अपने कैंपेन के लिए कॉल रिपोर्टिंग को मैनेज करें

कॉल रिपोर्टिंग के सभी पहलू एक ही खाते के लेवल पर मैनेज किए जा सकते हैं. इनमें कॉल एसेट, लोकेशन एसेट, और सिर्फ़ कॉल पाने के लिए चलाए जाने वाले कैंपेन भी शामिल हैं.

सभी कैंपेन के लिए कॉल रिपोर्टिंग चालू करने का तरीका

  1. अपने Google Ads खाते में, एडमिन आइकॉन एडमिन आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. खाता सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. "कॉल रिपोर्टिंग" में चालू करें चुनें.

कॉल रिपोर्टिंग की सुविधा अब आपके खाते में मौजूद, सिर्फ़ कॉल दिलाने वाले सभी विज्ञापनों, कॉल एसेट, और लोकेशन एसेट के लिए उपलब्ध है.

कैंपेन के लिए कॉल रिपोर्टिंग बंद करने का तरीका दिखाता ऐनिमेटेड GIF.

सभी कैंपेन के लिए कॉल रिपोर्टिंग बंद करने का तरीका

  1. अपने Google Ads खाते में, एडमिन आइकॉन एडमिन आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. खाता सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. "कॉल रिपोर्टिंग" में बंद करें चुनें.

अब आपके खाते में सिर्फ़ कॉल दिलाने वाले सभी विज्ञापनों, कॉल एसेट, और लोकेशन एसेट के लिए, कॉल रिपोर्टिंग की सुविधा बंद है.


इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
18249523483733380252
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false