खोज नतीजों में ऊपर और सबसे ऊपर दिखने का प्रतिशत बताने वाली मेट्रिक, प्रॉमिनेंस मेट्रिक का सेट हैं. प्रॉमिनेंस मेट्रिक की मदद से, आपको पता चलता है कि पेज पर आपके विज्ञापन कहां दिखते हैं.
खोज नतीजों में ऊपर दिखने के प्रतिशत "इंप्रेशन (ऊपर) %" और खोज नतीजों में सबसे ऊपर दिखने के प्रतिशत "इंप्रेशन (सबसे ऊपर) %" की मदद से, सर्च इंजन के नतीजों वाले पेज (एसईआरपी) पर आपके विज्ञापनों के प्लेसमेंट का पता चलता है.
खोज नतीजों में ऊपर दिखने के अनुपात (खोज नतीजों में टॉप आईएस) और खोज नतीजों में सबसे ऊपर दिखने के अनुपात (खोज नतीजों में सबसे टॉप आईएस) की मदद से, अपने विज्ञापनों को खोज नतीजों में ऊपर दिखने वाले विज्ञापनों में शामिल करने या उनमें पहली पोज़िशन पर ट्रिगर होने की संभावना बढ़ाने के अवसर का पता लगाया जा सकता है.
औसत जगह के उलट, ये मेट्रिक अन्य विज्ञापनों के मुकाबले आपके विज्ञापनों के क्रम को नहीं दिखाती हैं. हालांकि, इन मेट्रिक से एसईआरपी पर आपके विज्ञापनों के असल प्लेसमेंट का पता चलता है.
विज्ञापन दिखने की जगह से जुड़ी मेट्रिक
खोज नतीजों के पेज पर विज्ञापनों की जगह बदलने की वजह से, क्लिक मिलने की दर (सीटीआर) में हुए बदलावों को समझने के लिए इन मेट्रिक का इस्तेमाल किया जा सकता है. हम आपको अपनी बिड सेट करने के लिए टारगेट के रूप में इन मेट्रिक का इस्तेमाल करने की सलाह नहीं देते हैं, क्योंकि कभी-कभी ये मेट्रिक, बिड बढ़ने पर कम हो सकती हैं. ऐसा इसलिए होता है कि ऊंची बिड की वजह से हो सकता है कि आप किसी खराब जगह में ज़्यादा प्रतिस्पर्धी नीलामी में पहुंच जाएं.
खोज नतीजों में ऊपर दिखने का प्रतिशत
खोज नतीजों में ऊपर दिखने का प्रतिशत “इंप्रेशन (ऊपर) %”, उन विज्ञापनों को मिले इंप्रेशन का प्रतिशत होता है जो ऊपर दिखने वाले विज्ञापनों में शामिल होते हैं.
खोज नतीजों में ऊपर दिखने का प्रतिशत = ऊपर दिखने वाले विज्ञापनों से मिले इंप्रेशन / कुल इंप्रेशन
खोज नतीजों में सबसे ऊपर दिखने का प्रतिशत
खोज नतीजों में सबसे ऊपर दिखने का प्रतिशत “इंप्रेशन (सबसे ऊपर) %” उन विज्ञापनों से मिले इंप्रेशन का प्रतिशत होता है जो ऊपर दिखने वाले विज्ञापनों में पहली पोज़िशन पर दिखते हैं.
खोज नतीजों में सबसे ऊपर दिखने का प्रतिशत = सबसे ऊपर दिखने वाले विज्ञापनों से मिले इंप्रेशन / कुल इंप्रेशन
विज्ञापनों की प्लेसमेंट बेहतर करने के लिए बिडिंग में मदद करने वाली मेट्रिक
अगर आपको अपने विज्ञापनों के लिए, खोज नतीजों में ऊपर या सबसे ऊपर दिखने का प्रतिशत बढ़ाना है, तो बिडिंग तय करने के लिए, इन मेट्रिक का इस्तेमाल किया जा सकता है.
खोज नतीजों में ऊपर दिखने का अनुपात
खोज नतीजों में ऊपर दिखने का अनुपात (खोज नतीजों में टॉप आईएस), ऊपर दिखने वाले विज्ञापनों से मिले इंप्रेशन को उन विज्ञापनों के इंप्रेशन की अनुमानित संख्या से भाग देने पर मिलता है जो ऊपर दिखने वाले विज्ञापनों में दिखाए जा सकते थे.
खोज नतीजों में ऊपर दिखने का अनुपात = ऊपर दिखने वाले विज्ञापनों से मिले इंप्रेशन / विज्ञापनों को ऊपर दिखाए जाने पर मिलने वाले इंप्रेशन का अनुमान
खोज नतीजों में सबसे ऊपर दिखने का अनुपात
खोज नतीजों में सबसे ऊपर दिखने का अनुपात (खोज नतीजों में सबसे टॉप आईएस), सबसे ऊपर दिखने वाले विज्ञापनों (ऊपर दिखने वाले विज्ञापनों में सबसे पहला विज्ञापन) से मिले इंप्रेशन को उन विज्ञापनों के इंप्रेशन की अनुमानित संख्या से भाग देने पर मिलता है जो ऊपर दिखने वाले विज्ञापनों में दिखाए जा सकते थे.
नतीजों में सबसे ऊपर दिखने का अनुपात = सबसे ऊपर दिखने वाले विज्ञापनों से मिले इंप्रेशन / विज्ञापनों को ऊपर दिखाए जाने पर मिलने वाले इंप्रेशन का अनुमान
खोज नतीजों में सबसे ऊपर न दिखने का अनुपात (बजट)
खोज नतीजों में सबसे ऊपर न दिखने के अनुपात (बजट) से यह अनुमान लगाया जाता है कि कम बजट की वजह से, आपका विज्ञापन कितनी बार खोज नतीजों में सबसे ऊपर दिखने वाले विज्ञापनों में पहली पोज़िशन में नहीं दिखा.
खोज नतीजों में ऊपर न दिखने का अनुपात (बजट)
खोज नतीजों में ऊपर न दिखने के अनुपात (बजट) की मदद से यह समझा जा सकता है कि कम बजट की वजह से, आपका विज्ञापन कितनी बार खोज नतीजों में ऊपर दिखने वाले विज्ञापनों में कहीं भी शामिल नहीं था.
खोज नतीजों में सबसे ऊपर न दिखने का अनुपात (रैंक)
खोज नतीजों में सबसे ऊपर न दिखने के अनुपात (रैंक) से यह अनुमान लगाया जाता है कि खराब विज्ञापन रैंक की वजह से, आपका विज्ञापन कितनी बार खोज नतीजों में ऊपर दिखने वाले विज्ञापनों में पहली पोज़िशन में नहीं दिखा.
खोज नतीजों में ऊपर न दिखने का अनुपात (रैंक)
खोज नतीजों में ऊपर न दिखने के अनुपात (रैंक) से यह अनुमान लगाया जाता है कि खराब विज्ञापन रैंक की वजह से, आपका विज्ञापन कितनी बार खोज नतीजों में ऊपर दिखने वाले विज्ञापनों में कहीं भी शामिल नहीं था.
सुझाव
इन मेट्रिक के बारे में यहांसुझाव दिया जा सकता है.