SHA256 का मतलब है सुरक्षित हैश एल्गोरिदम 256-बिट और इसका इस्तेमाल क्रिप्टोग्राफ़िक सुरक्षा के लिए किया जाता है.
क्रिप्टोग्राफ़िक हैश एल्गोरिदम से ऐसे यूनीक हैश मिलते हैं जिनमें बदलाव नहीं किया जा सकता. जितने अधिक संभावित हैश होंगे, दो मान की ओर से एक जैसा हैश बनाने की उतनी ही कम संभावना होगी.SHA-256 एल्गोरिदम: परिभाषा
क्या यह उपयोगी था?
हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?