About in-account notifications

 

जब Google Ads के पास कोई ऐसी जानकारी होगी जिसे आपको तुरंत दिखाना ज़रूरी हो, तो हम आपके खाते में एक आसानी से ढूंढी जा सकने वाली जगह पर इसकी सूचना दिखाएंगे.

Google Ads सूचनाएं आम तौर पर तीन में से एक उद्देश्य पूरा करती हैं:

  • आपकी विज्ञापन डिलीवरी या कैंपेन सेट अप में कोई संभावित समस्या आने पर आपको सूचित करती है
  • नई Google Ads सुविधा की घोषणा करती है या उसके बारे में अपडेट देती है
  • आपके कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने में मदद करने के अवसर का सुझाव देती है

खाते में आने वाली सूचनाओं के उदाहरण

आपके खाते से जुड़े जरूरी अलर्ट को एक लाल त्रिकोण से दिखाया जाता है. ये मैसेज आपके खाते से जुड़ी गंभीर समस्याओं की चेतावनी देते हैं, जैसे कि आपके विज्ञापन नहीं चल रहे हैं या आपकी बिलिंग जानकारी पुरानी हो गई है.

नई Google Ads सुविधाएं या सिस्टम अपडेट से जुड़ी सूचनाएं, नीले "जानकारी" वाले आइकॉन Info_icon से दिखाई जाती हैं. उदाहरण के लिए, ये सूचनाएं आपको उन नई प्रकार की रिपोर्ट की उपलब्धता की जानकारी देती हैं जिनकी मदद से आप अपने परफ़ॉर्मेंस को दूसरे ढंग से ट्रैक कर सकते हैं या फिर नए टूल की मदद से आप बेहतर कीवर्ड चुन सकते हैं.

आपके खाते का परफ़ॉर्मेंस बेहतर बनाने के अवसर पीले रंग के लाइट बल्ब Opportunities_yellow_bulb से दिखाए जाते हैं. ये सुझाव खास आपके खाते के लिए तैयार किए जाते हैं और आम तौर पर ऐसी कार्रवाइयों का सुझाव देते हैं जिनकी मदद से आपको ज़्यादा ग्राहकों तक पहुंचने में मदद मिल सकती है, जैसे कीवर्ड या टारगेटिंग विकल्प जोड़ने का सुझाव.

अपने Google Ads खाते में अपनी सूचनाएं देखना

अगर आपका कोई भी विज्ञापन नहीं चल रहा है, तो उससे जुड़ी ज़रूरी सूचनाएं आपके खाते की स्क्रीन के ऊपर लाल बार में दिखाई जाती हैं.

महत्वपूर्ण लेकिन कम गंभीर सूचनाएं आपकी स्क्रीन के शीर्ष के निकट पूर्वावलोकन बार में दिखाई जाती हैं. आपको मिली सूचनाओं की पूरी सूची देखने के लिए इस झलक बार में सभी देखें पर क्लिक करें.

आप समस्या समाधान पेज पर पहुंचने के लिए देखें और ठीक करें से विकल्पों पर क्लिक कर सकते हैं या अधिक जानें पर क्लिक करके Google Ads सहायता केंद्र में समस्या के बारे में पढ़ सकते हैं. सूची से सूचना निकालने के लिए खारिज करें पर क्लिक करें.

अगर आपको सिर्फ़ कम प्राथमिकता वाली सूचनाएं मिली हैं, तो पूर्वावलोकन बार दिखाई नहीं देगा. इसके बजाय आपको अपनी स्क्रीन के शीर्ष के निकट, बेल आइकॉन के बगल में एक विस्मयादिबोधक चिह्न दिखाई देगा. अपने मैसेज देखने के लिए विस्मयादिबोधक चिह्न पर क्लिक करें.
आप अपनी प्राथमिकताएं बदलकर इन सूचनाओं को ईमेल से पाने का विकल्प भी चुन सकते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13703795986651156633
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false