Google Ads में Google Partners के लिए साइन अप करना

Google Partners कार्यक्रम को उन विज्ञापन एजेंसियों और तीसरे पक्षों के लिए डिज़ाइन किया गया है जो दूसरे ब्रैंड या कारोबारों के लिए, Google Ads खाते मैनेज करते हैं. Google Partners कार्यक्रम के लिए साइन अप करने पर, आपको कई तरह के फ़ायदे मिलते हैं. इनमें शिक्षा और अहम जानकारी, ऐक्सेस और सहायता, और पहचान और इनाम शामिल हैं.

इस लेख में Google Partners के लिए साइन अप करने के तरीके बताए गए हैं.

निर्देश

  1. Google Partners वेबसाइट पर जाएं.
  2. Google Partners कार्यक्रम में शामिल हों पर क्लिक करें.
  3. अगर आपने पहले से अपने Google Ads खाते में साइन इन नहीं किया है, तो साइन इन करें.
    • ध्यान दें: Google Partners कार्यक्रम में साइन अप करने के लिए, आपको Google Ads मैनेजर खाते के एडमिन ऐक्सेस की ज़रूरत होगी. अगर आपके पास एडमिन ऐक्सेस नहीं है, तो आपको गड़बड़ी का मैसेज दिख सकता है.
  4. डिसक्लेमर और सेवा की शर्तें देखें. इसके बाद, स्वीकार करें और जारी रखें पर क्लिक करें.
  5. अपनी कंपनी का Google Ads मैनेजर खाता चुनें.
  6. ज़रूरी जानकारी भरें.
  7. सेव करें पर क्लिक करें.

इसके बाद, आपको Google Ads मैनेजर खाते के Google Partners सेक्शन पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा.

Google पार्टनर या प्रीमियर पार्टनर बैज जैसे ज़्यादा फ़ायदे पाने के लिए, आपको पार्टनर या प्रीमियर पार्टनर की ज़रूरी शर्तें पूरी करनी होंगी.

ज़रूरी शर्तें पूरी करने के बाद, आपको 24 से 48 घंटे के अंदर अपना बैज मिल जाएगा. क्लाइंट और इंडस्ट्री के सामने, खुद को Google Ads विशेषज्ञ के तौर पर दिखाने के लिए, वेबसाइट और मार्केटिंग के कॉन्टेंट पर इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.

ध्यान दें: आप अपने कार्यक्रम के सभी फ़ायदे पा सकें, यह पक्का करने के लिए "न्यूज़लेटर", "परफ़ॉर्मेंस रिपोर्टिंग", और "खास ऑफ़र" की सूचना वाली सेटिंग को "सभी पाएं" पर स्विच करना न भूलें.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11085830714360963860
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false