इस लेख में कन्वर्ज़न वैल्यू को सेट करने या बदलने और अपनी रिपोर्ट के लिए मुद्राओं या संख्यात्मक मानों को सेट करने का तरीका बताया गया है.
खास लेन-देन से जुड़े मानों या बदलने वाले कन्वर्ज़न मानों को सेट अप करने के लिए, खास लेन-देन से जुड़े कन्वर्ज़न मानों को ट्रैक करने से जुड़े इस लेख में दिए कदमों को पूरा करें.
निर्देश
आप कन्वर्ज़न कार्रवाई को सेट अप करते समय कन्वर्ज़न मान सेट कर सकते हैं. आप नीचे दिए गए तरीके से भी मौजूदा कन्वर्ज़न कार्रवाई का मान बदल सकते हैं. आप कन्वर्ज़न मान को जितनी बार चाहें उतनी बार सेट सकते हैं. बस ध्यान रखें कि बदलाव सिर्फ़ उन ही कन्वर्ज़न पर लागू होंगे जो उस बदलाव के बाद होते हैं. बदलाव आम तौर पर अगले कुछ घंटों में लागू हो जाते हैं.
कन्वर्ज़न मान बदलने के लिए, इन तरीकों का पालन करें:
- अपने Google Ads खाते में, लक्ष्य आइकॉन पर क्लिक करें.
- सेक्शन मेन्यू में, कन्वर्ज़न ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
- खास जानकारी पर क्लिक करें.
- उस कन्वर्ज़न कार्रवाई के नाम पर क्लिक करें, जिसे आप बदलना चाहते हैं.
- "जानकारी" टैब में, सबसे नीचे दाईं ओर मौजूद सेटिंग में बदलाव करें पर क्लिक करें.
- मान पर क्लिक करें. अपने व्यवसाय के लिए इन रूपांतरणों के मान को ट्रैक करने का तरीका चुनें.
- सहेजें पर क्लिक करें.
- हो गया पर क्लिक करें.