विज्ञापन के अलग-अलग वर्शन के बारे में

विज्ञापन के अलग-अलग वर्शन से, आपको एक से ज़्यादा कैंपेन बनाने में मदद मिलती है. साथ ही, अपने पूरे खाते के लिए विज्ञापन के अलग-अलग वर्शन आसानी से बनाए जा सकते हैं और उनकी जांच की जा सकती है. उदाहरण के लिए, आप इस बात को परख सकते हैं कि अगर आप अपने कॉल-टू-ऐक्शन को "अभी खरीदें" से "आज ही खरीदें" में बदलते हैं, तो आपके विज्ञापन कितना अच्छा प्रदर्शन करेंगे. इसके अलावा, जांच के लिए, आपके पास एक से ज़्यादा कैंपेन के विज्ञापनों में अपनी हेडलाइन को "मुफ़्त कोटेशन के लिए अभी कॉल करें" पर बदलने की सुविधा है.

यह कैसे काम करता है

विज्ञापन के अलग-अलग वर्शन से, अलग-अलग वर्शन की परफ़ॉर्मेंस की समीक्षा की जा सकती है और बदले हुए विज्ञापनों को अपने खाते पर लागू किया जा सकता है.

अपने विज्ञापन के अलग-अलग वर्शन बनाना

विज्ञापन के वर्शन बनाने के लिए, इन दिशा-निर्देशों का पालन करें:

  1. वर्शन का स्कोप चुनें: अपने पूरे खाते या किसी खास कैंपेन के लिए वर्शन बनाए जा सकते हैं या कस्टम स्कोप के लिए भी वर्शन बनाया जा सकता है.
  2. विज्ञापन का टाइप चुनें: विज्ञापन के टाइप के तौर पर रिस्पॉन्सिव सर्च विज्ञापन (सर्च क्वेरी के हिसाब से ढल जाने वाले विज्ञापन) को चुनें.
  3. अपने हिसाब से वर्शन बनाएं: उदाहरण के लिए, “स्थानीय होटल” वाक्यांश को ढूंढकर उसे “आस-पास के होटल” से बदला जा सकता है.
  4. अपने वर्शन की जानकारी सेट करें: जिन विज्ञापन में बदलाव किया गया है उन्हें कब तक और कितने प्रतिशत ट्रैफ़िक को दिखाना है जैसी ज़रूरी जानकारी चुनें.

विज्ञापन के वर्शन को सेट अप करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

अपने विज्ञापन के अलग-अलग वर्शन की परफ़ॉर्मेंस देखें

विज्ञापनों के सभी वर्शन की परफ़ॉर्मेंस के नतीजे देखे जा सकते हैं. साथ ही, यह पता लगाया जा सकता है कि ओरिजनल विज्ञापनों की तुलना में, जिन विज्ञापनों में बदलाव किया गया है वे कैसा परफ़ॉर्म कर रहे हैं.

अपने विज्ञापन के अलग-अलग वर्शन लागू करना

विज्ञापनों के अलग-अलग वर्शन के प्रयोग के परिणामों से संतुष्ट होने के बाद, आप बदले गए विज्ञापनों को अपने कैंपेन पर लागू कर सकते हैं. अपने मौजूदा विज्ञापनों को भी बदला जा सकता है. इसके अलावा, विज्ञापनों के अलग-अलग वर्शन के साथ नए विज्ञापन बनाए जा सकते हैं.

कब इस्तेमाल करें

विज्ञापन के अलग-अलग वर्शन का सबसे अच्छा इस्तेमाल तब होता है, जब आपको एक से ज़्यादा कैंपेन में या अपने पूरे खाते में किसी एक बदलाव की जांच करनी हो. वहीं, छोटे पैमाने पर एक साथ होने वाले कई बदलावों की जांच करने के लिए खास नतीजे के लिए किए गए प्रयोग का इस्तेमाल करना सबसे अच्छा होता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9753922504136504563
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false