कैंपेन से नेगेटिव कीवर्ड सूचियां हटाना

आप किसी भी समय कैंपेन से नेगेटिव कीवर्ड सूची निकाल सकते हैं.

इस लेख में आपको किसी कैंपेन से नेगेटिव कीवर्ड सूची निकालने का तरीका बताया गया. ज़्यादा जानने के लिए, आप नेगेटिव कीवर्ड सूचियों के बारे में जानकारी पढ़ सकते हैं.

निर्देश

किसी अभियान से नकारात्मक कीवर्ड सूची निकालने के लिए:

  1. अपने Google Ads खाते में प्रवेश करें.
  2. बाईं ओर स्थित पेज मेनू से कीवर्ड पर क्लिक करें.
  3. नकारात्मक कीवर्ड पर क्लिक करें. आपको अपने सभी नकारात्मक कीवर्ड और नकारात्मक कीवर्ड सूचियों की सूची दिखाई देगी. जोड़ा गया स्तंभ के प्रत्येक नकारात्मक कीवर्ड या सूची से यह पता चलता है कि एक अभियान उस नकारात्मक कीवर्ड या सूची का उपयोग कर रहा है.
  4. आप जिस अभियान से सूची को निकालना चाहते हैं, उसके साथ दिखाई देने वाली नकारात्मक कीवर्ड सूची के बगल में स्थित बॉक्स को सही का निशान लगाकर चुनें.
  5. निकालें पर क्लिक करें.
 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7975715273553388853
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false