स्मार्ट कैंपेन या Google Ads के दूसरी तरह के कैंपेन की मदद से, Google Search, Google Maps, YouTube, Gmail, और Google पार्टनर वेबसाइटों पर अपने विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं. आपके पास सभी तरह के कैंपेन में, विज्ञापनों में खास मैसेज डालने का विकल्प है. इससे, संभावित ग्राहकों का ध्यान खींचा जा सकता है और उनकी दिलचस्पी बढ़ाई जा सकती है. Google Ads के कई तरह के कैंपेन की मदद से, सही समय पर संभावित ग्राहकों तक पहुंचा जा सकता है.
खास जानकारी
हमने कई तरह के Google Ads कैंपेन के बारे में नीचे बताया है. इनकी मदद से अपने कारोबार के लिए सबसे अच्छा विकल्प चुना जा सकता है. खास जानकारी पढ़ने के लिए किसी शीर्षक पर क्लिक करें.
स्मार्ट कैंपेन
स्मार्ट कैंपेन की खास जानकारी
स्मार्ट कैंपेन, छोटे कारोबारों को बढ़ावा देने के लिए Google का बेहतर और आसान तरीका है. इसकी मदद से, आपके कारोबार को ज़रूरत के हिसाब से Google पर आसानी से खोजा जा सकता है. स्मार्ट कैंपेन में Google की बेहतरीन विज्ञापन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होता है. इस टेक्नोलॉजी की मदद से, स्मार्ट कैंपेन आपके कैंपेन के लक्ष्य के आधार पर ही नतीजे देते हैं. यह लक्ष्य, ग्राहक से कॉल पाने, ग्राहकों के आपके स्टोर पर आने, वीडियो के ज़रिए ब्रैंड जागरूकता बढ़ाने या आपकी वेबसाइट पर कार्रवाइयां करने से जुड़ा हो सकता है.
स्मार्ट कैंपेन को सेट अप करने में सिर्फ़ 15 मिनट लगते हैं. इसके बाद ये कैंपेन, लक्ष्य के हिसाब से विज्ञापन को लगातार बेहतर बनाते हैं, इसकी परफ़ॉर्मेंस को मापते हैं, और आसानी से समझ में आने वाले नतीजे दिखाते हैं. इस तरह, आपको यह भरोसा मिलता है कि आपने जो पैसे खर्च किए हैं, आपका विज्ञापन उसके मुताबिक नतीजे दे रहा है. इससे, बिना किसी फ़िक्र के अपना पूरा ध्यान कारोबार चलाने पर लगाया जा सकता है.
फ़ायदे
- आपको सिर्फ़ तब पैसे चुकाने होंगे, जब कोई व्यक्ति आपके विज्ञापन पर क्लिक करेगा या आपका वीडियो विज्ञापन 30 सेकंड तक देखेगा या यह विज्ञापन 30 सेकंड से छोटा होने पर इसे पूरा देखेगा.
- लगातार मैनेज करने की ज़रूरत बहुत कम होती है
- Google Search, Google Maps, Gmail, YouTube, और Google पार्टनर वेबसाइटों पर विज्ञापन दें
- चुनी गई किसी भी भौगोलिक जगह के ग्राहकों तक पहुंचा जा सकता है
यह कैसे काम करता है
स्मार्ट कैंपेन इस्तेमाल करके, Google Search, Google Maps, Gmail, YouTube, और Google पार्टनर वेबसाइटों पर अपनी वेबसाइट का विज्ञापन दिया जा सकता है. इसकी मदद से, आपको खुद अपना विज्ञापन बनाने का मौका मिलेगा. साथ ही, जब कोई व्यक्ति आपके कारोबार से जुड़े कीवर्ड का इस्तेमाल करके खोज करेगा, तो आपका विज्ञापन उसे खोज के नतीजों में ऊपर या नीचे दिख सकता है.
स्मार्ट कैंपेन का इस्तेमाल शुरू करने के लिए, आपको एक बजट सेट अप करने के साथ-साथ, डेमोग्राफ़िक्स (उम्र, लिंग, आय, शिक्षा वगैरह) और जगह से जुड़ी प्राथमिकताएं चुननी होंगी. साथ ही, आपको हमें कुछ कीवर्ड थीम भी देनी होंगी. इसके बाद, आपके कारोबार के टाइप के आधार पर, Google Ads आपका विज्ञापन उन लोगों को दिखाएगा जो आपके कारोबार से मिलते-जुलते प्रॉडक्ट और सेवाएं खोज रहे हैं. इस दौरान, खोज के लिए इस्तेमाल होने वाले आपके शब्दों का डेटा स्टोर किया जाएगा और उन्हें अपडेट किया जाएगा. लगातार मैनेज करने की ज़रूरत बहुत कम होती है. साथ ही, आपको सिर्फ़ उन क्लिक के लिए पैसे चुकाने होते हैं जो आपके विज्ञापन को मिलते हैं.
Google Ads के दूसरी तरह के कैंपेन
दूसरी तरह के कैंपेन के बारे में खास जानकारी
Google Ads के दूसरी तरह के कैंपेन की मदद से, अपने विज्ञापन कैंपेन पर पूरा कंट्रोल रखा जा सकता है. आपके पास दूसरे खास कैंपेन, सेटिंग, और सुविधाओं को भी इस्तेमाल करने का विकल्प होगा. साथ ही, आपके पास सर्च कैंपेन, डिसप्ले कैंपेन, वीडियो कैंपेन, ऐप्लिकेशन कैंपेन, शॉपिंग कैंपेन, और बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन बनाने का विकल्प होगा.
फ़ायदे
- सिर्फ़ तभी पैसे चुकाएं, जब कोई आपके विज्ञापन पर क्लिक करता है.
- आप अपना खुद का कीवर्ड चुन पाते हैं, बोली की कीमत सेट कर पाते हैं, और अपने खाते का स्ट्रक्चर बना पाते हैं.
- चुनी गई किसी भी जगह के ग्राहकों तक पहुंचें.
- खास विज्ञापन फ़ॉर्मैट और पूरी जानकारी के साथ विज्ञापन दें.
यह कैसे काम करता है
जब कोई व्यक्ति Google.com, Google Maps, और Google की पार्टनर साइटों पर आपके कीवर्ड से खोज करता है, तो आपका विज्ञापन, खोज के नतीजों में ऊपर या नीचे दिख सकता है. Google Ads के सर्च कैंपेन का इस्तेमाल करने पर, अपने विज्ञापन कैंपेन के सभी पहलुओं के लिए आप ही जिम्मेदार हैं. आपके चुने हुए कीवर्ड से यह तय होता है कि आपके विज्ञापन कब दिखाए जाएं. रोज़ का बजट भी आपको ही तय करना होता है. साथ ही, आपको ही यह भी सेट करना होता है कि हर क्लिक के लिए कितना खर्च करना है और अपने विज्ञापनों को कहां दिखाना है. आपको सिर्फ़ तब पैसे चुकाने हैं, जब कोई आपके विज्ञापन पर क्लिक करता है.
Google Ads में दूसरे विज्ञापन फ़ॉर्मैट भी होते हैं, जैसे कि वीडियो विज्ञापन और शॉपिंग विज्ञापन.
बारीकी से तुलना करें
स्मार्ट कैंपेन बनाम सर्च कैंपेन
स्मार्ट कैंपेन | सर्च कैंपेन | |
---|---|---|
बिडिंग | इसके ज़रिए आपकी बोलियों को मैनेज किया जाता है, ताकि कैंपेन के बजट में आपको ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा (जैसे कि क्लिक, कॉल वगैरह) मिल सके | बोली लगाने के लिए आपको अपनी पसंद की रणनीति चुननी होगी, जैसे कि क्लिक बढ़ाएं, टारगेट सीपीए वगैरह |
एसेट | Google का एआई, विज्ञापन की ऐसेट (साइटलिंक, कॉल आउट, लोकेशन, कॉल) बनाता है. ऑप्ट-इन नहीं करना पड़ता. | विज्ञापन एसेट का कुछ हिस्सा मैन्युअल तौर पर सेट अप करना पड़ता है |
कीवर्ड बनाना | Google का एआई, आपकी कीवर्ड थीम के आधार पर कीवर्ड जनरेट करता है | कीवर्ड, मैच टाइप, और उनसे जुड़े विज्ञापन ग्रुप को मैन्युअल तरीके से सेट अप करना ज़रूरी होता है |
कीवर्ड में बदलाव करना | कीवर्ड थीम की अनुमति देता है. कीवर्ड थीम का इस्तेमाल उन विज्ञापनों से मिलान करने में किया जाता है जिनके बारे में Google पर खोज की जाती है | हर कीवर्ड और मैच टाइप को मैन्युअल तौर पर बदला जा सकता है और मैनेज किया जा सकता है |
रिपोर्टिंग | यह आसानी से इस्तेमाल किए जाने वाले डैशबोर्ड का इस्तेमाल करता है. यह डैशबोर्ड, कैंपेन के सबसे ज़रूरी आंकड़े हाइलाइट करने के लिए डिज़ाइन किया गया है | कैंपेन, विज्ञापन ग्रुप, विज्ञापन, कीवर्ड, और खोज के लिए इस्तेमाल हुए शब्द के लेवल की पूरी जानकारी वाली रिपोर्ट दिखती है |
विज्ञापन कहां दिखते हैं | आपके विज्ञापनों को अपने-आप Google Search, Google Maps, YouTube, Gmail, और Google पार्टनर वेबसाइटों पर दिखाता है | इसमें मौजूद सेटिंग में यह चुनना होगा कि आपको अपने विज्ञापनों को Google Search, सर्च पार्टनर, और Google Display Network में दिखने वाले डिसप्ले विज्ञापनों पर दिखाना है या नहीं |
लैंडिंग पेज | हर कैंपेन के लिए ज़्यादा से ज़्यादा एक ही लैंडिंग पेज इस्तेमाल किया जा सकता है | हर कैंपेन के लिए कई लैंडिंग पेज इस्तेमाल किए जा सकते हैं |