Google पार्टनर बैज डाउनलोड करने का तरीका

Google Partners कार्यक्रम में उन कंपनियों को Google पार्टनर बैज और प्रीमियर पार्टनर बैज दिया जाता है जो पार्टनर का स्टेटस पाने की सभी ज़रूरी शर्तें पूरी करती हैं. इस लेख में, Google Partners बैज को डाउनलोड करने का तरीका बताया है. साथ ही, इसे इस्तेमाल करने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए हैं.

शुरू करने से पहले

अगर आपकी कंपनी, पार्टनर या प्रीमियर पार्टनर नहीं है, तो ज़रूरी शर्तों के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, पार्टनर या प्रीमियर पार्टनर बनने का तरीका लेख पढ़ें.

Google पार्टनर बैज के फ़ॉर्मैट के बारे में जानकारी

Google पार्टनर बैज दो फ़ॉर्मैट में मौजूद होता है: एक जिसे ऑनलाइन प्रॉपर्टी पर इस्तेमाल किया जा सकता है ("एचटीएमएल स्निपेट") और दूसरा, ऐसी एसेट जिसका इस्तेमाल दूसरे मार्केटिंग कॉन्टेंट पर किया जा सकता है.

Google पार्टनर बैज एसेट डाउनलोड करने का तरीका

Partners कार्यक्रम टैब पर जाएं.

  1. बैज स्टेटस कार्ड पर जाएं और जानकारी देखें पर क्लिक करें.
  2. पेज पर सबसे नीचे मौजूद, बैज एसेट को बड़ा करें.
  3. एचटीएमएल स्निपेट डाउनलोड करने के लिए, स्निपेट डाउनलोड करें पर क्लिक करें. मार्केटिंग कॉन्टेंट की एसेट डाउनलोड करने के लिए, फ़ाइल डाउनलोड करें पर क्लिक करें.
ध्यान दें: ज़रूरी शर्तों को पूरा करने के बाद, आपका बैज उपलब्ध होने में 24 से 48 घंटे लग सकते हैं.

एचटीएमएल स्निपेट, डिफ़ॉल्ट रूप से आपकी वेबसाइट(वेबसाइटों) पर दिए गए, कंपनी की जानकारी वाले कार्ड पर दिख सकता है. दूसरी वेबसाइटों पर बैज दिखाने के लिए, "Partners कार्यक्रम" टैब पर जाएं. “कंपनी की जानकारी” वाला कार्ड ढूंढें. इसके बाद, “जानकारी देखें” पर क्लिक करें और अन्य वेबसाइट के यूआरएल डालने के लिए, “बैज वाली वेबसाइट” विकल्प चुनें.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12943063932363229709
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false