ट्रैकिंग टेंप्लेट वह जगह है जहां ट्रैकिंग की जानकारी डाली जाती है. फ़ाइनल यूआरएल को अपने हिसाब से बनाने के लिए, यूआरएल पैरामीटर का इस्तेमाल किया जा सकता है. जब किसी विज्ञापन पर क्लिक किया जाता है, तो आपका लैंडिंग पेज यूआरएल बनाने के लिए ट्रैकिंग टेंप्लेट की जानकारी का इस्तेमाल किया जाता है.
- ट्रैकिंग टेंप्लेट को विज्ञापन ग्रुप, कैंपेन या खाते के लेवल पर बनाया जाता है. यह उन सभी विज्ञापनों पर लागू होता है जो उस विज्ञापन ग्रुप, कैंपेन या खाते से जुड़े हुए हैं.
- अलग-अलग लेवल पर कई ट्रैकिंग टेंप्लेट तय करने पर, सबसे सटीक टेंप्लेट का इस्तेमाल किया जाता है.
- कीवर्ड का ट्रैकिंग टेंप्लेट सबसे सटीक होता है. इसके बाद, विज्ञापन, विज्ञापन ग्रुप, कैंपेन, और खाते के टेंप्लेट का इस्तेमाल किया जाता है.
- "ट्रैकिंग टेंप्लेट सोर्स" कॉलम में, यह देखा जा सकता है कि कौनसा ट्रैकिंग टेंप्लेट लागू किया गया है.
- पैरलल ट्रैकिंग के साथ इस फ़ील्ड में एचटीटीपी का इस्तेमाल करने से आपके क्लिक मेज़रमेंट/रीडायरेक्ट सिस्टम पर असर पड़ सकता है:
- बाद में होने वाले रीडायरेक्ट पर हमारा कंट्रोल नहीं होता. हालांकि, अगर एचटीटीपीएस नहीं डाला गया है, तो भी Google Ads पहले ट्रैकिंग कॉल के लिए हमेशा एचटीटीपीएस का ही इस्तेमाल करेगा.
- बाद के सभी दूसरे वेबलिंक, एचटीटीपीएस वाले होने चाहिए. साथ ही, ये सर्वर साइड भी होने चाहिए.