अपने कैंपेन के लिए कॉल रिपोर्टिंग को मैनेज करें

कॉल रिपोर्टिंग के सभी पहलू एक ही खाते के लेवल पर मैनेज किए जा सकते हैं. इनमें कॉल एसेट, लोकेशन एसेट, और सिर्फ़ कॉल पाने के लिए चलाए जाने वाले कैंपेन भी शामिल हैं.

सभी कैंपेन के लिए कॉल रिपोर्टिंग चालू करने का तरीका

ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.
  1. अपने Google Ads खाते में, एडमिन आइकॉन Admin Icon पर क्लिक करें.
  2. खाता सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. "कॉल रिपोर्टिंग" में चालू करें चुनें.

कॉल रिपोर्टिंग की सुविधा अब आपके खाते में मौजूद, सिर्फ़ कॉल दिलाने वाले सभी विज्ञापनों, कॉल एसेट, और लोकेशन एसेट के लिए उपलब्ध है.

कैंपेन के लिए कॉल रिपोर्टिंग बंद करने का तरीका दिखाता ऐनिमेटेड GIF.

सभी कैंपेन के लिए कॉल रिपोर्टिंग बंद करने का तरीका

  1. अपने Google Ads खाते में, एडमिन आइकॉन Admin Icon पर क्लिक करें.
  2. खाता सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. "कॉल रिपोर्टिंग" में बंद करें चुनें.

अब आपके खाते में सिर्फ़ कॉल दिलाने वाले सभी विज्ञापनों, कॉल एसेट, और लोकेशन एसेट के लिए, कॉल रिपोर्टिंग की सुविधा बंद है.


इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9407157590194492713
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false