खास जानकारी

आज-कल उपभोक्ता पहले के मुकाबले जल्दी फ़ैसले लेते हैं. इसलिए, टारगेट करने वाले मैसेज का इस्तेमाल करके, संभावित ग्राहकों का सही समय पर ध्यान खींचना ज़रूरी है.

अपने सर्च कैंपेन के लक्ष्य हासिल करने के लिए, तीन पॉइंट वाली यह रणनीति अपनाएं:

 

 

Optimization

हर विज्ञापन ग्रुप के लिए कम से कम एक रिस्पॉन्सिव सर्च विज्ञापन यानी सर्च क्वेरी के हिसाब से ढल जाने वाले विज्ञापन बनाएं. साथ ही, विज्ञापन की खूबियों वाली “अच्छी” या “सबसे अच्छी” मेट्रिक का इस्तेमाल करके, इनकी परफ़ॉर्मेंस को ऑप्टिमाइज़ करें. हर विज्ञापन ग्रुप में एक रिस्पॉन्सिव सर्च विज्ञापन की मदद से, ग्राहक अपने लिए सबसे काम के मैसेज देख सकते हैं. Google, अपने-आप अलग-अलग कॉम्बिनेशन की जांच करेगा और पता करेगा कि कौनसे कॉम्बिनेशन सबसे अच्छा परफ़ॉर्म करते हैं. साथ ही, Google आपको वह विज्ञापन दिखाएगा जिस पर क्लिक या कन्वर्ज़न मिलने की संभावना सबसे ज़्यादा होगी.

 

 

 

कई तरह के एसेट जोड़कर उनकी प्रमुखता जानें. ज़्यादा से ज़्यादा विज्ञापन एसेट का इस्तेमाल करने से, आपके विज्ञापन ज़्यादा लोगों को दिखते हैं. साथ ही, आपके ग्राहकों को विज्ञापन पर क्लिक करने से पहले ही, आपके कारोबार, प्रॉडक्ट या सेवाओं के बारे में ज़्यादा जानकारी मिल जाती है. एसेट जोड़ने से विज्ञापन की परफ़ॉर्मेंस और क्वालिटी बूस्ट होती है.

 

 

 

समीक्षा करें कि आप कैसा प्रदर्शन कर रहे हैं और आवश्यकतानुसार सुधार करें. अगर आप विज्ञापन नीलामी में और अधिक प्रतिस्पर्धी बनना चाहते हैं और अधिक इंप्रेशन जीतना चाहते हैं, तो अपनी गुणवत्ता, बजट या बोलियों को बेहतर बनाएं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
369532872030509438
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false