Edit or permanently remove negative keyword lists

इस लेख में नेगेटिव कीवर्ड सूचियों में बदलाव करने या उन्हें स्थायी रूप से हटाने का तरीका बताया गया है. 

ध्यान रखें कि अगर आप किसी नेगेटिव कीवर्ड सूची को हटाना चाहते हैं और फ़िलहाल उस सूची का इस्तेमाल कम से कम एक कैंपेन कर रहा है, तो आप उस सूची को नहीं हटा पाएंगे. आपको नेगेटिव कीवर्ड सूची को स्थायी रूप से हटाने से पहले, इसका इस्तेमाल करने वाले सभी कैंपेन से इस सूची को हटाना होगा.

निर्देश

  1. अपने Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. अपने खाते के ऊपरी दाएं कोने में मौजूद टूल आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करें.
  3. शेयर की गई लाइब्रेरी में, नेगेटिव कीवर्ड सूचियां पर क्लिक करें.
  4. आप यह कर सकते हैं:
    • किसी सूची पर क्लिक करके उसमें बदलाव कर सकते हैं.
    • सूची के बगल में दिए गए बॉक्स को चुनने के बाद, पहले बदलाव करें और उसके बाद हटाएं पर क्लिक करके सूची को हटा सकते हैं.

याद रखें

आप अपनी सूची में जो भी बदलाव करेंगे, वह इस नेगेटिव कीवर्ड सूची का इस्तेमाल करने वाले सभी कैंपेन में दिखाई देगा.

संबंधित लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16957354171128887506
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false