वीडियो कैंपेन के लिए विज्ञापन देखे जाने के कुल समय के डेटा के बारे में जानकारी

वीडियो कैंपेन के लिए वीडियो देखे जाने के कुल समय की रिपोर्ट देखकर आपको पता चलता है कि आपके वीडियो विज्ञापन देखने में लोग कितना समय बिता रहे हैं. इससे आपको bबेहतर तरीके से यह समझने में मदद मिलती है कि लोग आपके वीडियो विज्ञापनों से किस तरह से इंटरैक्ट करते हैं, कैसे वीडियो लोग सबसे लंबे समय तक देखते हैं, और आपका कॉन्टेंट लोगों का जुड़ाव कितनी देर तक बनाए रखने में कामयाब हो रहा है.इससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि वे विज्ञापन छोड़कर आगे क्यों न बढ़ जा रहे हों.

वीडियो देखे जाने के कुल समय की रिपोर्ट इन-स्ट्रीम, स्किप न किए जा सकने वाले इन-स्ट्रीम, और बंपर विज्ञापनों के लिए है (और आगे जाकर इसे दूसरे फ़ॉर्मैट के साथ भी जोड़ा जाएगा). आप अपने खाते में इन मेट्रिक के लिए कॉलम जोड़कर देखे जाने के कुल समय का डेटा देख सकते हैं. आपको ये वीडियो कैंपेन के लिए कॉलम में बदलाव करते समय “परफ़ॉर्मेंस” के नीचे मिल जाएंगे. कॉलम जोड़ने या हटाने का तरीका जानें

विज्ञापन देखे जाने के कुल समय के जो मेट्रिक मौजूद हैं, उनमें ये चीज़ें शामिल हैं:

  • विज्ञापन देखे जाने का कुल समय में वह कुल समयावधि मापी जाती है, जिसे लोगों ने आपके विज्ञापन देखने में गुज़ारा. इसे सेकंड में मापा जाता है.
  • विज्ञापन देखे जाने का कुल औसत समय/इंप्रेशन में उन सेकंड की एक औसत मात्रा मापी जाती है, जब किसी ने विज्ञापन के हर इंप्रेशन के लिए आपका वीडियो विज्ञापन देखा.

विज्ञापन देखे जाने के कुल समय का हिसाब लगाने का तरीका

हर बार जब कोई व्यक्ति आपके वीडियो विज्ञापन को देखना शुरू करता है, तो हमारा सिस्टम उस विज्ञापन के पूरे होने, छोड़े जाने या किसी कारण से चलना बंद होने तक के समय का आकलन करता है. यह किसी विज्ञापन को देखे जाने का कुल समय होता है, जिसे सेकंड में मापा जाता है.

बहुत कम मामलों में, हो सकता है कि हम किसी विज्ञापन को देखे जाने के कुल समय का आकलन न कर पाएं, जैसे कि किसी ब्राउज़र के क्रैश होने पर या अचानक कोई कनेक्शन टूट जाने पर. इन मामलों में, हम मापे गए इंप्रेशन के औसत देखे जाने के कुल समय को लागू करके किसी भी मापे न जा सके समय के लिए खाते में कुल समय को एडजस्ट कर देते हैं. इसके बाद विज्ञापन देखे जाने का कुल समय आपके खाते में रिपोर्ट किया जाता है.

विज्ञापन देखे जाने के कुल समय की रिपोर्ट के बारे में जानकारी

सबसे सटीक नतीजे देने के लिए, वीडियो देखे जाने के कुल समय का डेटा सिर्फ़ तब रिपोर्ट किया जाता है, जब आपके विज्ञापन के इंप्रेशन की संख्या सबसे कम हो जाती है, जिनका आकलन विज्ञापन देखे जाने के कुल समय के लिए किया गया था. जब ज़रूरत के मुताबिक डेटा उपलब्ध न हो, तो आपकी रिपोर्ट में “--” दिखाई दे सकता है.

रिपोर्ट करने में सेगमेंट इस्तेमाल करते समय, सबसे कम इंप्रेशन लागू किया जाता है और डेटा को हर एक सेगमेंट के लिए एडजस्ट कर दिया जाता है. इस वजह से आपको पंक्तियां जोड़ते समय मामूली अंतर दिख सकता है, और कुछ सेगमेंट के लिए हो सकता है कि डेटा उपलब्ध न हो. उदाहरण के लिए, अपनी रिपोर्ट को डिवाइस के मुताबिक सेगमेंट में बांटने पर, डिवाइस सेगमेंट की कुल वैल्यू कैंपेन के कुलयोग से थोड़ी अलग हो सकती है. दूसरे उदाहरण में, जब किसी कैंपेन में अलग-अलग लंबाइयों के दो विज्ञापन शामिल होते हैं, तो पूरे कैंपेन के लिए विज्ञापन देखे जाने का कुल समय, दोनों विज्ञापनों के समय के योग से अलग हो सकता है.

ध्यान रखें: कई सारे वीडियो विज्ञापन फ़ॉर्मैट वाले कैंपेन में सिर्फ़ इन-स्ट्रीम, स्किप न किए जा सकने वाले इन-स्ट्रीम, और बंपर विज्ञापन, के इंप्रेशन और देखे जाने के कुल समय के डेटा इस्तेमाल करके ही इन मेट्रिक का हिसाब लगाया जाता है. इसलिए कैंपेन-स्तर की रिपोर्ट में सिर्फ़ इन फ़ॉर्मैट के लिए विज्ञापन देखे जाने के कुल समय के डेटा को ही रिपोर्ट किया जाता है.

इसका इस्तेमाल करने का तरीका

विज्ञापन देखे जाने के कुल समय से यह आसानी से समझा जा सकता है कि संभावित ग्राहक आपके वीडियो विज्ञापन कितनी देर देख रहे हैं और कौन-कौन से वीडियो उनका ध्यान देर तक आकर्षित करते हैं, भले ही उस विज्ञापन के लिए अभी नहीं देखने का विकल्प क्यों न चुना गया हो. इससे आपको यह भी पता चलता है kकि इंप्रेशन और व्यू के अलावा, लोग आपके विज्ञापनों से किस तरह से जुड़ रहे हैं.

उदाहरण के लिए, हो सकता है कि कोई व्यक्ति किसी इन-स्ट्रीम विज्ञापन को 20 सेकंड देखने के बाद अभी नहीं देखने का विकल्प चुने, तो इसे एक व्यू के तौर पर नहीं गिना जाएगा. हालांकि, ऐसा सिर्फ तब होगा जब (अगर वह उस विज्ञापन के किसी भी हिस्से पर क्लिक नहीं करते हैं. आप अलग-अलग विज्ञापनों को देखे जाने के कुल समय का मूल्यांकन और तुलना कर सकते हैं, भले ही अभी नहीं देखने या देखने का विकल्प क्यों न चुना गया हो.

इन मेट्रिक का इस्तेमाल करने के कुछ और तरीकों में ये शामिल हैं:

  • अलग-अलग वीडियो विज्ञापनों वाले दो वीडियो कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप की तुलना करके देखना कि किस विज्ञापन kके देखे जाने का समय ज़्यादा है. इससे आपको यह समझने में मदद मिल सकती है कि आपके दर्शकों को किस तरह का वीडियो कॉन्टेंट ज़्यादा पसंद आता है.
  • उसी विज्ञापन क्रिएटिव का इस्तेमाल अलग-अलग कैंपेन कॉन्फ़िगरेशन में करें और देखें कि कौनसा कैंपेन ऐसे दर्शकों को बेहतर तरीके से टारगेट करता है, जो हर इंप्रेशन के लिए ज़्यादा समय तक विज्ञापन देखते हैं.
  • देखे जाने के कुल समय से आपको यह अनुमान मिलता है कि औसतन आपका विज्ञापन क्रिएटिव कितने सेकंड देखा गया है. इससे आपको उस समय मार्गदर्शन मिल सकता है जब आप नए वीडियो बनाते हैं, और आप तय कर पाते हैं कि आपके वीडियो विज्ञापन क्रिएटिव की संरचना क्या होनी चाहिए.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
367589764961131206
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false