- बड़े किए गए टेक्स्ट विज्ञापनों के लिए, 30 जून, 2022 से, विज्ञापन कस्टमाइज़र नहीं बनाए जा सकेंगे. इसके अलावा, उनमें बदलाव भी नहीं किए जा सकेंगे. ऐसा इसलिए, क्योंकि बड़े किए गए नए टेक्स्ट विज्ञापन बनाने की सुविधा अब काम नहीं करेगी.
- बड़े किए गए टेक्स्ट विज्ञापनों के लिए, अब कारोबार का डेटा अपलोड नहीं किया जा सकेगा. साथ ही, इस डेटा में बदलाव करने का विकल्प भी नहीं होगा.
- बड़े किए गए टेक्स्ट विज्ञापनों के लिए, मौजूदा विज्ञापन कस्टमाइज़र 31 मई, 2024 तक काम करते रहेंगे.
- हम आपको रिस्पॉन्सिव सर्च विज्ञापन (सर्च क्वेरी के हिसाब से ढल जाने वाले विज्ञापन)इस्तेमाल करने का सुझाव देते हैं.
- Search Network पर सही मैसेज दिखाना आसान बनाने के बारे में ज़्यादा जानें.
अपने कारोबार के डेटा फ़ीड को सेट अप करने के बाद, आपको नियमित तौर पर इसे नया बनाए रखना होगा और अपडेट करते रहना होगा. अपने कारोबार के डेटा फ़ीड को रीफ़्रेश करने के लिए, अपडेट को इस तरह शेड्यूल किया जा सकता है कि जब भी आपके डेटा में बदलाव हो, फ़ीड अपने-आप अपडेट हो जाए. अपने कारोबार के डेटा फ़ीड को अपडेट रखने के लिए, आपको कुछ और डेटा जोड़ना हो (अपने फ़ीड में कोई आइटम जोड़ें), अपने डेटा की जानकारी अपडेट करनी हो (अपने फ़ीड में आइटम में बदलाव करें) या जानकारी वाले नए कॉलम के साथ अपने फ़ीड में मौजूदा डेटा को बेहतर बनाना हो (एट्रिब्यूट जोड़ें).
ध्यान रखें
- फ़ीड के अपडेट को इस तरह शेड्यूल नहीं करना चाहिए कि वे आधी रात को खत्म हों.
- शेड्यूल किए गए अपलोड, हर 15 मिनट (0, 15, 30, 45) पर रीफ़्रेश होंगे.
शुरू करने से पहले
ज़रूरी फ़ीड एट्रिब्यूट पर खास ध्यान दें और पक्का करें कि आपका डेटा, Google की विज्ञापन नीतियों के मुताबिक हो. साथ ही, यह आपकी टारगेट की गई जगहों पर लागू होने वाले सभी कानूनों का पालन करता हो.
इस लेख में, कारोबार के डेटा फ़ीड को अपडेट करने के बारे में निर्देश दिया गया है. शुरू करने से पहले, फ़ीड और कारोबार के डेटा के बारे में जानकारी पढ़ें.
अपने डेटा में आइटम जोड़ना या बदलाव करना
Google Ads में, अपने डेटा सोर्स में एक बार में सिर्फ़ एक आइटम जोड़ा जा सकता है या सिर्फ़ एक बदलाव किया जा सकता है. इसके अलावा, बदलावों वाली एक स्प्रेडशीट अपलोड की जा सकती है.
निर्देश
Google Ads में आइटम जोड़ना- Google Ads खाते में, टूल आइकॉन पर क्लिक करें.
- सेक्शन मेन्यू में, बजट और बिडिंग ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
- कारोबार का डेटा पर क्लिक करें.
- “नाम” में, उस डेटा सोर्स पर क्लिक करें जिसमें आपको आइटम जोड़ना है.
- प्लस बटन पर क्लिक करें.
- अपने नए आइटम की जानकारी भरें.
- सेव करें पर क्लिक करें.
- Google Ads खाते में, टूल आइकॉन पर क्लिक करें.
- सेक्शन मेन्यू में, बजट और बिडिंग ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
- कारोबार का डेटा पर क्लिक करें.
- "नाम" में, उस डेटा सोर्स पर क्लिक करें जिसमें आपको बदलाव करना है.
- आपको जिस वैल्यू में बदलाव करना है उस पर कर्सर घुमाएं और पेंसिल आइकॉन पर क्लिक करें.
- सेव करें पर क्लिक करें.
- Google Ads खाते में, टूल आइकॉन पर क्लिक करें.
- सेक्शन मेन्यू में, बजट और बिडिंग ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
- कारोबार का डेटा पर क्लिक करें.
- "नाम" में, उस फ़ीड या डेटा सेट पर क्लिक करें जिसमें आपको एट्रिब्यूट जोड़ना है.
- सेटिंग पर क्लिक करें और "एट्रिब्यूट" चुनें.
- कोई प्रकार चुनें, नाम डालें, और जोड़ें पर क्लिक करें.
- सेव करें पर क्लिक करें.
- Google Ads खाते में, टूल आइकॉन पर क्लिक करें.
- सेक्शन मेन्यू में, बजट और बिडिंग ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
- कारोबार का डेटा पर क्लिक करें.
- “नाम” में, उस फ़ीड या डेटा पर क्लिक करें जिसमें आपने नया एट्रिब्यूट जोड़ा है.
- कॉलम पर क्लिक करें.
- "कॉलम में बदलाव करें" में, एट्रिब्यूट पर क्लिक करें.
स्प्रेडशीट की मदद से अपने डेटा में बदलाव करना
स्प्रेडशीट की मदद से एक साथ बदलाव करके आप एक ही समय पर अपने डेटा सेट या फ़ीड की कई पंक्तियां अपडेट कर सकते हैं. ऐसा करते समय, आप सभी पंक्तियों को बदलने या कुछ पंक्तियों को अपडेट करने का विकल्प चुन सकते हैं. अगर आप अपडेट करें विकल्प चुनते हैं, तो आपको हर सुविधा के लिए, एक खास "कार्रवाई" कॉलम और एक आईडी कॉलम शामिल करना होगा.
आप कई तरह के फ़ाइल फ़ॉर्मैट में बदलाव अपलोड कर सकते हैं, इन फ़ॉर्मैट में 'Google शीट', .xlsx, .xls, .csv, और .tsv शामिल हैं. ध्यान रखें कि आपकी .csv और .tsv फ़ाइलों की साइज़ की सीमा 500MB और .xlsx और .xls फ़ाइलों की साइज़ की सीमा 50MB है.
स्प्रेडशीट की मदद से सभी मानों को बदलना- अपना डेटा सेट या फ़ीड अपडेट करने के लिए एक स्प्रेडशीट बनाएं. इसे Google Sheets से सीधे एक्सपोर्ट करने या .xls, .xlsx, .csv या .tsv फ़ाइल अपलोड करने का विकल्प भी है.
- सिर्फ़ वही कॉलम शामिल करें जो आपके मौजूदा डेटा सेट या फ़ीड में हैं. पक्का करें कि कॉलम के नाम सही तरीके से मैच हों.
- Google Ads खाते में, टूल आइकॉन पर क्लिक करें.
- सेक्शन मेन्यू में, बजट और बिडिंग ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
- कारोबार का डेटा पर क्लिक करें.
- “नाम” में, उस डेटा सोर्स पर क्लिक करें जिसे आपको बदलना है.
- तीन बिंदु वाले मेन्यू पर क्लिक करके, अपलोड करें चुनें.
- फ़ाइल के लिए ब्राउज़ करें पर क्लिक करके, खोलें पर क्लिक करें.
- झलक देखें पर क्लिक करें या अगर आप तैयार हैं, तो लागू करें पर क्लिक करें.
- अपना डेटा सेट या फ़ीड अपडेट करने के लिए एक स्प्रेडशीट बनाएं. इसे Google Sheets से सीधे एक्सपोर्ट करने या .xls, .xlsx, .csv या .tsv फ़ाइल अपलोड करने का विकल्प भी है.
- एक कार्रवाई कॉलम शामिल करें. आप सेट करें, जोड़ें, और हटाएं कार्रवाइयां तय कर सकते हैं.
- एक आईडी कॉलम शामिल करे.
- विज्ञापन कस्टमाइज़र के लिए, Google Ads से बना आइटम आईडी कॉलम शामिल करें. आप चाहें, तो उस कस्टम आईडी कॉलम को शामिल कर सकते हैं जिसे आपने जोड़ा है.
- डाइनैमिक डिसप्ले विज्ञापन के लिए, अपने वर्टिकल का आईडी कॉलम शामिल करें. निर्देश देखें
- Google Ads खाते में, टूल आइकॉन पर क्लिक करें.
- सेक्शन मेन्यू में, बजट और बिडिंग ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
- कारोबार का डेटा पर क्लिक करें.
- “नाम” में, उस फ़ीड या डेटा सेट पर क्लिक करें जिसमें आपको एक साथ कई बदलाव करने हैं.
- तीन बिंदु वाले मेन्यू पर क्लिक करके, अपलोड करें चुनें.
- अपडेट करें चुनें. अगर आपकी फ़ाइल में पहले से मौजूद आइटम से बिलकुल मिलते-जुलते आइटम शामिल हैं, तो Google Ads उन आइटम के लिए सभी परफ़ॉर्मेंस आंकड़े सहेज लेता है.
- फ़ाइल चुनें पर क्लिक करें फिर खोलें पर क्लिक करें.
- झलक देखें पर क्लिक करें या अगर आप तैयार हैं, तो लागू करें पर क्लिक करें.
ऑटोमैटिक अपडेट शेड्यूल करना
आप Google Ads को अपना विज्ञापन कस्टमाइज़र और डायनैमिक डिसप्ले विज्ञापन के कारोबारी डेटा को रोज़, हर हफ़्ते या हर महीने के पहले दिन ऑटोमैटिक तरीके से अपडेट करने के लिए सेट कर सकते हैं. अपने-आप अपडेट शेड्यूल होने का तरीका यह है:
- Google Ads खाते में, टूल आइकॉन पर क्लिक करें.
- सेक्शन मेन्यू में, बजट और बिडिंग ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
- कारोबार का डेटा पर क्लिक करें.
- "नाम" में, उस फ़ीड या डेटा सेट पर क्लिक करें जिसमें आपको अपने-आप अपडेट होने की सुविधा को लागू करना है.
- बाईं ओर दी गई मेन्यू से शेड्यूल पर क्लिक करें.
- “सोर्स” मेन्यू से अपने डेटा का फ़ॉर्मैट चुनें.
- ज़रूरी फ़ील्ड को पूरा भरकर, अपनी फ़ाइल जोड़ें:
- Google Drive: फ़ाइल चुनें पर क्लिक करें. इसके बाद, वह फ़ाइल चुनें जिसमें आपके कारोबार का डेटा है. जब आपकी फ़ाइल जुड़ जाए, तो उसे स्क्रीन पर दिखाए गए ईमेल पते के साथ शेयर करें. इसके बाद, सेव करें पर क्लिक करें. फ़ाइल शेयर करने का तरीका जानें
- एचटीटीपी: “यूआरएल” फ़ील्ड में अपनी फ़ाइल का यूआरएल जोड़कर सेव करें पर क्लिक करें.
- एचटीटीपीएस: अपनी फ़ाइल का यूआरएल और अपनी फ़ाइल को ऐक्सेस करने के लिए ज़रूरी उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड जोड़कर सेव करें पर क्लिक करें.
- फ़ाइल ट्रांसफ़र प्रोटोकॉल (एफ़टीपी) / सेक्योर फ़ाइल ट्रांसफ़र प्रोटोकॉल (एसएफ़टीपी): अपनी फ़ाइल का यूआरएल और उस फ़ाइल को ऐक्सेस करने के लिए, ज़रूरी उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड जोड़कर, सेव करें पर क्लिक करें.
- एसएफ़टीपी के यूआरएल का उदाहरण: sftp://mserver.com/path/to/my/file.csv
- एफ़टीपी के यूआरएल का उदाहरण: ftp://mserver.com/path/to/my/file.csv
- “आवृत्ति” मेन्यू से चुनें कि आप कितनी बार अपना डेटा Google Ads के ज़रिए अपडेट करना चाहते हैं.
- सेव करें पर क्लिक करें.