विज्ञापन का ब्रैंड पर असर का मेज़रमेंट सेट अप करना

'ब्रैंड पर असर' टूल, सभी Google Ads खातों के लिए उपलब्ध नहीं है. 'ब्रैंड पर असर' टूल इस्तेमाल करने के लिए, अपने Google खाता प्रतिनिधि से संपर्क करें. अगर आपका कोई Google खाता प्रतिनिधि नहीं है, तो आप अपने खाते में 'ब्रैंड पर असर' टूल इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.

विज्ञापन का ब्रैंड पर असर मेट्रिक से, यह तय होता है कि आपके विज्ञापन, प्रॉडक्ट या ब्रैंड के बारे में लोगों की सोच पर किस तरह असर डालते हैं. आप इन मेज़रमेंट का इस्तेमाल करके अपने कैंपेन में ज़रूरत के मुताबिक बदलाव कर सकते हैं. साथ ही, कैंपेन को बेहतर बना सकते हैं, ताकि आप अपनी पसंद के मुताबिक मार्केटिंग के मकसद को पूरा कर सकें.

इस लेख में, आप विज्ञापन का ब्रैंड पर असर का मेज़रमेंट सेट अप करने, ब्रैंड पर असर के सर्वे में अपना प्रॉडक्ट या ब्रैंड तय करने, और विज्ञापन का ब्रैंड पर असर का मेज़रमेंट डेटा देखने का तरीका जानेंगे.

शुरू करने से पहले

विज्ञापन का ब्रैंड पर असर सेट अप करने से पहले, स्किप किया जा सकने वाला इन-स्ट्रीम, न स्किप किया जा सकने वाला इन-स्ट्रीम या बंपर कैंपेन बनाएं. विज्ञापन का ब्रैंड पर असर की शर्तों के बारे में ज़्यादा जानें

ब्रैंड पर असर के लिए बजट तय करना

मंज़ूरी दिए गए वीडियो कैंपेन से मिले लिफ़्ट का पता लगाने के लिए, आपको "प्रॉडक्ट" या "ब्रैंड" लेवल पर कम से कम बजट की ज़रूरतों को पूरा करना होगा. प्रॉडक्ट या ब्रैंड को मेज़र करने वाले सभी चालू कैंपेन के कुल बजट को कम से कम बजट की ज़रूरी शर्तों को पूरा करना होगा:

10 दिनों के लिए ज़रूरी बजट 
मापे गए सवालों की संख्या देश A देश B देश C
एक सवाल 5,000 डॉलर 10,000 डॉलर 15,000 डॉलर
दो सवाल 10,000 डॉलर 20,000 डॉलर 30,000 डॉलर
तीन सवाल 20,000 डॉलर 60,000 डॉलर 60,000 डॉलर

ध्यान दें: ज़रूरी बजट को डॉलर में दिखाया गया है. बजट की ज़रूरी रकम, आपके खाते में इस्तेमाल होने वाली मुद्रा और एक्सचेंज रेट के हिसाब से होगी.

हर देश के मुताबिक ज़रूरी बजट

ब्रैंड पर असर की स्टडी के लिए ज़रूरी कम से कम बज़ट, हर देश के आधार पर अलग-अलग होगा. ऊपर दी गई "Brand Lift के बजट" टेबल के "देश" वाले कॉलम में, यह जानकारी दी गई है कि हर देश को मापने के लिए कम से कम कितना बजट होना चाहिए. "Brand Lift के बजट" टेबल में "देश A", "देश B" और "देश C" में शामिल देशों को देखने के लिए, नीचे दिए गए देशों के सेक्शन पर क्लिक करें.

हो सकता है कि इस सूची में शामिल कुछ देशों में YouTube से कमाई करने की अनुमति न हो. हालांकि, वीडियो कैंपेन उन देशों में दिख सकते हैं जहां YouTube से कमाई करने की सुविधा नहीं है, फिर भी इस बात की गारंटी नहीं है कि कैंपेन दिखेंगे. अगर आपका कैंपेन नहीं दिखाई देता (या वह ब्रैंड पर असर की स्टडी के लिए ज़रूरी कम से कम बजट की शर्त को पूरा नहीं करता) है और आपने कैंपेन को ब्रैंड पर असर की स्टडी में शामिल कर लिया है, तो हो सकता है कि आपकी ब्रैंड पर असर की स्टडी से कोई नतीजा न निकले.

देश A

  • अफ़गानिस्तान
  • अल्बानिया
  • अल्ज़ीरिया
  • अमेरिकी समोआ
  • अंडोरा
  • अंगोला
  • एंटीगुआ और बारबुडा
  • अर्जेंटीना
  • आर्मेनिया
  • अज़रबैजान
  • बहामाज़
  • बहरीन
  • बांग्लादेश
  • बारबाडोस
  • बेलारूस
  • बेलीज़
  • बेनिन
  • बरमूडा
  • भूटान
  • बोलिविया
  • बोस्निया और हर्जेगोविना
  • बोत्सवाना
  • ब्राज़ील
  • ब्रुनेई
  • बुल्गारिया
  • बुर्किना फ़ासो
  • बुरूंडी
  • कंबोडिया
  • कैमरून
  • केप वर्ड
  • केमैन आइलैंड्स
  • मध्य अफ़्रीकी गणराज्य
  • चाड
  • चिली
  • चीन
  • कोलंबिया
  • कोमोरोस
  • कुक द्वीप समूह
  • कोस्टा रिका
  • आइवरी कोस्ट
  • साइप्रस
  • चेक गणराज्य
  • कॉन्गो गणराज्य
  • डोमिनिका
  • डोमिनिक गणराज्य
  • इक्वाडोर
  • मिस्र
  • अल सैल्वाडोर
  • इक्वेटोरियल गिनी
  • इरिट्रिया
  • एस्टोनिया
  • इथियोपिया
  • फ़ॉकलैंड द्वीप समूह
  • माइक्रोनेशिया संघीय राज्य
  • फ़िजी
  • गैबॉन
  • जॉर्जिया
  • घाना
  • जिब्राल्टर
  • ग्रीनलैंड
  • ग्रेनाडा
  • गुआडलूप
  • ग्वाम
  • ग्वाटेमाला
  • गिनी
  • गिनी-बिसाऊ
  • गर्नसी
  • गुयाना
  • हैती
  • होंडुरस
  • हॉन्ग कॉन्ग
  • हंगरी
  • आइसलैंड
  • भारत
  • इंडोनेशिया
  • इराक
  • आइल ऑफ़ मैन
  • जमैका
  • जर्सी
  • जॉर्डन
  • कज़ाकिस्तान
  • केन्या
  • Kiribati
  • कोसोवो
  • कुवैत
  • किर्गिस्तान
  • लाओस
  • लातविया
  • लेबनान
  • लेसोथो
  • लाइबेरिया
  • लीबिया
  • लिएटेंस्टीन
  • लिथुआनिया
  • लक्ज़मबर्ग
  • मकाओ
  • मैडागास्कर
  • मलावी
  • मलेशिया
  • मालदीव
  • माली
  • माल्टा
  • मार्शल द्वीप समूह
  • मॉरिटेनिया
  • मॉरीशस
  • मेक्सिको
  • माइक्रोनेशिया
  • मोल्डोवा
  • मोनाको
  • मंगोलिया
  • मॉन्टेनेग्रो
  • मोरक्को
  • मोज़ाम्बीक
  • म्यांमार
  • नामीबिया
  • नौरू
  • नेपाल
  • नीदरलैंड्स
  • न्यू कैलेडोनिया
  • निकारागुआ
  • नाइजर
  • नाइजीरिया
  • नियू
  • उत्तरी मैसेडोनिया
  • उत्तरी मारियाना द्वीप समूह
  • ओमान
  • पाकिस्तान
  • पलाऊ
  • फ़िलिस्तीन
  • पनामा
  • पैराग्वे
  • पापुआ न्यू गिनी
  • पेरू
  • फ़िलिपींस
  • पोलैंड
  • पुर्तगाल
  • प्योर्टो रीको
  • रोमानिया
  • रूस
  • रवांडा
  • सेंट किट्स और नेविस
  • सैन मरिनो
  • सओ टोम और प्रिन्सिपे
  • सऊदी अरब
  • समोआ
  • सेनेगल
  • सर्बिया
  • सेशेल
  • सिएरा लियॉन
  • सिंगापुर
  • स्लोवाकिया
  • स्लोवेनिया
  • सोमालिया
  • सोलोमन द्वीप समूह
  • दक्षिण अफ़्रीका
  • श्रीलंका
  • स्वाज़ीलैंड
  • तजिकिस्तान
  • तंज़ानिया
  • थाइलैंड
  • पूर्वी तिमोर
  • Togo
  • टोकेलौ
  • टोंगा
  • त्रिनिदाद और टोबैगो
  • तुर्की
  • ट्यूनीशिया
  • तुर्कमेनिस्तान
  • टूवलू
  • यूक्रेन
  • संयुक्त अरब अमीरात
  • युगांडा
  • उरुग्वे
  • उज़्बेकिस्तान
  • वानूआटू
  • वेटिकन सिटी राज्य
  • वियतनाम
  • वॉलिस और फ़्यूचूना
  • यमन
  • ज़ाम्बिया
  • ज़िम्बाब्वे

देश B

  • ऑस्ट्रिया
  • बेल्जियम
  • क्रोएशिया
  • जिबूटी
  • फ़िनलैंड
  • फ़्रांस
  • फ़्रेंच पॉलिनेशिया
  • जर्मनी
  • ग्रीस
  • आयरलैंड
  • इज़राइल
  • मार्टीनीक
  • न्यूज़ीलैंड
  • नॉर्वे
  • सिएरा लियॉन
  • स्पेन
  • स्वीडन
  • ताइवान
  • यूनाइटेड किंगडम
  • संयुक्त राज्य अमेरिका
  • अमेरिका वर्जिन द्वीप समूह

देश C

  • ऑस्ट्रेलिया
  • कनाडा
  • डेनमार्क
  • इटली
  • जापान
  • कतर
  • दक्षिण कोरिया
  • स्विट्ज़रलैंड

ब्रैंड पर असर की ज़रूरी शर्तें

  • ज़रूरी शर्तों का आकलन, कैंपेन के कम से कम कुल बजट के आधार पर 10 दिनों की अवधि में किया जाता है.
  • विज्ञापन का ब्रैंड पर असर का इस्तेमाल करते समय, आप यह जान पाएंगे कि चुने गए मौजूदा कैंपेन, पेज के दाईं ओर मौजूद "मेज़रमेंट की ज़रूरी शर्तें" बॉक्स का इस्तेमाल करके, बजट के मुताबिक मेज़र किए जाएंगे या नहीं.
  • ध्यान दें कि प्रॉडक्ट या ब्रैंड पेज पर, आपको एक "स्थिति" कॉलम दिखेगा जो मेज़रमेंट की मौजूदा शर्तें दिखाता है. यह स्थिति सिर्फ़ मौजूदा ज़रूरी शर्तों को दिखाती है. स्थिति में कई घंटों की देरी हो सकती है.

ब्रैंड पर असर के सर्वे से जुड़े सवाल

  • प्रॉडक्ट या ब्रैंड चुनने के बाद, आप सर्वे के उन सवालों को तय करेंगे जिन्हें लोग YouTube पर देखते हैं. सवालों को पसंद के मुताबिक बनाने के लिए, आप "प्रॉडक्ट या ब्रैंड किस तरह का है" और "उम्मीद के मुताबिक आखिरी कार्रवाई" ड्रॉप-डाउन मेन्यू का इस्तेमाल कर सकते हैं.

    उदाहरण

    ऑटोमोबाइल का विज्ञापन देने वाला उन लोगों की संख्या जानना चाहता है जो विज्ञापन देखने के बाद वाहन खरीदना चाहते हैं. जब वे Google Ads में ब्रैंड पर असर का सर्वे बनाते हैं, तो विज्ञापन देने वाले, प्रॉडक्ट या ब्रैंड टाइप के तौर पर "ऑटोमोबाइल - प्रॉडक्ट" और उम्मीद के मुताबिक कार्रवाई के तौर पर "खरीदें" चुनते हैं जिसे वे लोगों से करवाना चाहते हैं. प्रॉडक्ट या ब्रैंड टाइप और सर्वे के लिए उम्मीद के मुताबिक कार्रवाई तय करके, सर्वे का यह सवाल खास तौर पर विज्ञापन के लिए बनाया गया है: "अगली बार जब आपको वाहन खरीदना हो, तो इनमें से किसे चुनना पसंद करेंगे?"

  • पक्का करें कि आपके सर्वे के जवाबों के लिए वर्तनी सही हो. गलत वर्तनी की वजह से Google आपके सर्वे को अस्वीकार कर सकता है.

निर्देश

ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.

अपना प्रॉडक्ट या ब्रैंड बनाना और तय करना

  1. अपने Google Ads खाते में, लक्ष्य आइकॉन Goals Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, मेज़रमेंट ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. विज्ञापन के असर का मेज़रमेंट पर क्लिक करें.
  4. प्लस बटन पर क्लिक करें.
  5. उस प्रॉडक्ट या ब्रैंड का नाम डालें जिसका प्रचार आप कैंपेन में कर रहे हैं. ध्यान दें: आप जिस प्रॉडक्ट या ब्रैंड का इस्तेमाल करते हैं वह खास होना चाहिए (उदाहरण के लिए, "Pixel" की जगह "Google Pixel 4") और सर्वे में दिए गए पसंदीदा जवाब से मेल खाना चाहिए. अगर आप एक ही प्रॉडक्ट या ब्रैंड के लिए कई ब्रैंड पर असर के सर्वे चलाने का प्लान बना रहे हैं, तो हर सर्वे के लिए अलग पहचानकर्ता जोड़ें, ताकि आप प्रॉडक्ट या ब्रैंड के बारे में अलग से बता सकें. उदाहरण के लिए, "प्रॉडक्ट - सर्वे 1," "प्रॉडक्ट - सर्वे 2," वगैरह.
  6. "सर्वे की भाषा" के आगे मौजूद ड्रॉप-डाउन मेन्यू पर क्लिक करें और सर्वे से जुड़े सवाल की भाषा चुनें. उदाहरण के लिए, अंग्रेज़ी. सर्वे से जुड़े सवाल की भाषा, आपके कैंपेन से जुड़े वीडियो विज्ञापन की भाषा से मिलती-जुलती होनी चाहिए. अगर आपके पास कई भाषाओं में वीडियो विज्ञापन हैं, तो हो सकता है कि आप हर एक भाषा के लिए कई प्रॉडक्ट या ब्रैंड बनाना और उन्हें उन वीडियो विज्ञापनों के साथ जोड़ना चाहें.
  7. "सर्वे के सवाल" में, किस तरह के सवाल दिखाई देंगे. यह तय करने के लिए ड्रॉप-डाउन मेन्यू पर तब क्लिक करें, जब लोग आपका विज्ञापन देखते हैं.
    • प्रॉडक्ट या ब्रैंड किस तरह का है: कोई खास प्रॉडक्ट या ब्रैंड किस तरह का है, चुनें. उदाहरण के लिए, वाहन संबंधित - प्रॉडक्ट.
    • उम्मीद के मुताबिक आखिरी कार्रवाई: कोई खास कार्रवाई चुनें जिसे आप चाहते हैं कि उपयोगकर्ता आपके प्रॉडक्ट या ब्रैंड के लिए इस्तेमाल करें. उदाहरण के लिए, खरीदें.
  8. वे मेट्रिक चुनें जिन्हें आप सर्वे में मेज़र चाहते हैं. आप ज़्यादा से ज़्यादा तीन मेट्रिक चुन सकते हैं.
    • विज्ञापन याद रखना
    • जागरूकता
    • विचार
    • ब्रैंड या प्रॉडक्ट को पसंद करना
    • खरीदने की इच्छा
  9. "सर्वे के जवाब" में, अपने प्रॉडक्ट या ब्रैंड का नाम और ज़्यादा से ज़्यादा तीन प्रतिस्पर्धी प्रॉडक्ट या ब्रैंड के नाम डालें. सर्वे में आपके प्रॉडक्ट या ब्रैंड का नाम पसंदीदा जवाब होना चाहिए.
  10. प्रॉडक्ट या ब्रैंड का प्रचार करने वाले सभी वीडियो कैंपेन चुनें. ध्यान दें: विज्ञापन का ब्रैंड पर असर का मेज़रमेंट, कैंपेन को सिर्फ़ प्रॉडक्ट या ब्रैंड से जोड़ने में मदद करती है. आप ज़रूरत के हिसाब से प्रॉडक्ट या ब्रैंड में ज़्यादा से ज़्यादा कैंपेन जोड़ सकते हैं.
  11. झलक विंडो में सर्वे से जुड़े सवालों की समीक्षा करें, फिर सेव करें पर क्लिक करें.

सर्वे से जुड़े सवाल की सेटिंग चुनकर, आप जान पाएंगे कि क्या पूरा सर्वे, विज्ञापन से ब्रैंड पर असर के मेज़रमेंट के लिए सही है. साथ ही, यह पेज के दाईं ओर "मेज़रमेंट की ज़रूरी शर्तें" बॉक्स में कम से कम बजट की ज़रूरतों को पूरा करता है. अगर आपके कैंपेन के शुरू होने की तारीख आने वाले समय में है या आपका कैंपेन इस समय रोका गया है, तो कैंपेन से जुड़ा बजट कम से कम बजट की ज़रूरतों की गिनती तब तक नहीं करेगा, जब तक कि आगे की तारीख नहीं आ जाती या कैंपेन फिर से शुरू नहीं हो जाता. किस बिंदु पर स्थिति "मंज़ूरी दी गई" पर वापस आ जाएगी.

ब्रैंड पर असर के सर्वे को मंज़ूरी मिलने में 48 घंटे तक लग सकते हैं. अगर जवाब में क्वालिटी से जुड़ी समस्याएं हैं, उदाहरण के लिए, किसी सवाल की वर्तनी गलत है या जवाब Google की विज्ञापन नीतियों का उल्लंघन करते हैं, तो आपका ब्रैंड पर असर का सर्वे अस्वीकार किया जा सकता है. अनुमति मिलने पर, आपका कैंपेन जैसे ही चलना शुरू होगा वैसे ही आपके ब्रैंड पर असर का सर्वे अपने-आप चलने लगेगा.

विज्ञापन का ब्रैंड पर असर के मेज़रमेंट का डेटा देखें

विज्ञापन का ब्रैंड पर असर का डेटा, Google Ads की ज़्यादातर टेबल में उपलब्ध है, जिनमें "कैंपेन", "विज्ञापन समूह", "जनसांख्यिकी" (उम्र, लिंग, आय, शिक्षा वगैरह) वगैरह शामिल हैं. आप "विज्ञापन के असर का मेज़रमेंट" टेबल में "प्रॉडक्ट" या "ब्रैंड" लेवल पर भी नतीजे देख सकते हैं.

विज्ञापन का ब्रैंड पर असर के डेटा को देखने के लिए:

  1. कॉलम आइकॉन Google Ads कॉलम आइकॉन की इमेजपर क्लिक करें.
  2. कॉलम में बदलाव करें पर क्लिक करें.
  3. ब्रैंड पर असर चुनें, फिर लागू करें पर क्लिक करें.

ब्रैंड पर असर किस तरह का है, इसके हिसाब से अपने मेज़रमेंट डेटा को सेगमेंट करना

किसी खास मेट्रिक के मुताबिक अपने मेज़रमेंट डेटा को सेगमेंट करने के लिए (जैसे कि "विज्ञापन याद रखना", "जागरूकता", "विचार", "ब्रैंड या प्रॉडक्ट को पसंद करना", और "खरीदने की इच्छा"), सेगमेंट आइकॉन पर क्लिक करें. साथ ही, आपकी चुनी गई मेट्रिक के लिए मेज़रमेंट डेटा देखने के लिए ब्रैंड पर असर किस तरह का है चुनें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17406354222227064813
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false