- अपने-आप जनरेट होने वाले साइटलिंक, वे लिंक होते हैं जो Google के एआई की मदद से स्मार्ट कैंपेन से जनरेट हुए आपके विज्ञापन टेक्स्ट के नीचे दिखते हैं.
- ये लिंक संभावित ग्राहकों को आपकी वेबसाइट के उन पेजों पर भेजते हैं जो ग्राहकों की खोज से मिलते-जुलते होते हैं.
- अपने आप चलने वाले साइटलिंक लोगों को आपकी वेबसाइट के प्रमुख पेजों तक आसानी से पहुंचने में मदद कर सकते हैं.
अपने आप चलने वाले साइटलिंक कैसे दिखते हैं
अपने आप चलने वाले साइटलिंक के जरिए विज्ञापन (डेस्कटॉप कंप्यूटर पर) | अपने-आप जनरेट होने वाले साइटलिंक वाला विज्ञापन (मोबाइल पर) |
अपने-आप जनरेट होने वाले साइटलिंक के फ़ायदे
- लोगों को ऐसे वेबपेज पर भेजें जिस पर वह जानकारी हो जिसे वे खोज रहे हैं: Google पर, लोगों ने जो खोज की है उसके हिसाब से उन्हें सीधे अपनी साइट के लोकप्रिय सेक्शन से लिंक करें.
- अपना विज्ञापन कवरेज बढ़ाएं: अपनी वेबसाइट के खास सेक्शन के लिंक के साथ अपने विज्ञापनों को पूरक बनाएं. इसके लिए कोई सेटअप नहीं होता है.
अपने-आप जनरेट होने वाले साइटलिंक के काम करने का तरीका
Google Ads आपकी साइट पर उन वेबपेजों को खोजेगा जिनमें संभावित खरीदारों की दिलचस्पी हो सकती है. जैसे, प्रमोशन या कूपन, समीक्षाएं, और दूसरी तरह की जानकारी. फिर Google Ads आपके विज्ञापन में साइटलिंक को शामिल करके आपके स्मार्ट कैंपेन से इन पेजों को लिंक करेगा. खोज नतीजों में सबसे ऊपर दिखने पर, आपके विज्ञापन को साइटलिंक के साथ दिखाया जा सकता है.
उदाहरण
मान लें कि आप किसी रेस्टोरेंट के मालिक हैं और आपकी वेबसाइट पर लंच मेन्यू, डिनर मेन्यू, और आपके रेस्टोरेंट तक पहुंचने के निर्देशों के लिए, अलग-अलग पेज हैं. जब लोग Google पर रेस्टोरेंट खोजते हैं, तब आपका विज्ञापन साइटलिंक के साथ दिख सकता है. साइटलिंक की मदद से लोग सीधे डिनर मेन्यू, लंच मेन्यू, और रेस्टोरेंट तक पहुंचने के निर्देशों वाले पेज पर जा सकते हैं.
अपने-आप जनरेट होने वाले साइटलिंक कहां दिख सकते हैं
अपने-आप जनरेट होने वाले साइटलिंक आपके विज्ञापनों में, ऐसे डेस्कटॉप कंप्यूटर, टैबलेट, और मोबाइल डिवाइसों पर दिख सकते हैं जिनमें पूरे ऐक्सेस वाले इंटरनेट ब्राउज़र हों.
अपने-आप जनरेट होने वाले साइटलिंक की लागत कितनी होती है
अपने-आप जनरेट होने वाले साइटलिंक पर क्लिक की लागत, आपके विज्ञापन में कहीं भी होने वाले क्लिक की लागत के बराबर ही होती है. आपसे उतना ही शुल्क लिया जाएगा, इससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि कौनसा लिंक क्लिक किया गया है.
अपने-आप जनरेट होने वाले साइटलिंक से, यह संभावना बढ़ जाती है कि लोग आपके विज्ञापन पर क्लिक करेंगे. हालांकि, खोज में हर बार आपका विज्ञापन दिखने पर, आपसे दो से ज़्यादा क्लिक के लिए शुल्क नहीं लिया जाएगा. हालांकि, अगर कोई व्यक्ति किसी विज्ञापन को देखते समय लिंक पर तेज़ी से एक से ज़्यादा क्लिक करता है, तो हम उसे डुप्लीकेट या अमान्य क्लिक मानेंगे और आपसे उसका शुल्क नहीं लिया जाएगा.
अपने-आप जनरेट होने वाले साइटलिंक हटाना
अपने-आप जनरेट होने वाले साइटलिंक, कुछ खास तरह के कारोबारों के विज्ञापनों में ही दिखते हैं. अगर आपके खाते में, अपने-आप जनरेट होने वाले साइटलिंक पहले से हैं और आपको उन्हें हटाना है, तो Google Ads सहायता से संपर्क करें.