विज्ञापन का अलग वर्शन सेट अप करना

विज्ञापन के अलग-अलग वर्शन में हेडलाइन या ब्यौरे के टेक्स्ट बदलकर, अलग-अलग प्रमोशन की जांच करके या अपने प्रॉडक्ट और सेवाओं के फ़ायदों को अलग-अलग तरीकों से हाइलाइट करके, विज्ञापनों के कई वर्शन की आसानी से जांच की जा सकती है. विज्ञापन के अलग-अलग वर्शन, फ़ाइनल यूआरएल के साथ-साथ मोबाइल यूआरएल पर भी लागू किए जा सकते हैं.

इस लेख में विज्ञापन का वर्शन सेट करने और उसमें बदलाव करने का तरीका बताया गया है. विज्ञापन के अलग-अलग वर्शन के बारे में ज़्यादा जानें

टेक्स्ट विज्ञापन के लिए विज्ञापन का वर्शन सेट करना

  1. Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन कैंपेन आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, कैंपेन ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. एक्सपेरिमेंट पर क्लिक करें.
  4. विज्ञापन के अलग-अलग वर्शन पर क्लिक करें. यहां आपको अपने बनाए गए विज्ञापन के अलग-अलग वर्शन की सूची और हर वर्शन की जानकारी दिखेगी.
  5. विज्ञापन का नया वर्शन बनाने के लिए, प्लस बटन पर क्लिक करें.
  6. "विज्ञापन चुनें" सेक्शन में, सभी कैंपेन चुनें या वह कैंपेन चुनें जिसके लिए आपको विज्ञापन का अलग वर्शन बनाना है.
  7. "विज्ञापन का टाइप टारगेट करें" सेक्शन में, टेक्स्ट विज्ञापन चुनें.
  8. विज्ञापन फ़िल्टर करें सेक्शन में नियम बनाए जा सकते हैं:
    • विज्ञापनों को हेडलाइन, ब्यौरे, पाथ फ़ील्ड, और यूआरएल के हिसाब से फ़िल्टर करें.
  9. जारी रखें पर क्लिक करें.
  10. "अलग वर्शन बनाएं" सेक्शन में, आपको विज्ञापनों में जिस तरह का वर्शन लागू करना है उसे चुनें. ध्यान रखें कि विज्ञापन के वर्शन, केस सेंसिटिव होते हैं. सूची से एक विकल्प चुनें.
    • खोजें और बदलें. किसी विज्ञापन में टेक्स्ट को खोजकर, उसे किसी दूसरे टेक्स्ट से बदल देता है. उदाहरण के लिए, हो सकता है कि आपको “अभी बुक करें” को “अभी कॉल करें” से बदलकर, अपने विज्ञापन के एक अलग वर्शन की जांच करनी हो.
    • टेक्स्ट अपडेट करें. विज्ञापनों के मौजूदा टेक्स्ट में बदलाव करता है. नीचे दी गई इन चीज़ों के लिए एसेट जोड़ी जा सकती हैं, हटाई जा सकती हैं या पिन की जा सकती हैं:
      • फ़ाइनल यूआरएल
      • हेडलाइन
      • डिसप्ले पाथ
      • ब्यौरे
      • फ़ाइनल मोबाइल यूआरएल
    • हेडलाइन को एक-दूसरे से बदलें. हेडलाइन 1 और 2 को आपस में बदल देता है.
  11. जारी रखें पर क्लिक करें.
  12. "अलग वर्शन की जानकारी सेट करें" सेक्शन में, अपने विज्ञापन के अलग वर्शन को नाम दें.
  13. अपने हिसाब से, विज्ञापन के अलग-अलग वर्शन की शुरू होने की तारीख और खत्म होने की तारीख सेट करें. आपके विज्ञापन का वर्शन आपकी चुनी हुई तारीख पर अपने-आप चलने लगेगा. अगर वह तारीख आज ही है, तो वह जल्द ही चलने लगेगा.
  14. एक्सपेरिमेंट स्प्लिट में, विज्ञापन के अलग-अलग वर्शन के लिए, अपने हिसाब से कैंपेन के बजट का प्रतिशत डालें. हमारा सिस्टम, उपयोगकर्ताओं को अलग-अलग कुकी असाइन करता है, फिर इनके हिसाब से यह तय होता है कि उन्हें आपके ओरिजनल विज्ञापन दिखेंगे या उनका कोई वर्शन. इसका मतलब यह है कि उपयोगकर्ता चाहे जितनी बार खोजें, उन्हें आपके विज्ञापन का सिर्फ़ एक ही वर्शन दिखेगा. इससे यह पक्का किया जा सकता है कि दूसरी चीज़ें आपके नतीजों पर असर न डालें और आपको ज़्यादा सटीक डेटा मिल सके.
  15. अलग वर्शन बनाएं पर क्लिक करें.

रिस्पॉन्सिव सर्च विज्ञापन (सर्च क्वेरी के हिसाब से ढल जाने वाले विज्ञापन) के लिए, विज्ञापन का वर्शन सेट करना

  1. Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन कैंपेन आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, कैंपेन ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. एक्सपेरिमेंट पर क्लिक करें.
  4. विज्ञापन के अलग-अलग वर्शन पर क्लिक करें.
  5. विज्ञापन का नया वर्शन बनाने के लिए, प्लस बटन पर क्लिक करें.
  6. "विज्ञापन चुनें" सेक्शन में, सभी कैंपेन चुनें या वह कैंपेन चुनें जिसके लिए आपको विज्ञापन का अलग वर्शन बनाना है.
  7. "विज्ञापन का टाइप टारगेट करें" सेक्शन में, रिस्पॉन्सिव सर्च विज्ञापन चुनें.
  8. विज्ञापन फ़िल्टर करें सेक्शन में नियम बनाए जा सकते हैं:
    • विज्ञापनों को हेडलाइन, ब्यौरे, डिसप्ले फ़ील्ड, और फ़ाइनल यूआरएल के हिसाब से फ़िल्टर करें.
  9. जारी रखें पर क्लिक करें.
  10. "अलग वर्शन बनाएं" सेक्शन में, आपको विज्ञापनों में जिस तरह का वर्शन लागू करना है उसे चुनें. ध्यान रखें कि विज्ञापन के वर्शन, केस सेंसिटिव होते हैं.
    • सूची से एक विकल्प चुनें.
      • खोजें और बदलें. किसी विज्ञापन में टेक्स्ट को खोजकर, उसे किसी दूसरे टेक्स्ट से बदल देता है. उदाहरण के लिए, हो सकता है कि आपको “अभी बुक करें” को “अभी कॉल करें” से बदलकर, अपने विज्ञापन के एक अलग वर्शन की जांच करनी हो.
      • टेक्स्ट अपडेट करें. विज्ञापनों के मौजूदा टेक्स्ट में बदलाव करता है. नीचे दी गई इन चीज़ों के लिए एसेट जोड़ी जा सकती हैं, हटाई जा सकती हैं या पिन की जा सकती हैं:
        • हेडलाइन
        • ब्यौरे
      • यूआरएल अपडेट करें. इससे मौजूदा फ़ाइनल यूआरएल, डिसप्ले पाथ, और फ़ाइनल मोबाइल यूआरएल में बदलाव होते हैं.
  11. जारी रखें पर क्लिक करें.
  12. "अलग वर्शन की जानकारी सेट करें" सेक्शन में, अपने विज्ञापन के अलग वर्शन को नाम दें.
  13. अपने हिसाब से, विज्ञापन के अलग-अलग वर्शन की शुरू होने की तारीख और खत्म होने की तारीख सेट करें. आपके विज्ञापन का वर्शन, आपकी चुनी हुई तारीख पर अपने-आप चलने लगेगा. अगर वह तारीख आज ही है, तो वह जल्द ही चलने लगेगा.
  14. एक्सपेरिमेंट स्प्लिट में, विज्ञापन के अलग-अलग वर्शन के लिए अपने कैंपेन के बजट का प्रतिशत डालें. हमारा सिस्टम, उपयोगकर्ताओं को अलग-अलग कुकी असाइन करता है, फिर इनके हिसाब से यह तय होता है कि उन्हें आपके ओरिजनल विज्ञापन दिखेंगे या उनका कोई वर्शन. इसका मतलब यह है कि उपयोगकर्ता चाहे जितनी बार खोजें, उन्हें आपके विज्ञापन का सिर्फ़ एक ही वर्शन दिखेगा. इससे यह पक्का किया जा सकता है कि दूसरी चीज़ें आपके नतीजों पर असर न डालें और आपको ज़्यादा सटीक डेटा मिल सके.
  15. अलग वर्शन बनाएं पर क्लिक करें.

अपने विज्ञापन के वर्शन में बदलाव करना

अपने विज्ञापन का वर्शन बनाने के बाद, उसमें बदलाव किए जा सकते हैं. अपने विज्ञापन के वर्शन के नाम, शुरू होने की तारीख, और खत्म होने की तारीख में बदलाव किया जा सकता है. ज़्यादा जानकारी बदलने के लिए, आपको विज्ञापन का नया वर्शन बनाना होगा.

  1. Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन कैंपेन आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, कैंपेन ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. एक्सपेरिमेंट पर क्लिक करें.
  4. विज्ञापन के अलग-अलग वर्शन पर क्लिक करें. यहां आपको अपने बनाए गए विज्ञापन के अलग-अलग वर्शन की सूची और हर वर्शन की जानकारी दिखेगी.
  5. विज्ञापन के उस वर्शन पर जाएं जिसमें आपको बदलाव करना है.
  6. अपने विज्ञापन के वर्शन पर कर्सर घुमाएं और जिस कॉलम में बदलाव करना है उसके बगल में मौजूद, पेंसिल आइकॉन सेटिंग में बदलाव करना, पेंसिल आइकॉन पर क्लिक करें.
  7. ज़्यादा कॉलम जोड़ने के लिए, कॉलम आइकॉन Google Ads कॉलम आइकॉन की इमेज चुनें. विज्ञापन के जो वर्शन अब चल नहीं रहे या हटा दिए गए हैं उनमें बदलाव नहीं किए जा सकते.
  8. इनमें बदलाव किए जा सकते हैं:
    • नाम. वह नाम जिसे आपने विज्ञापन के वर्शन के लिए चुना है.

    • शुरू होने की तारीख. आपके विज्ञापन का वर्शन, आपकी चुनी हुई तारीख पर अपने-आप चलने लगेगा. अगर आज ही वह तारीख है, तो वह जल्द ही चलने लगेगा. अगर आपके विज्ञापन का वर्शन शुरू हो चुका है, तो इस तारीख को बदला नहीं जा सकता.

    • खत्म होने की तारीख. वह तारीख जब आपके विज्ञापन का वर्शन रुक जाएगा. अगर आपके विज्ञापन का वर्शन खत्म हो गया है, उसकी समयसीमा खत्म हो गई है या पहले ही लागू किया जा चुका है, तो उसे बदला नहीं जा सकता. अपने विज्ञापन के वर्शन को फिर से चलाने के लिए, "कार्रवाई" कॉलम में रीस्टार्ट पर क्लिक करें. ध्यान रखें कि खत्म हो चुके विज्ञापन के अलग-अलग वर्शन को फिर से नहीं चलाया जा सकता.

  9. सेव करें पर क्लिक करें.

ध्यान रखें

  • विज्ञापनों के अलग-अलग वर्शन के चलने के बाद, उनकी परफ़ॉर्मेंस को मॉनिटर किया जा सकता है.
  • अगर आपको विज्ञापन के वर्शन से बढ़िया नतीजे मिलते हैं, तो आप उसे लागू करें और नए विज्ञापन बनाएं. अपने विज्ञापन का वर्शन लागू करना
  • विज्ञापन का कोई वर्शन लागू करने पर, आपको दिखने वाला परफ़ॉर्मेंस डेटा, सिर्फ़ बेहतर बनाए गए विज्ञापनों पर ही लागू होता है. आपका वर्शन उसी कैंपेन के दूसरे विज्ञापनों पर लागू नहीं हो सकता.
  • अपने विज्ञापन का वर्शन बनाने के बाद, वह आपकी चुनी हुई तारीखों पर अपने-आप चलने लगेगा. जब तक वह चलना बंद नहीं हो जाता, तब तक आपको उसे लागू करने की ज़रूरत नहीं होगी और आपको मनमुताबिक नतीजे मिलेंगे.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3459131130006331406
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false