अपना विज्ञापन आईडी ढूंढना

आपका विज्ञापन आईडी वह नंबर है जिससे आपके Google Ads खाते में मौजूद हर विज्ञापन की पहचान की जा सकती है.

विज्ञापन आईडी देखने का तरीका

  1. अपने Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद पेज मेन्यू में, विज्ञापन और एसेट पर क्लिक करें. इसके बाद, विज्ञापन पर क्लिक करें.
  3. आपको आंकड़ों की टेबल के “विज्ञापन आईडी” कॉलम में, विज्ञापन आईडी दिखेगा.

अगर आपको टेबल में “विज्ञापन आईडी” कॉलम नहीं दिखता, तो आपको नीचे दिए गए निर्देशों की मदद से टेबल में कॉलम जोड़ना होगा:

 

"विज्ञापन आईडी" कॉलम जोड़ने का तरीका

  1. आंकड़ों की टेबल के ऊपर मौजूद, कॉलम आइकॉन Google Ads कॉलम आइकॉन की इमेज पर क्लिक करें.
  2. ड्रॉप-डाउन मेन्यू से कॉलम बदलें चुनें.
  3. एट्रिब्यूट पर क्लिक करें.
  4.  "विज्ञापन आईडी" के बगल में मौजूद बॉक्स पर सही का निशान लगाएं.
  5. लागू करें पर क्लिक करें.

अब आपको टेबल में "विज्ञापन आईडी" कॉलम दिखेगा.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
18009129334400529935
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false