ऐप्लिकेशन के लिए डायनामिक रीमार्केटिंग सेटअप गाइड

6. ऑटो-टैगिंग चालू करें

Google Ads और तीसरा-पक्ष ऐप्लिकेशन एनालिटिक्स टूल दोनों के लिए Google Ads एट्रिब्यूशन की पहचान करने के लिए Google क्लिक आईडी (GCLID) की ज़रूरत होती है. पक्का करें कि आपके खाते में ऑटो-टैगिंग चालू है ताकि Google Ads आपके यूआरएल में GCLID को जोड़ सके.

ऑटो-टैगिंग सेट करें

  1. अपने Google Ads खाते में, एडमिन आइकॉन Admin Icon पर क्लिक करें.
  2. खाता सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. ऑटो-टैगिंग सेक्शन पर क्लिक करें.
  4. आपको ऑटो-टैगिंग की मौजूदा स्थिति दिखेगी. ऑटो-टैगिंग को चालू या बंद करने के लिए, "मेरे विज्ञापन से, लोग जिस यूआरएल पर क्लिक करते हैं उसे टैग करें" के बगल में मौजूद बॉक्स पर सही का निशान लगाएं या हटाएं.
  5. सेव करें पर क्लिक करें.

 

ध्यान दें: ऑटो-टैगिंग 3PAS विज्ञापनों के साथ संगत नहीं है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3034600702315303101
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false