स्मार्ट कैंपेन के लक्ष्यों के बारे में जानकारी

स्मार्ट कैंपेन के लक्ष्य के ज़रिए आप यह तय करते हैं कि संभावित ग्राहकों को, आपका विज्ञापन देखने के बाद क्या करना चाहिए.

जब आप कोई स्मार्ट कैंपेन बनाते हैं, तो आपसे नीचे दिए गए लक्ष्यों में से कोई एक चुनने को कहा जाएगा:

ज़्यादा कॉल पाना

अगर आप चाहते हैं कि संभावित ग्राहक आपके कारोबार को कॉल करें, तो यह लक्ष्य चुनें. आपके स्मार्ट कैंपेन को ऑप्टिमाइज़ किया जाएगा, ताकि ज़्यादा से ज़्यादा संभावित ग्राहक आपको कॉल कर सकें. इसके लिए आपके विज्ञापनों में “कॉल करें” बटन जोड़ा जाएगा. अगर कोई ग्राहक “कॉल करें” बटन पर क्लिक करता है, तो वह आपके कारोबार के फ़ोन नंबर से कनेक्ट हो जाएगा.

दुकान पर ज़्यादा ग्राहक पाना

अगर आप चाहते हैं कि संभावित ग्राहक व्यक्तिगत तौर पर आपके पास पहुंचें, तो यह लक्ष्य चुनें. आपके कारोबार तक ज़्यादा से ज़्यादा संभावित ग्राहक पहुंचें, इसके लिए आपके स्मार्ट कैंपेन को ऑप्टिमाइज़ किया जाएगा. साथ ही, Google Ads से आपको यह पता चलेगा कि आपके कैंपेन की वजह से Google Maps पर कितने ग्राहकों ने आपके कारोबार से इंटरैक्ट किया.

वेबसाइट के ज़रिए होने वाली बिक्री या साइन अप बढ़ाएं

अगर आपकी इच्छा है कि संभावित ग्राहक आपकी वेबसाइट पर, खरीदारी या साइन अप जैसी ट्रैक की जा सकने वाली कोई कार्रवाई पूरी करें, तो यह लक्ष्य चुनें. आपके स्मार्ट कैंपेन को ऑप्टिमाइज़ किया जाएगा, ताकि ग्राहकों को ऑनलाइन ट्रांज़ैक्शन करने के लिए बढ़ावा मिले. साथ ही, Google Ads आपकी साइट पर ग्राहकों और उनकी खरीदारी को ट्रैक करने के लिए, Google Analytics को सेट अप करने में आपकी मदद करेगा.

वीडियो व्यू की मदद से ब्रैंड जागरूकता बढ़ाएं

अगर आपका कोई छोटा कारोबार है या आप YouTube क्रिएटर हैं और आपकी दिलचस्पी ब्रैंड जागरूकता या वीडियो व्यू बढ़ाने में है, तो यह लक्ष्य चुनें.

ध्यान दें: वीडियो व्यू की मदद से ब्रैंड जागरूकता बढ़ाने की सुविधा, सिर्फ़ स्मार्ट मोड में स्मार्ट कैंपेन बनाते समय ही उपलब्ध होती है.

सलाह

आप हर कैंपेन के लिए सिर्फ़ एक लक्ष्य चुन सकते हैं. हालांकि, अगर आपने अपने कारोबार के लिए एक से ज़्यादा लक्ष्य तय किया है, तो आप कई स्मार्ट कैंपेन बना सकते हैं.

ध्यान दें: कैंपेन के लक्ष्य पूरी तरह से सेट हो जाने के बाद, आपके पास इन्हें बदलने का विकल्प नहीं होगा. अगर आपको किसी दूसरे लक्ष्य के लिए विज्ञापन दिखाना है या अपने कैंपेन के लक्ष्यों में बदलाव करना है, तो आपको नए लक्ष्य के साथ एक नया स्मार्ट कैंपेन बनाना होगा.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3295097960720458467
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false