अगर आप अपने कारोबार के लिए कॉल पाना चाहते हैं, तो कॉल दिलाने वाला कैंपेन सेट अप करें. इस कैंपेन की मदद से, ज़्यादा से ज़्यादा ग्राहक आपके विज्ञापन पर क्लिक या टैप करके, आपके कारोबार को कॉल कर सकेंगे. आप अपने विज्ञापनों को इस तरह सेट कर सकते हैं कि वे सिर्फ़ तब दिखें, जब आपका कारोबार कॉल के जवाब दे सकता हो. ऐसा करने पर, आप अपने ग्राहकों से जुड़ने का कोई भी मौका नहीं चूकेंगे.
इस लेख में, कॉल दिलाने वाले कैंपेन के बारे में जानकारी दी गई है. निर्देशों के लिए, कॉल दिलाने वाला कैंपेन बनाएं पर जाएं. मौजूदा टेक्स्ट विज्ञापनों में फ़ोन नंबर जोड़ने के लिए कॉल एसेट के बारे में जानकारी देखेंपर जाएं.
इनके काम करने का तरीका
कॉल दिलाने वाले कैंपेन के तहत बनाए गए विज्ञापन, सिर्फ़ उन मोबाइल डिवाइस पर दिखाए जाते हैं जिनमें कॉल करने की सुविधा होती है. इन विज्ञापनों को कई तरीकों से दिखाया जा सकता है. हो सकता है कि आपके विज्ञापन, टेक्स्ट की हर उस लाइन को कभी-कभी न दिखाएं जिसे आप कैंपेन सेट अप करते समय डालते हैं. आपके विज्ञापनों को मोबाइल के हिसाब से ऑप्टिमाइज़ करने और उनकी परफ़ॉर्मेंस बेहतर बनाने के लिए ऐसा किया जाता है. इसी तरह, उन एसेट को चुनें जो कॉल दिलाने वाले कैंपेन के लिए उपलब्ध हैं. मोबाइल डिवाइस पर छोटी स्क्रीन का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, ये एसेट छिपे भी हो सकते हैं.
एसेट आपके विज्ञापन को बड़ा करते हैं, जिससे ज़्यादा जानकारी दिखती है. साथ ही, इनकी मदद से, खोज नतीजों के पेज पर आपका विज्ञापन ज़्यादा लोगों को और ज़्यादा प्रमुखता से दिखता है. इन्हें जोड़ने के लिए कोई पैसे नहीं लगते. साथ ही, आपके लिए यह सुझाव है कि आप उन सभी एसेट को जोड़ें जो आपके कारोबार के लिए काम के हैं. आपके विज्ञापन पर होने वाले क्लिक (एसेट को मिलाकर) के लिए, आपसे हमेशा की तरह सामान्य शुल्क लिया जाएगा. एसेट के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, एसेट के बारे में जानकारी पर जाएं.
कॉल दिलाने वाले कैंपेन का इस्तेमाल करने के बारे में जानने के लिए, कुछ काम की बातें यहां बताई गई हैं:
- आप किसी विज्ञापन ग्रुप या पूरे कैंपेन के सभी विज्ञापनों में अपना फ़ोन नंबर शेयर कर सकते हैं.
- आप नंबर को इस तरह से सेट कर सकते हैं, ताकि वे सिर्फ़ तब दिखें, जब आपका कारोबार, कॉल स्वीकार करने के लिए तैयार हो.
- आप कॉल की गिनती कन्वर्ज़न के तौर पर कर सकते हैं. फ़ोन की कॉल कन्वर्ज़न ट्रैकिंग और कॉल रिपोर्टिंग की सुविधा के बारे में ज़्यादा जानें
- आपके नंबर पर होने वाले क्लिक की लागत, हेडलाइन क्लिक की लागत (स्टैंडर्ड सीपीसी) के बराबर होती है.
- कॉल दिलाने वाले कैंपेन, अब तक Display Network को टारगेट करने वाले कैंपेन के लिए उपलब्ध नहीं हैं.
- जब आप कॉल दिलाने वाले अपने कैंपेन में कोई नया विज्ञापन बनाते हैं, तो आपसे अपने कारोबार का फ़ोन नंबर डालने के लिए कहा जाता है. आपके विज्ञापन और नंबर की पुष्टि करने के लिए, हम आपसे पुष्टि करने वाला वह यूआरएल मांगेंगे जो आपका फ़ोन नंबर दिखाने वाले पेज पर ले जाएगा. कॉल दिलाने वाले विज्ञापन से जुड़ी शर्तों के बारे में ज़्यादा जानें
बोली लगाना और रिपोर्टिंग
कॉल दिलाने वाले विज्ञापन का फ़ाइनल यूआरएल फ़ील्ड खाली छोड़ने पर, कॉल दिलाने वाले आपके कैंपेन, सिर्फ़ कॉल करने के लिए क्लिक की अनुमति देंगे. इस स्थिति में, आप अपनी वेबसाइट पर होने वाले क्लिक के बजाय, अपने कारोबार पर होने वाले कॉल के लिए बोली लगा सकते हैं. इसका मतलब है कि आपकी हर क्लिक की लागत (सीपीसी) वाली बोली, आपके विज्ञापन के आधार पर होने वाले एक फ़ोन कॉल पर लगाई गई बोली की लागत से मेल खानी चाहिए. डिफ़ॉल्ट तौर पर बोली लगाने की रणनीति, क्लिक बढ़ाने, या इस मामले में, कॉल बढ़ाने पर सेट होती है. अगर आपने कॉल के लिए कन्वर्ज़न ट्रैकिंग की सुविधा सेट अप की है, तो आप कन्वर्ज़न बढ़ाने या टारगेट सीपीए के लिए, बोली लगाने की रणनीति का इस्तेमाल कर सकते हैं.
कॉल दिलाने वाले हर कैंपेन के लिए, आपके विज्ञापनों के कॉल, आपकी रिपोर्टिंग टेबल के “क्लिक” कॉलम में दिखेंगे.
अगर आप कोई फ़ाइनल यूआरएल उपलब्ध कराते हैं, तो आपकी बोली, कॉल क्लिक और वेबसाइट क्लिक, दोनों पर लागू होती है. साथ ही, यह बोली आपके विज्ञापन के आधार पर होने वाले एक फ़ोन कॉल पर लगाई गई बोली से मेल खानी चाहिए. 'क्लिक बढ़ाएं', डिफ़ॉल्ट तौर पर बोली लगाने की रणनीति होती है. अगर आपने कॉल के लिए कन्वर्ज़न ट्रैकिंग की सुविधा सेट अप की है, तो आप कन्वर्ज़न बढ़ाने या टारगेट सीपीए के लिए, बोली लगाने की रणनीति का इस्तेमाल कर सकते हैं. कॉल दिलाने वाले हर कैंपेन की रिपोर्टिंग टेबल में, आपके विज्ञापनों के आधार पर होने वाले कॉल और आपकी वेबसाइट पर होने वाले क्लिक को "क्लिक" कॉलम में एक साथ दिखाया जाएगा. कॉल क्लिक और वेबसाइट क्लिक को अलग-अलग देखने के लिए, आप क्लिक को उसके टाइप के आधार पर सेगमेंट में बांट सकते हैं.