Google पार्टनर बैज पाने के दिशा-निर्देश

पहचान और इनाम के तहत, पार्टनर और प्रीमियर पार्टनर के पास Google पार्टनर बैज और प्रीमियर पार्टनर बैज का ऐक्सेस है. जिन पार्टनर ने इन दोनों में से कोई भी एक बैज हासिल किया है वे इसे अपनी वेबसाइट, दूसरी ऑनलाइन प्रॉपर्टी, और मार्केटिंग कॉन्टेंट में जोड़ सकते हैं. इससे, वे यह दिखा सकते हैं कि Google ने उनकी कंपनी को Google पार्टनर या प्रीमियर पार्टनर का स्टेटस दिया है. इस लेख में, इन बैज को इस्तेमाल करने का तरीका बताया गया है.

शुरू करने से पहले

अगर आपकी कंपनी, पार्टनर या प्रीमियर पार्टनर नहीं है, तो ज़रूरी शर्तों के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, पार्टनर या प्रीमियर पार्टनर बनने का तरीका लेख पढ़ें.

दिशा-निर्देश

  • Google Partners को बैज के इस्तेमाल से जुड़े इन दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा. इन दिशा-निर्देशों का पालन न करना, Google Partners की सेवा की शर्तों का उल्लंघन माना जाएगा.
  • सिर्फ़ पार्टनर या प्रीमियर पार्टनर, Google पार्टनर बैज या प्रीमियर पार्टनर बैज दिखा सकते हैं.
  • Google पार्टनर बैज दो फ़ॉर्मैट में मौजूद होता है: एक जिसे ऑनलाइन प्रॉपर्टी पर इस्तेमाल किया जा सकता है ("एचटीएमएल स्निपेट") और दूसरा, प्रिंट किए गए कुछ मार्केटिंग कॉन्टेंट पर इस्तेमाल किया जा सकता है.

  • पार्टनर बैज या प्रीमियर पार्टनर बैज, इस तरह इस्तेमाल नहीं किया जा सकता जिससे Google के साथ आपका कोई रिश्ते या जुड़ाव लगे. बैज का किसी ऐसे तरीके से इस्तेमाल नहीं किया जा सकता जिससे यह लगे कि Google आपकी कंपनी को प्रायोजित करता है या आपके किसी भी प्रॉडक्ट, सेवा या दी की गई जानकारी का प्रचार करता है.
  • बैज का इस तरीके से भी इस्तेमाल नहीं किया जा सकता जिससे ऐसा लगे कि एडिटोरियल कॉन्टेंट को Google ने लिखा है या यह कॉन्टेंट Google या उसके किसी कर्मचारी का विचार या राय है.

Google पार्टनर या प्रीमियर Google पार्टनर बैज को इस्तेमाल करने के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, एजेंसियों के लिए Google Partners ब्रैंड प्लेबुक डाउनलोड करें

बैज कहां दिखाए जा सकते हैं

वेबसाइट

Google पार्टनर या प्रीमियर पार्टनर बैज को सिर्फ़ अपनी कंपनी की वेबसाइट या अपनी कंपनी की जानकारी वाले पेज पर दी गई दूसरी वेबसाइटों पर दिखाया जा सकता है. आपको बैज एचटीएमएल स्निपेट का इस्तेमाल करना होगा. सिर्फ़ मार्केटिंग बैज एसेट का इस्तेमाल करने से, बैज से जुड़े दिशा-निर्देशों का पालन नहीं होता. अपनी कंपनी की वेबसाइट या दूसरी वेबसाइट पर किसी भी तरीके से बैज की नकल नहीं की जा सकती.

किसी भी कानून या नियम या किसी भी तरह Google की संपादकीय नीतियों का उल्लंघन करने वाली किसी वेबसाइट पर, पार्टनर या प्रीमियर पार्टनर बैज नहीं दिखाया जा सकता.

उन वेबसाइटों या किसी अन्य कॉन्टेंट पर पार्टनर या प्रीमियर पार्टनर बैज नहीं दिखाया जा सकता जिन पर ये चीज़ें मौजूद हों:

  • सेक्शुअल कॉन्टेंट
  • जुए को बढ़ावा देना
  • ऐसे लोगों को तंबाकू या शराब बेचना जिनकी उम्र 21 साल से कम है

उन वेबसाइटों या किसी अन्य कॉन्टेंट पर पार्टनर या प्रीमियर पार्टनर बैज नहीं दिखाया जा सकता जो सर्च इंजन ऑप्टिमाइज़ेशन (एसईओ) सेवाओं का प्रचार करते समय यह नहीं बताता है कि इन एसईओ सेवाओं को Google से पुष्टि या सहमति नहीं मिली है.

मार्केटिंग कॉन्टेंट

आपको पार्टनर बैज या प्रीमियर पार्टनर बैज का इस्तेमाल, अपने मार्केटिंग कॉन्टेंट में यह दिखाने के लिए करना होगा कि आपने पार्टनर या प्रीमियर पार्टनर के तौर पर विशेषज्ञता हासिल की है. बैज को आपकी मार्केटिंग के कॉन्टेंट पर किसी भी तरह से नकल नहीं किया जा सकता.

Green checkmark, allowed

यहां मार्केटिंग कॉन्टेंट के कुछ ऐसे उदाहरण दिए गए हैं जिनमें बैज दिखाया जा सकता है:

  • ईमेल
  • क्लाइंट के लिए प्रज़ेंटेशन कॉन्टेंट
  • रेज़्यूमे
Green checkmark, allowed

अगर आपको पार्टनर या प्रीमियर पार्टनर बैज, ऑनलाइन कॉन्टेंट या ईमेल में दिखाना है, तो ये आपकी कंपनी के पार्टनर की कंपनी के सार्वजनिक प्रोफ़ाइल पेज से लिंक होने चाहिए.

बैज कैसे दिखाए जाएं

बैज इस तरह से दिखाए जाने चाहिए

Green checkmark, allowed अपने मार्केटिंग कॉन्टेंट में फ़िट होने के लिए, पार्टनर या प्रीमियर पार्टनर बैज का साइज़ बदला जा सकता है. हालांकि, ऐसा करने से, बैज के आसपेक्ट रेशियो या चौड़ाई-ऊंचाई के अनुपात और रंग पर असर नहीं पड़ना चाहिए.
Green checkmark, allowed किसी वेबपेज पर पार्टनर या प्रीमियर पार्टनर बैज का इस्तेमाल करते समय, अपने वेबपेज पर बैज के हर किनारे और बैज पर मौजूद दूसरे ग्राफ़िक या टेक्स्ट एलिमेंट के बीच, बैज की कम से कम आधी ऊंचाई के बराबर दूरी रखें. इस नियम की जानकारी Google Partners कार्यक्रम के बैज दिशा-निर्देश में दी गई है.
Green checkmark, allowed किसी सहायक कंपनी पर पार्टनर या प्रीमियर पार्टनर बैज का इस्तेमाल करने के लिए, उस पर आपकी कंपनी की ब्रैंडिंग होना ज़रूरी है.
पार्टनर या प्रीमियर पार्टनर बैज का कोई भी एलिमेंट को निकाला नहीं जा सकता, डिस्टॉर्ट नहीं किया जा सकता या उसे बदला नहीं जा सकता.
बैज का अनुवाद नहीं किया जा सकता या इसे स्थानीय भाषा में नहीं लिखा जा सकता.

अपने मार्केटिंग कॉन्टेंट और अपनी वेबसाइट पर पार्टनर या प्रीमियर पार्टनर बैज को, सबसे अहम एलिमेंट के तौर पर नहीं दिखाया जा सकता, जिससे यह आपकी कंपनी के नाम या लोगो से बड़ा या ज़्यादा ज़रूरी लगे.

किसी भी Google पेज को फ़्रेम या कॉपी (मिररिंग) नहीं किया जा सकता. इसमें वह पेज भी शामिल है जो Google लोगो या Google के खोज बॉक्स पर क्लिक करने के बाद दिखता है.

सामान्य दिशा-निर्देश

अपनी कंपनी के लोगो या ऐप्लिकेशन/प्रॉडक्ट आइकॉन में पार्टनर या प्रीमियर पार्टनर बैज या बैज के एलिमेंट शामिल नहीं किए जा सकते.
किसी भी प्रॉडक्ट या प्रमोशन वाले आइटम पर, पार्टनर या प्रीमियर पार्टनर बैज इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.
पार्टनर या प्रीमियर पार्टनर बैज को इस तरह नहीं दिखाया जा सकता जो Google की राय में गुमराह करने वाला, मानहानि वाला, उल्लंघन करने वाला, अपमान करने वाला, बदनामी करने वाला, अश्लील या किसी दूसरी वजह से Google के लिए आपत्तिजनक हो.
इनवॉइस या कारोबार के इसी तरह के दस्तावेज़ों पर पार्टनर या प्रीमियर पार्टनर बैज नहीं दिखाया जा सकता.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3779181838244848578
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false