एक साथ कई बदलाव करने की सुविधा के साथ, आप अपने खाते में एक ही बार में कई बदलाव कर सकते हैं. इस लेख में Google Ads में एक से ज़्यादा आइटम चुनने और उन सभी में एक साथ बदलाव करने का तरीका बताया गया है.
निर्देश
- Google Ads खाते में कैंपेन आइकॉन पर क्लिक करें.
- सेक्शन मेन्यू में, कैंपेन ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
- कैंपेन पर क्लिक करें. कैंपेन से संबंधित अन्य क्षेत्रों में एक साथ कई बदलाव करने के लिए, विज्ञापन ग्रुप, विज्ञापन, ऐसेट, Search Network वाले विज्ञापनों के कीवर्ड, जगहों की जानकारी, या विज्ञापन शेड्यूल पर क्लिक करें.
- बिडिंग की रणनीति में एक साथ कई बदलाव करने के लिए, टूल आइकॉन पर क्लिक करें. इसके बाद, ड्रॉपडाउन मेन्यू में बजट और बिडिंग सेक्शन खोलें और बिडिंग की रणनीतियां पर क्लिक करें.
- हर आइटम के बगल में मौजूद बॉक्स पर सही का निशान लगाकर कई आइटम चुनें. इसके बाद, बदलाव करें पर क्लिक करें. आप चुने गए सभी आइटम में—बोली लगाने की अपनी रणनीति, बोली, बजट या मैच टाइप जैसे—एट्रिब्यूट में बदलाव कर सकते हैं. पोर्टफ़ोलियो बोली रणनीतियों के पेज पर, आप मुद्रा, बोली लगाने की रणनीति, और टारगेटिंग (विज्ञापन के लिए सही दर्शक चुनना) को बदल सकते हैं.
ध्यान रखें
कुछ स्थितियों में (खास तौर से जब आपने किसी परफ़ॉर्मेंस मेट्रिक के मुताबिक अपने आइटम फ़िल्टर किए हैं) ऐसा हो सकता है कि आपके चुने गए आइटम की संख्या उन आइटम की संख्या से मेल न खाए, जिनकी पुष्टि Google Ads एक साथ कई बदलाव किए जाने के बाद करता है. इसकी वजह यह है कि आपका चुना गया डेटा तुरंत बदल सकता है. ऐसा भी हो सकता है कि बदलाव करते समय डेटा बदल गया हो.