आप किसी भी समय अभियानों से नकारात्मक कीवर्ड सूची निकाल सकते हैं.
इस लेख में आपको किसी अभियान से नकारात्मक कीवर्ड सूची निकालने का तरीका बताया गया है. अधिक जानने के लिए, आप नकारात्मक कीवर्ड सूचियों के बारे में जानकारी पढ़ सकते हैं.
निर्देश
नया Google Ads अनुभव अब ज़्यादातर उपयोगकर्ताओं के लिए अपने खातों को मैनेज करने का एक खास तरीका है. ध्यान दें कि अपने आप होने वाली टारगेटिंग सिर्फ़ Google Ads के नए अनुभव में उपलब्ध है.
किसी अभियान से नकारात्मक कीवर्ड सूची निकालने के लिए:
- अपने Google Ads खाते में प्रवेश करें.
- बाईं ओर स्थित पेज मेनू से कीवर्ड पर क्लिक करें.
- नकारात्मक कीवर्ड पर क्लिक करें. आपको अपने सभी नकारात्मक कीवर्ड और नकारात्मक कीवर्ड सूचियों की सूची दिखाई देगी. जोड़ा गया स्तंभ के प्रत्येक नकारात्मक कीवर्ड या सूची से यह पता चलता है कि एक अभियान उस नकारात्मक कीवर्ड या सूची का उपयोग कर रहा है.
- आप जिस अभियान से सूची को निकालना चाहते हैं, उसके साथ दिखाई देने वाली नकारात्मक कीवर्ड सूची के बगल में स्थित बॉक्स को सही का निशान लगाकर चुनें.
- निकालें पर क्लिक करें.