अपने स्मार्ट कैंपेन के बदलाव का इतिहास देखना

अपने खाते की खास जानकारी देने वाले पेज पर, स्मार्ट कैंपेन के बदलाव के इतिहास में जाकर, कैंपेन में किए गए बदलावों को देखें. आप अपने कैंपेन में जो बदलाव करते हैं उनके असर को बेहतर ढंग से समझने के लिए, बदलाव के इतिहास का इस्तेमाल कर सकते हैं.

स्मार्ट कैंपेन के बदलाव का इतिहास देखने का तरीका

ध्यान दें: आप सिर्फ़ Google Ads के वेब वर्शन पर, अपने स्मार्ट कैंपेन के बदलाव का इतिहास देख सकते हैं.
ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.
  1. Google Ads खाते में कैंपेन आइकॉन Campaigns Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, कैंपेन ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें. इसके बाद, कैंपेन पर क्लिक करें.
  3. "फ़ाइल फ़ोल्डर" टैब में, स्मार्ट कैंपेन चुनें.
  4. जिस स्मार्ट कैंपेन में आपको बदलाव करना है उसके बॉक्स को चुनें.
    • ज़रूरी नहीं: किसी खास अवधि से जुड़े बदलाव का इतिहास देखने के लिए, स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने पर मौजूद तारीख की सीमा को ज़रूरत के मुताबिक बदलें.
  5. इसके बाद नीले बार में, बदलाव का इतिहास चुनें.
ध्यान दें: बदलाव के इतिहास में, खाते के मालिक की तरफ़ से किए गए बदलाव दिखते हैं. अगर आपने अपने विज्ञापन के बारे में हमसे संपर्क किया है, तो आपको Google सहायता एजेंट की तरफ़ से किए गए कुछ बदलाव भी दिख सकते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16504465691601184874
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false