मिले-जुले सेगमेंट के बारे में जानकारी

मिले-जुले सेगमेंट, टारगेटिंग (विज्ञापन के लिए सही दर्शक चुनना) का एक असरदार विकल्प है. इससे आप अलग-अलग सेगमेंट की विशेषताओं, जैसे कि उम्र, लिंग, आय, शिक्षा वगैरह और अफ़िनिटी ऑडियंस (एक जैसी पसंद वाले दर्शक) को एक साथ मिलाकर, "पर्सोना" बना सकते हैं. ये पर्सोना, आपके सही सेगमेंट के सेक्शन को दिखाते हैं.

आप ऐसे अलग-अलग तरह के उपयोगकर्ताओं के लिए जितने चाहें उतने पर्सोना बना सकते हैं जो आपके प्रॉडक्ट, सेवाएं या वेबसाइट इस्तेमाल कर सकते हैं. आप अपने उपयोगकर्ताओं के लिए बैकग्राउंड, ज़रूरतों, और लक्ष्यों के आधार पर पर्सोना बनाकर, सही समय पर सही दर्शकों को टारगेट कर सकते हैं.

मिले-जुले सेगमेंट की मदद से, आप विज्ञापन देने वाले ज़्यादातर लोगों को अलग-अलग सेगमेंट में बांट सकते हैं. उदाहरण के लिए, मान लें कि आप आउटडोर गतिविधियों में दिलचस्पी रखने वाले लोगों (अफ़िनिटी ऑडियंस सेगमेंट) या कार खरीदने वाले लोगों (इन-मार्केट सेगमेंट) को टारगेट कर रहे हैं. मिले-जुले सेगमेंट की मदद से, अब आप इन-मार्केट सेगमेंट से अफ़िनिटी ऑडियंस सेगमेंट को अलग कर सकते हैं. साथ ही, कार खरीदने का मन बनाने वाले बाहरी लोगों को अपनी एसयूवी का विज्ञापन टारगेट कर सकते हैं. मिले-जुले सेगमेंट के बिना, आप अपना विज्ञापन ऐसे लोगों को भी दिखा सकते हैं जो आउटडोर गतिविधियों में दिलचस्पी रखते हैं और कार नहीं खरीदना चाहते या जो कार खरीदना चाहते हैं लेकिन आउटडोर गतिविधियों में दिलचस्पी नहीं रखते.

आप मिले-जुले सेगमेंट के साथ किसी भी मानदंड को जोड़ सकते हैं. उदाहरण के लिए, घर के मालिकाना हक से जुड़ी ज़्यादा जानकारी वाली डेमोग्राफ़ी, ज़िंदगी के खास पड़ाव, और आपके डेटा सेगमेंट.

मिले-जुले सेगमेंट की रिपोर्ट

ऑडियंस सेगमेंट रिपोर्ट से आपको पता चलता है कि किसी खास सेगमेंट ने कैंपेन के हिस्से के रूप में कैसा परफ़ॉर्म किया है. मिले-जुले सेगमेंट की रिपोर्टिंग में उस मिले-जुले सेगमेंट के इंप्रेशन और व्यू भी शामिल होते हैं, ताकि आप उसकी परफ़ॉर्मेंस का आकलन कर सकें.

मिला-जुला सेगमेंट रिपोर्ट देखना

ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.
  1. Google Ads खाते में, टूल आइकॉन Tools Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, शेयर की गई लाइब्रेरी ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. ऑडियंस मैनेजर पर क्लिक करें.
  4. सबसे ऊपर मौजूद बार में, मिले-जुले सेगमेंट चुनें.
  5. लागू करें पर क्लिक करें.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15815493242260403822
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false