स्मार्ट कैंपेन में जगह की जानकारी की सेटिंग

  • आपकी चुनी गई जगहों पर मौजूद या वहां अक्सर आने वाले खरीदारों को आपके विज्ञापन दिखते हैं. ये विज्ञापन उन्हें भी दिखते हैं जो इन जगहों में दिलचस्पी दिखाते हैं. आपके पास उन जगहों को चुनने का भी विकल्प है जहां विज्ञापन नहीं दिखाने हैं.
  • जगह की जानकारी की सेटिंग ध्यान से चुनें. अगर आपकी सेटिंग का दायरा बड़ा है, तो आपको उन उपयोगकर्ताओं से इंटरैक्शन करने के भी पैसे चुकाने पड़ सकते हैं जो आपके संभावित ग्राहक नहीं हैं.

ध्यान रखें
जगह के हिसाब से टारगेटिंग कई तरह के सिग्नल पर आधारित होती है. इसमें, उपयोगकर्ता की सेटिंग, डिवाइस, और हमारे प्लैटफ़ॉर्म पर उपयोगकर्ता का व्यवहार शामिल होता है. साथ ही, यह जगह की जानकारी की सेटिंग को पूरा करने वाले उपयोगकर्ताओं को विज्ञापन दिखाने के लिए Google का सबसे अच्छा तरीका है. ये सिग्नल बदलते रहते हैं, इसलिए हर स्थिति में इनके 100% सही होने की गारंटी नहीं दी जा सकती.

हमेशा की तरह, आपको अपनी परफ़ॉर्मेंस की सभी मेट्रिक की जांच करके यह पक्का करना होगा कि आपकी सेटिंग आपके विज्ञापन लक्ष्यों को पूरा कर रही हैं या नहीं. इसके अलावा, ज़रूरत पड़ने पर उन्हें बदलना भी होगा.

जगह की जानकारी की सेटिंग कैसे काम करती हैं

आपके विज्ञापन कहां दिखते हैं

आपका विज्ञापन कहां दिखेगा, यह तय करने के लिए Google Ads इन तरीकों का इस्तेमाल करता है:

  • आपकी चुनी हुई जगहों पर मौजूद खरीदारों के लिए: आपके विज्ञापन उन खरीदारों को दिख सकते हैं जो आपकी सेट अप की गई जगहों पर रहते हैं या अक्सर वहां आते हैं.
  • इन जगहों पर मौजूद कारोबार में दिलचस्पी दिखाने वाले खरीदारों के लिए: आपके विज्ञापन देखने वाले कुछ उपयोगकर्ता, आपकी चुनी गई जगहों पर नहीं रहते. हो सकता है कि इन लोगों ने अपनी खोज में आपके कारोबार की जगह से जुड़े शब्द शामिल किए हों, जैसे कि पिन कोड या आस-पास के शहरों के नाम. ऐसे खरीदार जो आपकी चुनी गई जगहों और आपके कारोबार से मिलते-जुलते कारोबारों में दिलचस्पी दिखाते हैं उन्हें आपके विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं.

उदाहरण

  • दिल्ली का एक डेंटल ऑफ़िस एक कैंपेन सेट अप कर रहा है. डेंटिस्ट के मरीज़ दिल्ली के हैं, इसलिए कैंपेन की जगह की जानकारी की सेटिंग को ऑफ़िस के पते के 25 कि॰मी॰ के इलाके में विज्ञापन दिखाने के लिए सेट किया गया है. इस इलाके में विज्ञापन उन ग्राहकों को दिखते हैं जो डेंटिस्ट खोज रहे हैं. यह विज्ञापन उन्हें भी दिखता है जो "दिल्ली में डेंटिस्ट" खोज रहे हैं, भले ही वे कहीं भी हों.
  • शिमला का एक हॉलिडे होम एक कैंपेन सेट अप कर रहा है. हालांकि, उनके पास दुनिया भर से लोग छुट्टियां मनाने आते हैं. फिर भी होम को चलाने वाले, जगह की जानकारी की सेटिंग में शिमला और उसके आस-पास के कस्बे चुनते हैं. हॉलिडे होम के विज्ञापन ऐसे लोगों को भी दिखेंगे जो "शिमला हॉलिडे होम" खोजते हैं, भले ही वे कहीं भी रहते हों.

आपके विज्ञापन कहां नहीं दिखते

आपका विज्ञापन कहां नहीं दिखेगा, यह तय करने के लिए Google Ads इन तरीकों का इस्तेमाल करता है:

  • बाहर रखी गई जगहों में मौजूद खरीदारों के लिए: जो खरीदार बाहर रखी गई जगहों पर मौजूद हैं उन्हें आपके विज्ञापन नहीं दिखेंगे.
उदाहरण

खेल-कूद का सामान, सिर्फ़ ऑनलाइन बेचने वाला कोई खुदरा दुकानदार एक कैंपेन सेट अप कर रहा है. उनके कारोबार की जगह मुंबई में होने के बावजूद, वे पूरे देश के ग्राहकों को सामान डिलीवर करते हैं. जगह की जानकारी की सेटिंग में, वह उन सभी राज्यों को चुनता है जहां वह सामान डिलीवर करता है. इन राज्यों में खेल-कूद का सामान खोजने वाले लोगों को उसके विज्ञापन दिखते हैं. अगर वह सिर्फ़ भारत की सीमा में डिलीवर करता है, तो वह नेपाल और भूटान जैसे पड़ोसी देशों को छोड़कर, भारत के सभी राज्यों को टारगेट कर सकता है.

निर्देश

जगह की जानकारी की सेटिंग में बदलाव करने का तरीका

स्मार्ट कैंपेन बनाते समय, अपनी जगह की जानकारी की सेटिंग को चुना जा सकता है. अपना कैंपेन बनाने के बाद, अपनी जगह की जानकारी की सेटिंग बदलने के लिए, नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें.

  1. आप जिस कैंपेन में बदलाव करना चाहते हैं उसे ढूंढें.
  2. “जगह की जानकारी” कार्ड पर, बदलाव करें पर क्लिक करें.
  3. बदलाव करें पर क्लिक करें. ज़रूरत के हिसाब से बदलाव करें.
  4. सेव करें पर क्लिक करें.

जगह की जानकारी की सेटिंग चुनना

विज्ञापन दिखाने की जगह चुनते समय, अपने कारोबार के आस-पास का इलाका या खास पिन कोड, शहर या इलाका चुना जा सकता है. Google, आपके चुने गए इलाकों की सभी जगहों पर आपके विज्ञापन दिखाता है और ऐसे इलाकों को छोड़ देता है जिन्हें आपने विज्ञापन न दिखाने के लिए चुना है. अगर आपके किसी एक कैंपेन में एक से ज़्यादा विज्ञापन हैं, तो उस कैंपेन की जगह की जानकारी की सेटिंग, उस कैंपेन में मौजूद सभी विज्ञापनों पर लागू होगी.

अपने कैंपेन की जगह की जानकारी की सेटिंग को कभी भी बदला जा सकता है.

ग्राहकों की जगह की रिपोर्ट कैसे काम करती है

कैंपेन शुरू होने पर आपके ग्राहकों की जगह की रिपोर्ट में जानकारी अपने-आप भरने लगेगी. आपके विज्ञापन उन खरीदारों को दिखते हैं जिन्होंने इन जगहों को खोजा है या फ़िलहाल इन जगहों पर हैं. ग्राहकों की जगह की रिपोर्ट की मदद से ये काम किए जा सकते हैं:

  • अपने कैंपेन में शामिल जगहों को देखें और उन जगहों को हटाएं जो काम की नहीं हैं
  • खास जगहों की पूरी सूची खोजना
  • जगह, इंप्रेशन, क्लिक या खर्च के हिसाब से क्रम में लगाना

इस रिपोर्ट का इस्तेमाल करके, सीधे अपने कैंपेन की जगह की जानकारी की सेटिंग में बदलाव किया जा सकता है. ऐसा करके, जगह के हिसाब से टारगेटिंग को बेहतर बनाया जा सकता है.

उदाहरण अगर आपको कोई ऐसी जगह दिखती है जो आपके कारोबार के काम की नहीं है और उसे क्लिक मिल रहे हैं, तो जगह के हिसाब से बेहतर टारगेटिंग पाने के लिए, उसे बाहर रखा जा सकता है. इसके अलावा, किसी जगह के लिए क्लिक की लागत दूसरी जगहों के मुकाबले ज़्यादा होने पर, उन जगहों को बाहर रखा जा सकता है.

निर्देश

ध्यान दें: ग्राहकों की जगह की रिपोर्ट सिर्फ़ डेस्कटॉप पर उपलब्ध है. ग्राहकों की जगह की रिपोर्ट देखने या उसमें बदलाव करने के लिए, डेस्कटॉप पर अपने खाते में लॉग इन करें.

ग्राहकों की जगह की रिपोर्ट से, जगह की जानकारी की सेटिंग में बदलाव करने का तरीका

  1. उस कैंपेन के नाम पर क्लिक करें जिसमें आपको बदलाव करना है.
  2. “जगह की जानकारी” कार्ड पर, बदलाव करें पर क्लिक करें.
  3. "ग्राहकों की जगह की रिपोर्ट" टैब पर क्लिक करें.
  4. ज़रूरत के हिसाब से बदलाव करें.
    • अपने कैंपेन से किसी जगह को बाहर करने के लिए उसके बगल में मौजूद बॉक्स को चुनें. इसके बाद, टेबल के ऊपर मौजूद चुनी गई जगहों को हटाएं पर क्लिक करें.
    • बाहर रखे गए प्लेसमेंट की सूची से किसी जगह को हटाने के लिए, उस जगह के बगल में मौजूद बॉक्स को चुनें. इसके बाद, टेबल के ऊपर दी गई बाहर रखी गई जगहों से हटाएं सूची पर क्लिक करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6954689100754559015
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false