How to use AMP with Google Ads

तेज़ गति से लोड होने वाले मोबाइल लैंडिंग पेज आम तौर पर वेबसाइट छोड़ कर जाने और बाउंस दरों को कम करते हैं. इससे कन्वर्ज़न की संख्या बढ़ सकती है. साथ ही, आपका पूरा विज्ञापन परफ़ॉर्मेंस बेहतर हो सकता है. लोड होने के समय को कम करने के लिए सबसे आसान तरीका यही है कि एएमपी की मदद से अपना लैंडिंग पेज बनाया जाए. इस लेख में आपको Google Ads के साथ AMP का उपयोग करने का तरीका बताया गया है.

ज़्यादा जानकारी के लिए, Accelerated Mobile Pages (एएमपी) के बारे में जानने से शुरुआत करें.

शुरू करने से पहले

एएमपी पेज तेज़ी से लोड होते हैं. साथ ही, इनके लोड होने की गति Google के एएमपी कैश से भी ज़्यादा तेज़ होती है. फ़िलहाल, ज़्यादातर मोबाइल ब्राउज़र पर टेक्स्ट विज्ञापनों के लिए कैश दिखाने की सुविधा उपलब्ध है.

हमारी सिलसिलेवार निर्देश का पालन करें

अपने लैंडिंग पेज का एएमपी वर्शन बनाने के लिए (या अगर आप मौजूदा एएमपी पेज को विज्ञापन लैंडिंग पेज के तौर पर बदलना चाहते हैं), हमारे एएमपी पेज के लिए Google Ads डेवलपर दिशानिर्देशों का इस्तेमाल करें.

अपना नया मोबाइल यूआरएल सेट करें

किसी लैंडिंग पेज का एएमपी वर्शन बना लेने के बाद, आप इसका किसी दूसरे मोबाइल लैंडिंग पेज की तरह ही कर सकते हैं. अपने टेक्स्ट विज्ञापनों और कीवर्ड के लिए, अपने एएमपी पेज के यूआरएल को मोबाइल यूआरएल के तौर पर जोड़ें. इसके बाद, जब कोई मोबाइल उपयोगकर्ता आपके विज्ञापन पर क्लिक करेगा, तो उसे आपके उपलब्ध पेज का सबसे तेज़ी से लोड होने वाला वर्शन दिखेगा. तेज़ी से पेज लोड करने के लिए, एएमपी पेज जब भी संभव हो Google एएमपी कैश से लोड होते हैं. जब हम कैश से मिलने वाले पेज नहीं दिखा पाएंगे, तब हम आपके वेब सर्वर से आपके एएमपी लैंडिंग पेज लोड करेंगे—जो उस स्थिति में भी आम तौर पर उन पेजों की तुलना में ज़्यादा तेज़ होंगे जो एएमपी पेज नहीं होते.

अपने एएमपी यूआरएल को एक साथ बदलाव करके अपने विज्ञापनों में जोड़ें

जब आप अपने एएमपी पेजों का कोड कर लेते हैं, तब आपको अपने विज्ञापनों के लैंडिंग पेजों को बदलना होगा. विज्ञापनों में एक साथ बदलाव करने के तीन तरीके हैं:

  • Google Ads API
  • डेस्कटॉप टूल: Google Ads Editor
  • Google Ads के अंदर एक साथ कई फ़ाइल अपलोड करने की सुविधा (छोटे खातों के लिए सबसे अच्छा)

Google Ads में एक साथ कई फ़ाइल अपलोड करने की सुविधा लागू करने के चरण:

  1. Google Ads से अपने बदलाव किए जा सकने वाले विज्ञापन डाउनलोड करें.

  2. अपने मोबाइल लैंडिंग पेजों के लिए अपने एएमपी यूआरएल जोड़ें.

  3. अपने बदलाव किए जा सकने वाले विज्ञापनों को वापस अपने Google Ads खाते में अपलोड करें.

एक साथ कई फ़ाइल अपलोड करने की सहायता से बदलाव करने के बारे में ज़्यादा जानें.

ध्यान दें: पक्का करें कि आपका मोबाइल यूआरएल, Google एएमपी कैश के बजाय आपके डोमेन (उदाहरण के लिए, https://example.com/page_amp.html) पर जाएं. यह नीचे दिए गए फ़ॉर्मैट में से किसी में भी हो सकता है:

  • https://www.google.com/amp/s/example.com
  • https://cdn.ampproject.org/c/s/example.com
  • https://example-com.cdn.ampproject.org/example.com/amp.html

सुनिश्चित करें कि आपके AMP पेज मान्य हैं

AMP दिशानिर्देशों का पालन नहीं करने वाले पेज कैश नहीं किए जा सकते हैं, इसलिए वे कैश पेज की तुलना में ज़्यादा धीमी गति से लोड होते हैं और इसलिए अच्छा प्रदर्शन भी नहीं कर पाते हैं. एएमपी पुष्टि टूल का इस्तेमाल करके (या अपने वेब डेवलपर को इसका इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित करके) पक्का करें कि आपके पास बिना पुष्टि वाला पेज नहीं हैं. हालांकि, एएमपी पुष्टि टूल का इस्तेमाल पेज बनाते समय किया जाना चाहिए. अपने Google Ads खाते में बिना पुष्टि वाले AMP पेज की जाँच करना भी अच्छा आइडिया है. ऐसा करने के लिए:

  1. अपने Google Ads खाते के नीले पेज मेन्यू से लैंडिंग पेज चुनें.

  2. “मान्य एएमपी क्लिक दर” कॉलम की समीक्षा करें.

ध्यान दें: 100% से कम क्लिक दर वाले लैंडिंग पेज अमान्य हो सकते हैं. अगर ऐसा है, तो आप या आपके वेब डेवलपर को एएमपी के पुष्टि के टूल का इस्तेमाल करके कोडिंग को ठीक करना चाहिए.

ट्रैकिंग का इस्तेमाल समझदारी से करें

वेबसाइट पर आने वाले लोग जल्द से जल्द आपके पेज पर पहुंचें, यह पक्का करने के लिए सिर्फ़ ज़रूरी यूआरएल पैरामीटर का ही इस्तेमाल करें. आपके लैंडिंग पेज की सामग्री को कस्टमाइज़ करने के लिए इस्तेमाल नहीं किए जाने वाले पैरामीटर {ignore} पैरामीटर के बाद जोड़ना चाहिए. इससे Google के तेज़ एएमपी कैश से आपके विज्ञापन मिलने की संभावना ज़्यादा होती हैं.

ध्यान दें: आपको अब भी Google Ads में एएमपी लैंडिंग पेज का इस्तेमाल करना चाहिए. साथ ही, यह Google को तय करने दें कि वह Google एएमपी कैश से यह पेज कब दिखाए.

एएमपीएचटीएमएल (AMPHTML) विज्ञापन

टेक्स्ट विज्ञापनों के लिए कैश सेवा के अलावा, आप एएमपीएचटीएमएल (AMPHTML) विज्ञापन बनाकर एएमपी के सिद्धांतों को लागू कर सकते हैं. इन विज्ञापनों की सहायता से आप सभी प्लैटफ़ॉर्म पर तेज़, हल्के और ज़्यादा सुरक्षित विज्ञापन अनुभव दे सकते हैं. आप एएमपी और गैर-एएमपी दोनों पेजों पर एएमपीएचटीएमएल (AMPHTML) विज्ञापनों को दिखा भी सकते हैं. एएमपीएचटीएमएल (AMPHTML) विज्ञापनों का इस्तेमाल करने के फ़ायदे:

  • एएमपी पेज पर नियमित विज्ञापनों की तुलना में एएमपीएचटीएमएल विज्ञापन तेज़ी से लोड होते हैं. इससे इन्हें ज़्यादा आसानी से देखा जा सकता है और ये ज़्यादा असरदार बन जाते हैं. साथ ही, इनकी परफ़ॉर्मेंस बेहतर होने की संभावना बढ़ जाती है.

  • एएमपी फ़्रेमवर्क पक्का करता है कि ये विज्ञापन सिर्फ़ उम्मीद के मुताबिक व्यवहार करें, ताकि उपयोगकर्ताओं को आपके ब्रांड के साथ बेहतर अनुभव मिले.

  • एएमपीएचटीएमएल (AMPHTML) विज्ञापनों को दिखाए जाने से पहले उनकी पुष्टी करना ज़रूरी होता है. इससे मैलवेयर का खतरा कम हो जाता है. साथ ही, आपके ब्रैंड के लिए विश्वास बढ़ाने में मदद मिलती है, ताकि उपयोगकर्ता आपके ब्रांड में दिलचस्पी दिखा सकें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Achieve your advertising goals today!

Attend our Performance Max Masterclass, a livestream workshop session bringing together industry and Google ads PMax experts.

Register now

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
684665580775326328
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false