कभी-कभी, आपको अपने Google Ads और Salesforce खातों को लिंक करते समय, कन्वर्ज़न ऐक्शन को सेट अप करते समय या कन्वर्ज़न इंपोर्ट करते समय कोई गड़बड़ी दिख सकती है.
अगर गड़बड़ी की वजह से आपको अपने Salesforce खाते में कोई बदलाव करना पड़ा, तो Google Ads में वह बदलाव दिखने में 24 घंटे लग सकते हैं. अगर समस्या को ठीक करने के बाद भी आपको गड़बड़ी दिखती है, तो कृपया 24 घंटे इंतज़ार करें या फिर, अपने खातों को अनलिंक करके उन्हें फिर से लिंक करें.
ऑफ़लाइन कन्वर्ज़न इंपोर्ट करते समय, Salesforce के स्टैंडर्ड इंटिग्रेशन में होने वाली समस्याएं
कन्वर्ज़न इंपोर्ट करने के दौरान होने वाली गड़बड़ियों और उन्हें ठीक करने के बारे में ज़्यादा जानें
ऑफ़लाइन कन्वर्ज़न इंपोर्ट करते समय, Salesforce के लेगसी इंटिग्रेशन में होने वाली समस्याएं
कन्वर्ज़न इंपोर्ट करने के दौरान होने वाली गड़बड़ियों और उन्हें ठीक करने के बारे में ज़्यादा जानें