स्मार्ट कैंपेन पर जाना

स्मार्ट कैंपेन में आपका स्वागत है. क्या आप इसे आज़माने के लिए तैयार है? आइए देखें कि आप अपने खाते में क्या कर सकते हैं:

शुरू करने से पहले

अगर आप वेब पर हैं, तो हम आपको Google Chrome ब्राउज़र का इस्तेमाल करने का सुझाव देते हैं. ऐसा इसलिए, क्योंकि Google Ads को इस पर बेहतर ढंग से काम करने के लिए ऑप्टिमाइज़ किया गया है. अपने ब्राउज़र की समस्या को ठीक करने का तरीका जानें

निर्देश

अपने कैंपेन में मौजूद विज्ञापनों के बीच इधर-उधर जाना

अपने कैंपेन और विज्ञापन समूहों के बीच इधर-उधर जाने के लिए, सबसे बाईं ओर दिए गए खाता मेन्यू का इस्तेमाल करें. अगर आपकी स्क्रीन छोटी है, तो खाता मेन्यू डिफ़ॉल्ट रूप से छिपा होता है. इसे खोलने के लिए या तो अपने माउस को पेज की बाईं तरफ़ घुमाएं या खाता मेन्यू आइकॉन पर क्लिक करें.

मेन्यू में दिखाई देने वाले कैंपेन के प्रकारों को फ़िल्टर करने के लिए खाता मेन्यू में 3-बिंदु वाले आइकॉन पर क्लिक करें. इससे मुख्य खाता फ़ाइल फ़ोल्डर में आपको दिखाई देने वाली चीज़ें भी फ़िल्टर हो जाती हैं.

'Google' से जानकारी पाना

साइन इन करने और नेविगेशन मेन्यू से कैंपेन चुनने के बाद, आपको उस कैंपेन के लिए 'Google' से जनरेट की गई अहम जानकारियां दिखाई देंगी. ज़्यादा जानकारियां खोजना जारी रखने के लिए ऊपरी दाएं कोने में दी गई तारीख की सीमा को घटाएं-बढ़ाएं या किसी खास कार्ड विवरण पर क्लिक करें.

कुछ नया बनाना

नया कैंपेन बनाने के लिए, 'सभी कैंपेन' की खास जानकारी देने वाले पेज में जाकर नया कैंपेन बनाएं पर क्लिक करें.

रिपोर्टिंग का इस्तेमाल करना

बाएं नेविगेशन पैनल में स्मार्ट कैंपेन पर क्लिक करके अपनी प्रदर्शन रिपोर्ट को एक्सेस करें. आपको अपने "कैंपेन" की खास जानकारी दिखाई देगी.

ज़रूरी चेतावनियां देखना

अपने खाते में किसी भी पेज के ऊपरी दाएं कोने में बेल आइकॉन सूचनाएं पर क्लिक करके खाते की सबसे ज़रूरी चेतावनियां देखें.

बिलिंग और खाता सेटिंग प्रबंधित करना

अपनी बिलिंग और खाता सेटिंग को अपडेट करने के लिए, पेज पर सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद टूल आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करें. अपने बिलिंग विवरण को प्रबंधित करने के लिए बिलिंग और भुगतान चुनें या अपने खाता सेटिंग को प्रबंधित करने के लिए प्राथमिकताएं पर क्लिक करें. 

मदद पाएं

मदद पाने के लिए अपने खाते में सबसे ऊपर दाएं कोने में बने सवाल के निशान पर क्लिक करके मदद पाएं चुनें.

सुझाव दें

हम स्मार्ट कैंपेन के बारे में आपके विचार जानना चाहेंगे. आपके लिए क्या सही है और किन चीज़ों में सुधार किया जा सकता है, यह बताने के लिए अपने खाते के सबसे ऊपर दाएं कोने में मौजूद, सवाल के निशान वाले आइकॉन पर क्लिक करें और सुझाव भेजें चुनें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4627796162695098674
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false