कॉल दिलाने वाले विज्ञापनों और कॉल एसेट के ऐक्सेस पर पाबंदी के बारे में जानकारी

अगर आप कॉल दिलाने वाले विज्ञापन दिखा रहे हैं या Google Ads खाते से जुड़े कॉल एसेट का इस्तेमाल करते हैं, तो हो सकता है कि आप देखें कि कुछ मामलों में आपको कोई भी इंप्रेशन नहीं मिला है. अन्य मामलों में, आपको मिलने वाले इंप्रेशन की संख्या में कमी दिख सकती है. इसकी वजह हमारी तरफ़ से हाल ही में किए गए बदलाव हो सकते हैं, जो इस बात पर असर डालते हैं कि ये विज्ञापन और एसेट कब दिख सकते हैं. यहां कुछ उदाहरण दिए गए हैं जिनकी मदद से आप जान सकते हैं कि आपको ऐक्सेस की पाबंदियां कब दिख सकती हैं:

  • संवेदनशील वर्टिकल में चल रहे कॉल दिलाने वाले विज्ञापन या कॉल एसेट (उदाहरण के लिए, दूर से मिलने वाली तकनीकी सहायता)
  • अगर कॉल एसेट या कॉल दिलाने वाले विज्ञापन, किसी ऐसे खास तरह के कीवर्ड को टारगेट करते हैं जिनका बहुत ज़्यादा गलत इस्तेमाल हो सकता है. उदाहरण के लिए, "मेडीकेयर सहायता नंबर"

ध्यान रखें:

  • इन पाबंदियों का लागू होना इस बात पर निर्भर करता है कि Google के साथ पेमेंट का आपका पिछला रिकॉर्ड कैसा है. इसका मकसद, उपयोगकर्ताओं को सुरक्षित और बढ़िया अनुभव देना है.
  • बिड बढ़ाने से, ऐसे कॉल एसेट या कॉल दिलाने वाले विज्ञापनों की परफ़ॉर्मेंस में सुधार नहीं होगा जिन पर इन पाबंदियों का असर पड़ा है.
  • अगर आपको कॉल दिलाने वाले विज्ञापनों के इंप्रेशन पर असर दिखता है, तो इसके बजाय अपने कॉल एसेट इस्तेमाल करके देखें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Google Ads की मदद से अपने मार्केटिंग लक्ष्यों को पूरा करना

Google Ads, ऐसे टूल मुहैया करता है जिनसे आपको ऑनलाइन मार्केटिंग का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा लेने में मदद मिलती है. सफलता की कहानियां पढ़ें और जानें कि अपने लक्ष्यों के लिए सही कैंपेन का इस्तेमाल करके, लोग कितने कामयाब हुए हैं.

शुरू करें

या शुरू करने के लिए 1-855-500-2754 पर कॉल करें

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12049225236650074906
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false