ऐप्लिकेशन के लिए डायनामिक रीमार्केटिंग सेटअप गाइड

1. अपने ऐप के लिए फ़ीड एट्रिब्यूट जोड़ना

डाइनैमिक रीमार्केटिंग कैंपेन की मदद से, आपके सभी प्रॉडक्ट या सेवाओं का फ़ीड बनाया जा सकता है. इस फ़ीड में प्रॉडक्ट या सेवाओं के कई एट्रिब्यूट शामिल किए जा सकते हैं, जैसे कि यूनीक आईडी, इमेज, और कीमत. जब आपकी वेबसाइट या ऐप पर आने वाले लोगों को विज्ञापन दिखाए जाते हैं, तो उनकी तरफ़ से देखे गए आइटम की जानकारी आपके फ़ीड से ली जाती है. साथ ही, इन विज्ञापनों को दिखाने के लिए इस जानकारी का इस्तेमाल किया जाता है.

अलग-अलग तरह के कारोबार के लिए, फ़ीड अलग-अलग तरह के होते हैं. उदाहरण के लिए, कोई एयरलाइन “फ़्लाइट” फ़ीड बना सकती है. फिर उस एयरलाइन की वेबसाइट या ऐप पर जाने वाले लोगों को विज्ञापन में ऐसे फ़्लाइट की जानकारी वाले विज्ञापन दिख सकते हैं, जिन्हें उन्होंने खोज था, देखा था या बुक करने की शुरुआत की थी. फ़ीड के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, अपने रिस्पॉन्सिव विज्ञापनों (ज़रूरत के हिसाब से ढल जाने वाला विज्ञापन) के लिए फ़ीड बनाने का तरीका पढ़ें.

शुरुआत करना

फ़ीड अपलोड करना:

ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.

Google Ads खाता में, टूल आइकॉन Tools Icon पर क्लिक करें और कारोबार के डेटा पर क्लिक करें.

अगर आप खुदरा दुकानदार हैं, तो अपने फ़ीड को प्रॉडक्ट डेटा की खास बातें के मुताबिक फ़ॉर्मैट करें और उसे Google Merchant Center पर अपलोड करें.

उपयोगकर्ताओं को अपने ऐप के लैंडिंग पेज पर भेजने के लिए डीप लिंक का इस्तेमाल करें:

  1. (सुझाया गया) Android ऐप्लिकेशन के लिंक और iOS यूनिवर्सल लिंक: अपने ऐप्लिकेशन में बदलाव करें, ताकि यह Android और iOS डीप लिंक टाइप पर काम कर सके. इससे डिवाइस का OS तय कर सकेगा कि उपयोगकर्ताओं को मोबाइल वेब पेज पर भेजा जाए या ऐप डीप लिंक पर.
  2. कस्टम स्कीम: Android और iOS ऐप डीप लिंक देने के लिए, कुछ और फ़ीड एट्रिब्यूट जोड़ें (Android के लिए 1, iOS के लिए 2).

ध्यान दें: फ़िलहाल ब्राउज़र रीडायरेक्ट होने वाले लिंक काम नहीं करते. इन लिंक को ऐप्लिकेशन की डाइनैमिक रीमार्केटिंग के लिए चालू करने के लिए, हम आपको इन लिंक को ऐप्लिकेशन लिंक या यूनिवर्सल लिंक के रूप में चालू करने का सुझाव देते हैं, ताकि ब्राउज़र रीडायरेक्ट को रोका जा सके.

Android ऐप्लिकेशन के लिंक और iOS यूनिवर्सल लिंक: लिंक ट्रैकिंग लागू करने का तरीका

Android ऐप्लिकेशन के लिंक और iOS यूनिवर्सल लिंक, स्टैंडर्ड वेब यूआरएल (उदाहरण के लिए, https://example.com) की तरह नज़र आते हैं. हालांकि, उन्हें इस तरह कॉन्फ़िगर किया जाता है कि डिवाइस का ओएस तय कर सके कि कोई ब्राउज़र खोलना है या ऐप्लिकेशन. यह फ़ैसला इस बात पर निर्भर करता है कि उपयोगकर्ता ने सही ऐप्लिकेशन इंस्टॉल किया है या नहीं.

जब Android ऐप लिंक और iOS यूनिवर्सल लिंक का इस्तेमाल होता है, तो ट्रैकिंग टेम्प्लेट उसी तरह काम करेंगे जैसे वे किसी स्टैंडर्ड वेब यूआरएल के साथ करते हैं. आपको अपने फ़ीड में बदलाव करने की ज़रूरत नहीं होगी.

Android में कस्टम स्कीम

अन्य फ़ीड कॉलम (Android लैंडिंग स्क्रीन)

  • कारोबार का डेटा फ़ीड: अपने कारोबार के डेटा फ़ीड में “Android ऐप्लिकेशन के लिंक” को एक कॉलम के रूप में जोड़ें. ये कॉलम, कारोबार का डेटा >  सेटिंग > एट्रिब्यूट में जोड़े जाते हैं. इस नए एट्रिब्यूट (Android ऐप्लिकेशन का लिंक) का इस्तेमाल, उपयोगकर्ताओं को अपने Android ऐप्लिकेशन से डीप लिंक करने के लिए किया जा सकता है. Android ऐप्लिकेशन के लिंक को मैनेज करने के बारे में ज़्यादा जानें.
  • Google Merchant Center (GMC) फ़ीड: Google Merchant Center (GMC) फ़ीड में mobile_android_app_link को एट्रिब्यूट के रूप में जोड़ें.

ऐप्लिकेशन यूआरआई फ़ॉर्मैट

android-app://{package_id}/{scheme}/{host_path}

  • package_id: वह ऐप्लिकेशन आईडी जिसके बारे में Android के Play Store में बताया गया है.
  • स्कीम: इसका इस्तेमाल ऐप्लिकेशन में भेजने के लिए किया जाता है. यह कोई http या कस्टम स्कीम हो सकती है.
  • host_path: यह आपके ऐप्लिकेशन में मौजूद खास कॉन्टेंट की पहचान करता है.

Android ऐप्लिकेशन यूआरआई के उदाहरण

  • डीप लिंक: example://gizmos?1234
    • ऐप्लिकेशन यूआरआई: android-app://com.example.android/example/gizmos?1234
  • डीप लिंक: example://gizmos/1234
    • ऐप्लिकेशन यूआरआई: android-app://com.example.android/example/gizmos/1234
  • डीप लिंक: example://gizmos/toys/1234
    • ऐप्लिकेशन यूआरआई: android-app://com.example.android/example/gizmos/toys/1234

अगर आपका उदाहरण ऐप package_id “com.example.android” है और डीप लिंकिंग कर सकता है, तो "Android ऐप्लिकेशन लिंक" एट्रिब्यूट के लिए, ऐप्लिकेशन यूआरआई का फ़ॉर्मैट नीचे दिए गए उदाहरण से मिलता-जुलता होगा: 


उदाहरण: android-app://com.example.android/example/gizmos/toys/1234?campaign={campaign}&placement={placement}&custom_params=ABCD12345


ध्यान दें

जब कोई उपयोगकर्ता किसी Android डीप लिंक पर क्लिक करता है, तो Google Ads ऐप्लिकेशन के यूआरआई का इस्तेमाल करता है और tracking_template को अनदेखा कर देता है. अगर आपको डीप लिंक ट्रैक करने के लिए ट्रैकिंग पैरामीटर की ज़रूरत है, तो आपको अपनी फ़ीड में संबंधित पैरामीटर को ऐप्लिकेशन यूआरआई के साथ जोड़ना होगा. डीप लिंकिंग, ValueTrack पैरामीटर के साथ काम करता है.

iOS में कस्टम स्कीम

अन्य फ़ीड कॉलम (iOS लैंडिंग स्क्रीन)

  1. कारोबार का डेटा फ़ीड: अगर उपयोगकर्ता ऐप्लिकेशन इंस्टॉल कर रहे हैं और इस दौरान आप उन्हें क्रिएटिव से iOS ऐप्लिकेशन पर भेजना चाहते हैं, तो अपने कारोबार के डेटा फ़ीड में ये दो कॉलम जोड़ें. नीचे दिए गए कॉलम, कारोबार का डेटा > सेटिंग > एट्रिब्यूट में जाकर जोड़े जाते हैं.
    1. “iOS ऐप्लिकेशन लिंक” - मोबाइल iOS ऐप्लिकेशन लैंडिंग पेज यूआरआई. उदाहरण:
      • //gizmos/toys/1245
      • //gizmos/toys/5678
    2. मोबाइल iOS ऐप स्टोर आईडी - “iOS ऐप स्टोर आईडी” - ऊपर दिए गए यूआरएल के साथ मेल खाने वाला उदाहरण:
      • 123456789
  2. Google Merchant Center (GMC) फ़ीड:
    • iOS GMC - "mobile_ios_app_link"
    • iOS GMC - "mobile_ios_app_store_id"

ऐप्लिकेशन यूआरआई फ़ॉर्मैट (iOS ऐप लिंक कॉलम में शामिल किए जाने के लिए)

{scheme}://{host}/{path}

कहां:

  • स्कीम: iOS को बताता है कि कौनसा ऐप्लिकेशन खोलना है
  • होस्ट: ऐप्लिकेशन के अंदर ही खोला जाने वाला होस्ट
  • पाथ: खोले जाने वाले ऐप्लिकेशन में मौजूद जगह के बारे में ज़्यादा जानकारी.

iOS ऐप्लिकेशन यूआरआई के उदाहरण:

  • example://gizmos/1234
  • example://gizmos/toys/1234

मोबाइल iOS ऐप्लिकेशन स्टोर आईडी

ऐप्लिकेशन की पहचान करने और यह तय करने के लिए कि यह हर उपयोगकर्ता के डिवाइस पर इंस्टॉल है या नहीं, विज्ञापनदाताओं को ऐप्लिकेशन स्टोर आईडी देना चाहिए.

मोबाइल iOS App Store आईडी, iOS APP Store में मिल सकती है. आपके ऐप्लिकेशन के “ज़्यादा जानकारी” वाले पेज के यूआरएल में App Store आईडी मौजूद होती है.


 

उदाहरण

Google कैलेंडर ऐप्लिकेशन का iOS App Store यूआरएल ऐसा होता है (आईडी लाल रंग में है):

https://itunes.apple.com/us/app/google-calendar-make-the-most-of-every-day/id909319292

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7401318057136020921
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false