एक साथ कई बदलाव करने के लिए बनी स्प्रेडशीट अपलोड करने पर, आपको गड़बड़ियां दिख सकती हैं. स्प्रेडशीट फ़ॉर्मैट करने के तरीके या स्प्रेडशीट के कॉन्टेंट की वजह से, ये गड़बड़ियां हो सकती हैं.
इस लेख में बताया गया है कि ऐसे बदलाव कैसे ढूंढें जिन्हें Google Ads लागू नहीं कर पाया. साथ ही, उन बदलावों से जुड़ी गड़बड़ी के मैसेज ढूंढने का तरीका भी बताया गया है. आपको गड़बड़ियों को ठीक करने के लिए समाधान भी दिखेंगे.
अपने अपलोड से जुड़ी गड़बड़ियों को देखने का तरीका
- Google Ads खाते में, टूल आइकॉन पर क्लिक करें
- सेक्शन मेन्यू में मौजूद बल्क ऐक्शन ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
- अपलोड पर क्लिक करें.
- टेबल में अपनी स्प्रेडशीट देखें. अगर स्प्रेडशीट अपलोड करते समय गड़बड़ियां हुई थीं, तो आपको "नतीजे" कॉलम में गड़बड़ियों की संख्या दिखेगी.
- "नतीजे" कॉलम में गड़बड़ियों के लिंक पर क्लिक करें. यह आपको उस पेज पर ले जाएगा जिसमें आपके फ़ाइल अपलोड के बारे में ज़्यादा जानकारी है.
- गड़बड़ियों की संख्या वाले टाइल पर क्लिक करें. इसके बाद, "स्थिति" कॉलम में हर गड़बड़ी की वजह देखें.
अपलोड से जुड़ी सामान्य गड़बड़ियों की सूची और उन्हें ठीक करने का तरीका जानने के लिए, नीचे दी गई टेबल देखें.
गड़बड़ी |
समाधान |
---|---|
कॉन्फ़्लिक्टिंग चेंज (परस्पर विरोधी बदलाव) मिले. |
पक्का करें कि कोई दूसरा व्यक्ति आपके खाते में बदलाव करने की कोशिश नहीं कर रहा हो. इसके बाद, फिर से कोशिश करें. |
आपकी फ़ाइल में मौजूद आइटम, संपादकीय दिशा-निर्देशों के मुताबिक नहीं हैं. |
पक्का करें कि आपकी फ़ाइल में मौजूद सभी आइटम, Google Ads के संपादकीय दिशा-निर्देश के मुताबिक हों. |
आपकी फ़ाइल में हेडर वाली लाइन नहीं है. |
अपलोड की गई फ़ाइल की पहली लाइन, हेडर के लिए इस्तेमाल की जानी चाहिए. ध्यान दें: Google Ads से फ़ाइल डाउनलोड करते समय, उसमें हेडर पहले से मौजूद होते हैं. |
कॉलम में गलत जानकारी है. |
कृपया पक्का करें कि आपने जो जानकारी डाली है वह ज़रूरी शर्तों के मुताबिक हो. |
इस लाइन में वैल्यू मौजूद नहीं है. |
कृपया पक्का करें कि सभी ज़रूरी कॉलम में वैल्यू डाली गई हो. |
आपके कीवर्ड में ऐसे वर्ण मौजूद हैं जिनकी अनुमति नहीं है. |
अपने कीवर्ड से सभी नॉन-स्टैंडर्ड वर्ण ( ! @ % , *) हटाएं. |
कोई एक आईडी मौजूद नहीं है. |
अगर कोई एलिमेंट जोड़ा जा रहा है, तो आईडी कॉलम से वैल्यू हटाएं. अगर किसी एलिमेंट में बदलाव किया जा रहा है, तो पक्का करें कि आईडी सही हो और इकाई हटाई नहीं गई हो. अगर विज्ञापन ग्रुप या कैंपेन में किसी तरह का एलिमेंट जोड़ा जा रहा है, तो कृपया पक्का करें कि कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप का आईडी मान्य हो. |
अपग्रेड किया गया यूआरएल और पिछला डेस्टिनेशन यूआरएल (विज्ञापन के लैंडिंग पेज का यूआरएल) अलग-अलग है. |
फ़ाइनल यूआरएल और ट्रैकिंग टेंप्लेट का डेस्टिनेशन यूआरएल एक ही होना चाहिए. अगर आपको उन्हें एक जैसा नहीं रखना है, तो अपने यूआरएल को कैसे बेहतर बनाएं लेख में बताया गया तरीका अपनाएं. |
फ़ाइनल यूआरएल और डेस्टिनेशन यूआरएल, दोनों इस्तेमाल नहीं किए जा सकते. | फ़ाइनल यूआरएल और डेस्टिनेशन यूआरएल, दोनों इस्तेमाल नहीं किए जा सकते (साइटलिंक के लिए /SitelinkURL). ध्यान दें: फ़ाइनल यूआरएल का सुझाव दिया जाता है |
डेटा सेट या फ़ीड अपडेट करने के लिए, आपको "कार्रवाई" कॉलम शामिल करना होगा. |
एक साथ कई बदलाव करने के लिए बनी स्प्रेडशीट अपलोड करके, साइटलिंक और दूसरे फ़ीड में बदलाव करने के लिए ‘कार्रवाई’ हेडर वाला एक कॉलम होना ज़रूरी है (“सेट करें”, “जोड़ें” या “हटाएं” वैल्यू हो सकती हैं). |