लिफ़्ट बढ़ाने के लिए बिडिंग के बारे में जानकारी

'लिफ़्ट बढ़ाएं' को 31 मार्च, 2022 को बंद कर दिया गया है.

लिफ़्ट बढ़ाएं' एक बिडिंग रणनीति है, जिसका इस्तेमाल YouTube में बिड ऑप्टिमाइज़ेशन के लिए किया जाता है. इसमें कैंपेन का ऑप्टिमाइज़ेशन, आपके ब्रैंड और प्रॉडक्ट में लोगों की दिलचस्पी बढ़ाने के लिए किया जाता है. Google के एआई का इस्तेमाल करके 'लिफ़्ट बढ़ाएं' रणनीति उन लोगों को आपका विज्ञापन दिखाने पर फ़ोकस करती है जो आपके ब्रैंड या प्रॉडक्ट की खरीदारी कर सकते हैं. लिफ़्ट बढ़ाने के लिए बिडिंग की रणनीति से, ब्रैंड पर विचार करने वाले लोगों की संख्या बढ़ती है. इस संख्या को खर्च किए गए हर डॉलर के हिसाब से मेज़र किया जा सकता है.

शुरू करने से पहले

अगर आपको 'लिफ़्ट बढ़ाने के लिए बिडिंग' की रणनीति का इस्तेमाल करना है, तो आपको 'विज्ञापन का ब्रैंड पर असर' सेट अप करना होगा. 'ब्रैंड पर असर' YouTube के सभी इन-स्ट्रीम फ़ॉर्मैट के लिए उपलब्ध है, लेकिन लिफ़्ट बढ़ाने के लिए बिडिंग की रणनीति सिर्फ़ इन-स्ट्रीम विज्ञापनों के लिए उपलब्ध है. वीडियो ऐक्शन कैंपेन के बारे में ज़्यादा जानें

यह कैसे काम करता है

मैक्सिमम लिफ़्ट बिडिंग, ब्रैंड या प्रॉडक्ट के बारे में आपकी दी हुई जानकारी का इस्तेमाल करके, ब्रैंड पर असर के सर्वे के लिए कॉन्टेंट जनरेट करती है. यह जानकारी देते समय, किसी खास प्रॉडक्ट या ब्रैंड पर ध्यान दें. उदाहरण के लिए, अगर आपका प्रॉडक्ट या ब्रैंड “Google Assistant” है, तो आप “Google” की जगह ब्रैंड का पूरा नाम लिखें. इस जानकारी की मदद से, विज्ञापन के ऑब्जेक्ट लेवल पर, 'ब्रैंड पर असर' से जुड़े मुख्य मेट्रिक की एग्रीगेटेड रिपोर्टिंग देखी जा सकेगी. आपकी दी हुई जानकारी सर्वे के सवालों को तैयार करने में मददगार होनी चाहिए.

इसके बाद, ये सर्वे आपके कैंपेन की टारगेटिंग से मैच करने वाले लोगों को दिखाए जाते हैं. इन सर्वे के नतीजों से अलग-अलग रिपोर्ट जनरेट होंगी. उदाहरण के लिए, कैंपेन और डेमोग्राफ़िक के हिसाब से रिपोर्ट. ब्रैंड पर असर के सर्वे के जवाबों के बारे में ज़्यादा जानें

लिफ़्ट बढ़ाने के लिए बिडिंग की रणनीति, सर्वे में मिले जवाब के डेटा का इस्तेमाल करके आपके कैंपेन की पहुंच बढ़ाती है. यह आपके कैंपेन उन लोगों तक पहुंचाती है जिनकी आपके ब्रैंड, प्रॉडक्ट या सेवा को खरीदने की संभावना ज़्यादा है. इसके बाद, यह उन लोगों को ढूंढने पर भी फ़ोकस करती है जो आपके प्रॉडक्ट, ब्रैंड या सेवा के बारे में सोच रहे हों. इससे आपकी बिड के हर डॉलर के हिसाब से ब्रैंड पर विचार करने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी होती है.

अगर आपने लिफ़्ट बढ़ाने के लिए बिडिंग की रणनीति का इस्तेमाल किया है, तो इस बात की संभावना है कि हर व्यू की लागत (सीपीवी)) बिड का इस्तेमाल करने वाले कैंपेन की तुलना में, आपका व्यू-थ्रू रेट (वीटीआर) कम हो जाएगा. इसकी वजह यह है कि लिफ़्ट बढ़ाएं बिडिंग की रणनीति, व्यू के लिए ऑप्टिमाइज़ करने के बजाय, लिफ़्ट को ऑप्टिमाइज़ करती है. रिसर्च से पता चला है कि भले ही किसी विज्ञापन को पूरा न देखा गया हो, फिर भी लिफ़्ट बढ़ सकती है. ऐसा खास तौर पर तब होता है, जब आपका विज्ञापन लंबा हो. 'एक्टिव व्यू' रिपोर्टिंग मेट्रिक और विज्ञापन देखे जाने के कुल समय का इस्तेमाल करके, विज्ञापन दिखने से जुड़े आंकड़ों को आसानी से समझा जा सकता है. साथ ही, यह भी पता लगाया जा सकता है कि लोग आपके विज्ञापन के साथ कितना समय बिता रहे हैं. इससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि आपके विज्ञापन को पूरा देखा जा रहा है या नहीं.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9508350281927910628
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false