Google Partners के प्रमोशनल ऑफ़र के बारे में जानकारी

प्रमोशनल ऑफ़र से, खर्च करने के लिए क्रेडिट मिलता है. यह फ़ायदा, कार्यक्रम की ज़रूरी शर्तों* को पूरा करने वाले प्रीमियर पार्टनर और पार्टनर को मिलता है. शर्तों को पूरा करने वाले नए खातों में, 500 डॉलर (या अन्य मुद्रा में इसके बराबर) तक का प्रमोशनल क्रेडिट दिया जाएगा. यह क्रेडिट 500 डॉलर खर्च करने के बाद मिलेगा. नए क्लाइंट खातों के पास, 500 डॉलर खर्च करने के लिए 60 दिन (पहले इंप्रेशन से) होंगे. इसके बाद ही उन्हें क्रेडिट मिल सकेगा. प्रमोशनल ऑफ़र, खाते में बिलिंग के पते के तौर पर सेट किए गए देश के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं. आपके देश में कौनसे प्रमोशनल ऑफ़र उपलब्ध हैं, इस बारे में जानने के लिए नीचे दिए गए निर्देश देखें.

ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले जिन पार्टनर ने Partners कार्यक्रम टैब में प्रमोशनल ऑफ़र चालू किए हैं उन्हें फ़रवरी 2022 में नया पार्टनर बैज पाने के बाद से, ज़्यादा वैल्यू वाले ऑफ़र मिलने लगेंगे. Google Ads के Partners टैब में प्रमोशनल ऑफ़र कार्ड पर क्लिक करके, पिछले 90 दिनों में लागू किए गए ऑफ़र देखे जा सकते हैं.

*हर प्रमोशन के लिए नियम और शर्तें, देश या प्रमोशन के हिसाब से अलग-अलग हो सकती हैं. प्रोमो कोड से जुड़े हमारे सामान्य नियम और शर्तें देखें.

खाते के लिए ज़रूरी शर्तें

Google Ads मैनेजर खाते से मैनेज होने वाले किसी भी खाते में, प्रमोशनल ऑफ़र लागू हो सकता है. इसके लिए, खाते को नीचे दी गई शर्तों को पूरा करना होगा:

  • मैनेजर खाता, प्रीमियर पार्टनर या पार्टनर होना चाहिए.
  • प्रमोशनल ऑफ़र चालू होने चाहिए.
  • खाते में प्रमोशन का कोई और ऑफ़र लागू नहीं होना चाहिए.
  • खाते में बिलिंग का पता ऐसे देश का होना चाहिए जहां Google Partners के प्रमोशनल ऑफ़र दिए जाते हों.
  • विज्ञापन देने वाला, Google Ads पर नया है.

सभी नियम और शर्तें यहां देखें.

प्रमोशनल ऑफ़र को चालू करने का तरीका

प्रमोशनल ऑफ़र से जुड़ी सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए:

  1. Google Ads मैनेजर खाते में लॉग इन करें.
  2. एडमिन आइकॉन एडमिन आइकॉन पर क्लिक करें.
  3. Partners program पर क्लिक करें और “प्रमोशनल ऑफ़र” कार्ड ढूंढें.
  4. ज़्यादा जानकारी देखें पर क्लिक करें और चालू करें चुनें.
  5. सेव करें पर क्लिक करें.

प्रमोशनल ऑफ़र कैसे काम करता है

प्रमोशनल ऑफ़र चालू किए हैं, तो ये ऑफ़र, शर्तें पूरी करने वाले नए Google Ads खातों पर अपने-आप लागू हो जाएंगे. प्रमोशनल ऑफ़र लागू होने में 35 दिन लग सकते हैं. आपके खातों पर कौनसे प्रमोशनल ऑफ़र लागू किए जाएंगे, यह पता करने के लिए जानकारी देखें पर क्लिक करें.

ध्यान रखें:

  • प्रमोशनल ऑफ़र तुरंत लागू नहीं किए जाएंगे. इसके लिए, आपके खाते को कई बार स्कैन किया जाएगा. साथ ही, ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले खातों पर प्रमोशनल ऑफ़र लागू किए जाएंगे. ऐसा तब तक होगा, जब तक उन खातों को अपना पहला इंप्रेशन नहीं मिल जाता. प्रमोशनल ऑफ़र लागू होने में 35 दिन लग सकते हैं.
  • अपने संभावित ग्राहकों को प्रमोशनल ऑफ़र भेजने के लिए, आपके पास Partners कार्यक्रम सेक्शन में ऑफ़र जनरेट करने का विकल्प नहीं होगा.
  • प्रमोशनल ऑफ़र लागू करने के लिए, खास खाते नहीं चुने जा सकते. इसके बजाय, ज़रूरी शर्तों को पूरा करने वाले सभी नए खातों पर प्रमोशनल ऑफ़र अपने-आप लागू हो जाएंगे.
  • अगर आपने अपने प्रमोशनल ऑफ़र को चालू किया है, तो अपने Google Ads मैनेजर खाते से जुड़े खातों को इसके बारे में बताने की ज़िम्मेदारी आपकी है. लागू किए गए प्रमोशनल ऑफ़र की सूचनाएं, व्यक्तिगत खातों को नहीं मिलेंगी.

आपके मैनेजर खाते से कितने प्रमोशनल ऑफ़र दिए जा सकते हैं, इसकी संख्या तय नहीं है. हालांकि, जब नए प्रमोशनल ऑफ़र की वैल्यू, खाते से तय समय में खर्च की गई कुल रकम के बराबर हो जाएगी, तो नए ऑफ़र कम बार लागू किए जाएंगे. जब प्रमोशनल ऑफ़र कम लागू होने लगेंगे, तब आपको प्रमोशनल ऑफ़र कार्ड में सबसे ऊपर एक चेतावनी मिलेगी.

अपने देश में उपलब्ध प्रमोशनल ऑफ़र देखने का तरीका

अपने लिए उपलब्ध प्रमोशनल ऑफ़र देखने के लिए:

  1. Google Ads मैनेजर खाते में लॉग इन करें.
  2. एडमिन आइकॉन एडमिन आइकॉन पर क्लिक करें.
  3. Partners program पर क्लिक करें और “प्रमोशनल ऑफ़र” कार्ड ढूंढें.
  4. जानकारी देखें पर क्लिक करें.
  5. “ऑफ़र” सेक्शन ढूंढें और बड़ा करने के लिए ऐरो पर क्लिक करें. टेबल में, देश और रकम के हिसाब से आपके लिए उपलब्ध ऑफ़र दिखेंगे.

लागू किए गए प्रमोशनल ऑफ़र देखने का तरीका

पिछले 90 दिनों में लागू किए गए प्रमोशनल ऑफ़र देखने के लिए:

  1. Google Ads मैनेजर खाते में लॉग इन करें.
  2. एडमिन आइकॉन एडमिन आइकॉन पर क्लिक करें.
  3. Partners program पर क्लिक करें और “प्रमोशनल ऑफ़र” कार्ड ढूंढें.
  4. जानकारी देखें पर क्लिक करें.
  5. लागू किए गए प्रमोशनल ऑफ़र” सेक्शन ढूंढें. टेबल में वे खाते दिखते हैं जो मैनेजर खाते से जुड़े हों और जिनमें पिछले 90 दिनों में Partners का प्रमोशनल ऑफ़र लागू हुआ हो.

इसी विषय से जुड़ा लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
774465257537508130
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false