कॉल रिपोर्टिंग के सभी पहलू एक ही खाते के लेवल पर मैनेज किए जा सकते हैं. इनमें कॉल एसेट, लोकेशन एसेट, और सिर्फ़ कॉल पाने के लिए चलाए जाने वाले कैंपेन भी शामिल हैं.
सभी कैंपेन के लिए कॉल रिपोर्टिंग चालू करने का तरीका
- अपने Google Ads खाते में, एडमिन आइकॉन पर क्लिक करें.
- खाता सेटिंग पर क्लिक करें.
- "कॉल रिपोर्टिंग" में चालू करें चुनें.
कॉल रिपोर्टिंग की सुविधा अब आपके खाते में मौजूद, सिर्फ़ कॉल दिलाने वाले सभी विज्ञापनों, कॉल एसेट, और लोकेशन एसेट के लिए उपलब्ध है.
सभी कैंपेन के लिए कॉल रिपोर्टिंग बंद करने का तरीका
- अपने Google Ads खाते में, एडमिन आइकॉन पर क्लिक करें.
- खाता सेटिंग पर क्लिक करें.
- "कॉल रिपोर्टिंग" में बंद करें चुनें.
अब आपके खाते में सिर्फ़ कॉल दिलाने वाले सभी विज्ञापनों, कॉल एसेट, और लोकेशन एसेट के लिए, कॉल रिपोर्टिंग की सुविधा बंद है.