मोबाइल डिवाइस टारगेटिंग सेट अप करना

ज़रूरी बात: नीचे बताए गए डिवाइस के लिए टारगेटिंग की सेटिंग बदल गई हैं

इस लेख में यह निर्देश दिए गए हैं कि सेटिंग टैब में मोबाइल डिवाइस टारगेटिंग का इस्तेमाल कैसे करना है. इन सेटिंग की मदद से, आप खास तरह के डिवाइस पर अपने विज्ञापनों को फ़ोकस कर सकते हैं.

शुरू करने से पहले

मोबाइल डिवाइस टारगेटिंग सेटिंग की जानकारी वाले इस लेख में इन अलग-अलग सेटिंग के बारे में और पढ़े.

निर्देश

सभी ब्राउज़र वाले स्मार्टफ़ोन और टैबलेट के ऑपरेटिंग सिस्टम, डिवाइस मॉडल, कैरियर, और वायरलेस नेटवर्क की टारगेटिंग.

डिसप्ले कैंपेन

टेक्स्ट, इमेज या वीडियो विज्ञापन दिखाने वाले डिसप्ले कैंपेन के लिए:

ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.
  1. Google Ads खाते में कैंपेन आइकॉन Campaigns Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, कैंपेन ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. कैंपेन पर क्लिक करें.
  4. अपने “सिर्फ़ Display Network के लिए सभी तरह के विज्ञापन” कैंपेन में से एक चुनें.
  5. सेटिंग टैब पर क्लिक करें.
  6. बेहतर सेटिंग के अंदर, "डिवाइस: चुने गए मोबाइल डिवाइस और टैबलेट टारगेट करें" का प्लस चिह्न बड़ा करें
  7. इस सेक्शन को बड़ा करने के लिए "डिवाइस" के बगल में बदलाव करें पर क्लिक करें.
  8. किसी खास तरह के डिवाइस पर विज्ञापन दिखाने से ऑप्ट-आउट करने के लिए, उसके बगल में मौजूद बॉक्स को अनचेक करें.
  9. किसी खास तरह की विज्ञापन इन्वेंट्री को चुनने के लिए (आपके विज्ञापनों के लिए किस तरह का स्पेस है), उस तरह के डिवाइस के लिए बॉक्स पर सही का निशान लगाकर चुनें और इन्वेंट्री किस तरह की है चुनने के लिए ड्रॉपडाउन मेन्यू पर क्लिक करें.

    • कंप्यूटर: कंप्यूटर के लिए डिफ़ॉल्ट सभी इन्वेंट्री है.
    • मोबाइल: विकल्पों में "मोबाइल ऐप्लिकेशन", "ऐप्लिकेशन पर अचानक दिखने वाला विज्ञापन" और "मोबाइल वेब" शामिल हैं. अगर आप सभी को चुनते हैं, तो आपके विज्ञापन "हमेशा मोबाइल" इन्वेंट्री पर दिखाई देंगे.
    • टैबलेट: विकल्पों में "टैबलेट ऐप्लिकेशन", "ऐप्लिकेशन पर अचानक दिखने वाला विज्ञापन" और "टैबलेट वेब" शामिल हैं. अगर आप सभी को चुनते हैं, तो आपके विज्ञापन "हमेशा टैबलेट" इन्वेंट्री पर दिखाई देंगे.
  10. खास तरह के डिवाइस ऑपरेटिंग सिस्टम, मॉडल या कैरियर को टारगेट करने के लिए, "मोबाइल और टैबलेट के बेहतर विकल्प" पर क्लिक करें.

    • ऑपरेटिंग सिस्टम: सभी ऑपरेटिंग सिस्टम पर लोगों को अपने विज्ञापन दिखाने का विकल्प चुनें या कोई खास ऑपरेटिंग सिस्टम चुनें. उदाहरण: Android या iOS.
    • डिवाइस मॉडल: सभी ब्रैंड या वर्शन के डिवाइस पर लोगों को अपने विज्ञापन दिखाने का विकल्प चुनें या कोई खास ब्रैंड या वर्शन चुनें.
    • मोबाइल नेटवर्क सेवा देने वाली कंपनी: सभी मोबाइल नेटवर्क सेवा देने वाली कंपनी की सेवाएं लेने वाले लोगों को अपने विज्ञापन दिखाने का विकल्प चुनें या फिर उस इलाके की खास मोबाइल नेटवर्क सेवा देने वाली कंपनी को टारगेट करें, जहां आप टारगेटिंग कर रहे हैं. आप ऐसे उपयोगकर्ताओं को टारगेट कर सकते हैं जो किसी खास मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी का इस्तेमाल कर रहे हैं. इससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि उनका कनेक्शन किस तरह का है. जैसे- वाई-फ़ाई या किसी खास मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी का. ध्यान रखें कि खास मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी चुनने का विकल्प कई देशों में उपलब्ध है, लेकिन सभी देशों में नहीं.
    • वाई-फ़ाई: वायरलेस नेटवर्क का इस्तेमाल करने वाले लोगों को अपने विज्ञापन दिखाने के लिए, “वाई-फ़ाई ट्रैफ़िक” चुनें. अगर आप वाई-फ़ाई ट्रैफ़िक को शामिल करने का विकल्प चुनते हैं, तो आप वाई-फ़ाई का इस्तेमाल करने वाले सभी उपयोगकर्ताओं को टारगेट करेंगे. इससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि वे मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कौनसी कंपनी का इस्तेमाल कर रहे हैं.

सिर्फ़ मोबाइल पर चलने वाले कैंपेन

सभी इंटरनेट ब्राउज़र वाले स्मार्ट फ़ोन और टैबलेट पर ऐप्लिकेशन प्रमोशन विज्ञापन और अन्य सिर्फ़-मोबाइल विज्ञापन दिखाने वाले कैंपेन के लिए:

ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.
  1. Google Ads खाते में कैंपेन आइकॉन Campaigns Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, कैंपेन ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. कैंपेन पर क्लिक करें.
  4. अपना एक "सिर्फ़ Display Network के लिए" कैंपेन चुनें.
  5. सेटिंग टैब पर क्लिक करें.
  6. "डिवाइस" के बगल में मौजूद, बदलाव करें पर क्लिक करें.
  7. सेक्शन बड़ा हो जाएगा और आप ऑपरेटिंग सिस्टम, डिवाइस मॉडल और मोबाइल नेटवर्क सेवा देने वाली कंपनी और वाई-फ़ाई चुन सकेंगे.
    • ऑपरेटिंग सिस्टम: सभी ऑपरेटिंग सिस्टम पर लोगों को अपने विज्ञापन दिखाने का विकल्प चुनें या कोई खास ऑपरेटिंग सिस्टम चुनें. उदाहरण: Android या iOS.
    • डिवाइस मॉडल: सभी ब्रैंड या वर्शन के डिवाइस पर लोगों को अपने विज्ञापन दिखाने का विकल्प चुनें या कोई खास ब्रैंड या वर्शन चुनें.
    • मोबाइल नेटवर्क सेवा देने वाली कंपनी: सभी मोबाइल नेटवर्क सेवा देने वाली कंपनी की सेवाएं लेने वाले लोगों को अपने विज्ञापन दिखाने का विकल्प चुनें या फिर उस इलाके की खास मोबाइल नेटवर्क सेवा देने वाली कंपनी को टारगेट करें, जहां आप टारगेटिंग कर रहे हैं. अब आप ऐसे उपयोगकर्ताओं को भी टारगेट कर सकते हैं जो किसी खास मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी का इस्तेमाल कर रहे हैं. इससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि उनका कनेक्शन किस तरह का है. जैसे- वाई-फ़ाई या किसी खास मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी का. ध्यान रखें कि खास मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी चुनने का विकल्प कई देशों में उपलब्ध है, लेकिन सभी देशों में नहीं.
    • वाई-फ़ाई: वायरलेस नेटवर्क का इस्तेमाल करने वाले लोगों को अपने विज्ञापन दिखाने के लिए, “वाई-फ़ाई ट्रैफ़िक” चुनें. अगर आप वाई-फ़ाई ट्रैफ़िक को शामिल करने का विकल्प चुनते हैं, तो आप वाई-फ़ाई का इस्तेमाल करने वाले सभी उपयोगकर्ताओं को टारगेट करेंगे. इससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि वे मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कौनसी कंपनी का इस्तेमाल कर रहे हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5759965973708891848
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false