नेगेटिव कीवर्ड सूचियों से, सभी कैंपेन में नेगेटिव कीवर्ड को ज़्यादा बेहतर तरीके से मैनेज करने में मदद मिलती है.
इस लेख में, नेगेटिव कीवर्ड सूचियां बनाने और उन्हें कैंपेन में लागू करने का तरीका बताया गया है. अगर आपको इस बारे में और जानना है, तो नेगेटिव कीवर्ड सूचियों के बारे में जानकारी लेख पढ़ें.
नेगेटिव कीवर्ड सूची बनाना
- Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन पर क्लिक करें.
- सेक्शन मेन्यू में, ऑडियंस, कीवर्ड, और कॉन्टेंट ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
- सबसे ऊपर मौजूद नेगेटिव सर्च कीवर्ड पर क्लिक करें.
- प्लस बटन पर क्लिक करें.
- अभियान चुनें पर क्लिक करें, उसके बाद वह अभियान चुनें, जिसमें आप नकारात्मक कीवर्ड सूची जोड़ना चाहते हैं.
- लेख फ़ील्ड में प्रति पंक्ति एक नकारात्मक कीवर्ड डालें या पेस्ट करें.
- नई या मौजूदा सूची में सहेजें के बगल में दिए गए चेकबॉक्स को चुनें और अपनी नकारात्मक कीवर्ड सूची के लिए एक नाम डालें.
- सेव करें पर क्लिक करें.
नकारात्मक कीवर्ड सूचियों को अभियानों में लागू करें
नेगेटिव कीवर्ड सूचियां बनाने के बाद, उन्हें एक या एक से ज़्यादा कैंपेन में लागू किया जा सकता है.
अहम जानकारी: ऐप्लिकेशन कैंपेन में नेगेटिव कीवर्ड सूचियां लागू करने के लिए, अपने Google प्रतिनिधि से संपर्क करें.
नेगेटिव कीवर्ड लाइब्रेरी से, नेगेटिव कीवर्ड सूचियों को कई कैंपेन में लागू करना
- Google Ads खाते में, टूल आइकॉन पर क्लिक करें.
- सेक्शन मेन्यू में, शेयर की गई लाइब्रेरी ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
- बाहर रखे गए प्लेसमेंट की सूची पर क्लिक करें.
- नेगेटिव कीवर्ड सूचियां टैब पर क्लिक करें.
- नेगेटिव कीवर्ड सूचियों के बगल में मौजूद उस बॉक्स को चुनें जिसे आपको अपने कैंपेन पर लागू करना है.
- कैंपेन पर लागू करें पर क्लिक करें.
- वे कैंपेन चुनें, जिनमें आप नकारात्मक कीवर्ड सूचियाें को लागू करना चाहते हैं.
- लागू करें पर क्लिक करें.
एक ही कैंपेन में नेगेटिव कीवर्ड सूचियों को लागू करें
- Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन पर क्लिक करें.
- सेक्शन मेन्यू के ड्रॉप-डाउन में, ऑडियंस, कीवर्ड, और कॉन्टेंट पर क्लिक करें. इसके बाद, सर्च कीवर्ड पर क्लिक करें.
- सबसे ऊपर मौजूद, नेगेटिव कीवर्ड पर क्लिक करें.
- प्लस बटन पर क्लिक करें.
- नकारात्मक कीवर्ड सूची का इस्तेमाल करें चुनें.
- आप इस अभियान में जिन नकारात्मक कीवर्ड सूचियों को लागू करना चाहते हैं, उनके बगल में स्थित बॉक्स को सही का निशान लगाकर चुनें.
- सेव करें पर क्लिक करें.
कैंपेन पेज से, कई कैंपेन में नेगेटिव कीवर्ड सूचियाें को लागू करें
- Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन पर क्लिक करें.
- सेक्शन मेन्यू में, कैंपेन ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें. इसके बाद, कैंपेन पर क्लिक करें.
- आपको जिन कैंपेन में नेगेटिव कीवर्ड सूचियां लागू करनी हैं उनके बगल में मौजूद बॉक्स पर सही का निशान लगाएं.
- बदलाव करें पर क्लिक करें. इसके बाद, टारगेटिंग में बदलाव करें चुनें.
- नेगेटिव कीवर्ड सूचियां जोड़ने के लिए, नेगेटिव कीवर्ड सूचियां जोड़ें चुनें.
- उन नेगेटिव कीवर्ड सूचियों के बॉक्स पर सही का निशान लगाएं जिन्हें इन कैंपेन में इस्तेमाल करना है.
- लागू करें पर क्लिक करें.
- नेगेटिव कीवर्ड सूचियां हटाने के लिए, नेगेटिव कीवर्ड सूचियां हटाएं चुनें.
- आपको इन कैंपेन से जिन सूचियों को हटाना हो उनके बगल में मौजूद बॉक्स पर सही का निशान लगाएं.
- लागू करें पर क्लिक करें.