ऐप्लिकेशन के लिए डाइनैमिक रीमार्केटिंग के बारे में जानकारी

डाइनैमिक रीमार्केटिंग, एक जानी-मानी सुविधा है. यह विज्ञापन देने वालों को उनकी वेबसाइट पर आने वाले लोगों से जोड़ती है. ऐप्लिकेशन, ग्राहक अनुभव का मुख्य हिस्सा हैं, इसलिए डाइनैमिक रीमार्केटिंग के असर को ऐसे लोगों पर आज़माया जा सकता है जो आपके ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करते हैं. ऐप्लिकेशन के लिए डाइनैमिक रीमार्केटिंग की मदद से, आप ऐप्लिकेशन के ऐसे उपयोगकर्ताओं तक पहुंच सकते हैं जिन्होंने आपकी सभी वेब और ऐप्लिकेशन प्रॉपर्टी में मौजूद आपके प्रॉडक्ट में दिलचस्पी दिखाई है.

सबसे सही तरीका

वेब के लिए डाइनैमिक रीमार्केटिंग से अलग, ऐप्लिकेशन के लिए डाइनैमिक रीमार्केटिंग आपके ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने वाले उपयोगकर्ताओं पर ज़्यादा निर्भर है. इसलिए, यह सुझाव दिया जाता है कि कैंपेन की क्षमता को बेहतर तरीके से बढ़ाने के लिए, मज़बूत इंस्टॉल बेस हो.

फ़ायदे

ऐप्लिकेशन के लिए डायनामिक रीमार्केटिंग, आपके ऐप्लिकेशन के अंदर इंटरैक्शन ट्रैक करने के लिए रीमार्केटिंग इवेंट सेट अप करने की सुविधा देता है, जैसे यात्रा की तारीख चुनना और हवाई अड्डे के कोड चुनना. इन इवेंट को ट्रिगर करने पर, आप ऑडियंस को उनकी पिछली कार्रवाई के आधार पर सेगमेंट कर सकते हैं. साथ ही, उनके लिए अपनी वेब और ऐप्लिकेशन इन्वेंट्री में ज़्यादा काम के मैसेज तैयार कर सकते हैं. जब उपयोगकर्ता अपने डिवाइस पर इंस्टॉल किए गए आपके ऐप्लिकेशन की मदद से, आपके किसी एक डाइनैमिक विज्ञापन पर क्लिक करेंगे, तो उन्हें ऐप्लिकेशन में मौजूद काम के कॉन्टेंट पर भेज दिया जाएगा. जैसे: उपयोगकर्ताओं को ऐसी कोई फ़्लाइट दिखाना जो उनकी पहले की गई यात्रा की तारीख और हवाई अड्डे के कोड का इस्तेमाल कर रही हो.

शुरू करने के लिए आपको क्या करना होगा

प्रॉडक्ट या सेवा फ़ीड

आपका कारोबार किस तरह का है उसके आधार पर, आप Google Merchant Center फ़ीड या कारोबार के डेटा फ़ीड का इस्तेमाल करके एक ऐसा फ़ीड बना सकते हैं जिसमें आपके सभी प्रॉडक्ट या सेवाएं शामिल हों. साथ ही, उसमें यूनीक आईडी, कीमत, इमेज वगैरह जैसे हर आइटम के बारे में जानकारी भी शामिल हो. इसके बाद, फ़ीड से मिली इस जानकारी का इस्तेमाल, आपके डाइनैमिक विज्ञापनों में किया जाएगा. ऐप्लिकेशन कैंपेन में फ़ीड का इस्तेमाल करने के बारे में ज़्यादा जानें और अपने डाइनैमिक डिसप्ले विज्ञापनों के लिए फ़ीड बनाने का तरीका जानें

ध्यान दें: अगर आप वेब कैंपेन में मौजूद डाइनैमिक रीमार्केटिंग के लिए किसी फ़ीड का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो ऐप्लिकेशन में डाइनैमिक रीमार्केटिंग सेट अप करने के लिए उसी फ़ीड —और कैंपेन — का इस्तेमाल किया जा सकता है. आपको तब तक फ़ीड में बदलाव करने की ज़रूरत नहीं है, जब तक कि आपके ऐप्लिकेशन कैंपेन के लिए डायनामिक रीमार्केटिंग, डीप लिंकिंग के लिए कस्टम स्कीम का इस्तेमाल न करे.

डीप लिंक

Google, उपयोगकर्ताओं को सीधे आपके ऐप्लिकेशन में भेजने के लिए सभी डीप लिंक पर काम करता है. इसमें कस्टम स्कीम, Android ऐप्लिकेशन के लिंक, और iOS यूनिवर्सल लिंक शामिल हैं. अगर आपको नहीं पता कि आपने कौनसा डीप लिंकिंग सॉल्यूशन चालू किया है, तो अपनी डेवलपमेंट टीम से संपर्क करें.

अपने ऐप्लिकेशन में इवेंट टैग करना

रीमार्केटिंग इवेंट आपको पिछली कार्रवाइयों के आधार पर ऑडियंस को सेगमेंट करने की अनुमति देते हैं. इससे, ऑडियंस के लिए ज़्यादा काम के मैसेज तैयार करने में मदद मिलती है. उदाहरण के लिए, आप सिर्फ़ ऐसे उपयोगकर्ताओं को, टारगेट और कस्टमाइज़ किया गया विज्ञापन दिखा सकते हैं जिन्होंने शॉपिंग कार्ट छोड़ दिया है. कन्वर्ज़न इवेंट का इस्तेमाल कार्रवाइयों को ट्रैक करने के लिए किया जाता है. जैसे: लीड बनाने वाले फ़ॉर्म को भरना या इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी करना.

उन रीमार्केटिंग और कन्वर्ज़न इवेंट की पहचान करें जिन्हें आप ट्रैक करना चाहते हैं. इसके बाद, आपने जो इवेंट सेट किए हैं उनके ज़रिए तय की गई ऑडियंस को अपने ऐप्लिकेशन में सेगमेंट करने के लिए, या तो Firebase SDK टूल या तीसरे पक्ष के SDK टूल को इंस्टॉल करें.

डाइनैमिक रीमार्केटिंग कैंपेन

अपने ऐप्लिकेशन और वेब उपयोगकर्ताओं की फिर से मार्केटिंग करने के लिए, डाइनैमिक रीमार्केटिंग वाला नया कैंपेन बनाएं या अपने वेब कैंपेन में मौजूद डाइनैमिक रीमार्केटिंग का इस्तेमाल करें.

उपयोगकर्ता, जिन्होंने आपका ऐप्लिकेशन इंस्टॉल किया है

अगर किसी उपयोगकर्ता ने आपका ऐप्लिकेशन इंस्टॉल किया है, तो ऐप्लिकेशन के लिए डाइनैमिक रीमार्केटिंग, उसे ऐप्लिकेशन पर भेज सकती है. जिन उपयोगकर्ताओं के पास ऐप्लिकेशन नहीं है उन्हें आपकी वेबसाइट पर भेज दिया जाएगा.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6451599960187625851
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false