आप अपने मैनेजर खाते में 'शेयर की गई लाइब्रेरी' का इस्तेमाल करके नेगेटिव कीवर्ड की ऐसी सूचियां बना सकते हैं, उनमें बदलाव कर सकते हैं, और निकाल सकते हैं जिन्हें आपके क्लाइंट खातों पर लागू किया जा सकता है.
जब आप अपने मैनेजर खाते में नेगेटिव कीवर्ड सूचियां बनाते हैं, तो उन्हें डिफ़ॉल्ट रूप से आपके सभी क्लाइंट खातों की शेयर की गई लाइब्रेरी में जोड़ दिया जाता है. नेगेटिव कीवर्ड सूची लागू करने के लिए, आपको उसे क्लाइंट खाते की शेयर की गई लाइब्रेरी से जोड़ना होगा.
निर्देश
नेगेटिव कीवर्ड सूची बनाना
- अपने Google Ads मैनेजर खाते में, टूल आइकॉन पर क्लिक करें.
- सेक्शन मेन्यू में, शेयर की गई लाइब्रेरी ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें. इसके बाद, बाहर रखे गए प्लेसमेंट की सूचियां पर क्लिक करें.
- नेगेटिव कीवर्ड सूचियां टैब चुनें.
- प्लस बटन पर क्लिक करें.
- "सूची नाम" फ़ील्ड में अपनी नई सूची के लिए नाम टाइप करें
- "नकारात्मक कीवर्ड जोड़ें" फ़ील्ड में प्रति पंक्ति एक नकारात्मक कीवर्ड दर्ज या पेस्ट करें.
- सेव करें पर क्लिक करें.
नेगेटिव कीवर्ड सूचियों में बदलाव करना या स्थायी रूप से निकालना
- अपने Google Ads मैनेजर खाते में, टूल आइकॉन पर क्लिक करें.
- सेक्शन मेन्यू में, शेयर की गई लाइब्रेरी ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें. इसके बाद, बाहर रखे गए प्लेसमेंट की सूचियां पर क्लिक करें.
- नेगेटिव कीवर्ड सूचियां टैब चुनें.
- इसके लिए ये काम करें:
- किसी सूची पर क्लिक करके उसमें बदलाव कर सकते हैं.
- सूची के बगल में दिए गए बॉक्स को चुनने के बाद, पहले बदलाव करें और उसके बाद हटाएं पर क्लिक करके सूची को हटा सकते हैं.
याद रखें
आप अपनी सूची में जो भी बदलाव करेंगे, वह इस नेगेटिव कीवर्ड सूची का इस्तेमाल करने वाले सभी कैंपेन में दिखेगा.