Google Ads खाते का ऐक्सेस मैनेज करना

अपनी भाषा में सबटाइटल देखने के लिए, YouTube कैप्शन चालू करें. इसके लिए, वीडियो प्लेयर में सबसे नीचे मौजूद "सेटिंग" आइकॉन YouTube सेटिंग आइकॉन की इमेज को चुनें. इसके बाद, "सबटाइटल" पर क्लिक करें और अपनी भाषा चुनें.


Google Ads खाते का ऐक्सेस शेयर करके, आप अपने कारोबार के दूसरे लोगों के साथ, एक ही Google Ads खाते पर काम कर सकते हैं. ऐक्सेस देने के बाद, आपके पास उपयोगकर्ता के ऐक्सेस लेवल में बदलाव करने या बाद में कभी भी ऐक्सेस हटाने का विकल्प होता है.

इस लेख में Google Ads खाते का ऐक्सेस देने, उसे स्वीकार करने, हटाने, और उसमें बदलाव करने के लिए सिलसिलेवार तरीके से निर्देश दिए गए हैं.

शुरू करने से पहले

आपका खाता ऐक्सेस करने के लिए, यह ज़रूरी है कि आप जिस उपयोगकर्ता को न्योता दें उसके पास Google खाता हो. अगर उस व्यक्ति के पास खाता नहीं है, तो उसे नया खाता बनाना होगा.

ध्यान रखें

नीचे दिए गए निर्देश, उपयोगकर्ता को व्यक्तिगत Google Ads खाते को ऐक्सेस करने का न्योता देने के लिए हैं. Google Ads मैनेजर खातों के लिए, Google Ads खाते को अपने मैनेजर खाते से जोड़ने के लिए न्योता देने के निर्देश पाएं.

निर्देश

ऐक्सेस देने का तरीका

  1. Google Ads खाते में, एडमिन आइकॉन एडमिन आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. ऐक्सेस और सुरक्षा पर क्लिक करें.
  3. प्लस बटन पर क्लिक करें.
  4. आपने जिस व्यक्ति को न्योता भेजा है उसका ईमेल पता डालें. इसके बाद, उसका खाता ऐक्सेस लेवल चुनें.
  5. न्योता भेजें पर क्लिक करें.
  6. न्योता स्वीकार होने के बाद, आपको अपने खाते में एक सूचना मिलेगी. अगर आप भेजे गए न्योते को निरस्त करना चाहते हैं, तो "कार्रवाइयां" कॉलम में निरस्त करें पर क्लिक करें.

एक्सेस स्वीकार करने का तरीका

अगर कोई व्यक्ति आपको Google Ads खाते को एक्सेस करने के लिए आमंत्रित करता है, तो आपको एक पुष्टि करने का ईमेल मिलेगा. आमंत्रण स्वीकार करने के लिए ईमेल में दिए गए उचित लिंक पर क्लिक करें और उसके बाद दिए गए चरण पूरे करें.

दूसरे ईमेल पते से ऐक्सेस स्वीकार करना

अगर कोई व्यक्ति आपको किसी ऐसे ईमेल पते से Google Ads खाते का इस्तेमाल करने के लिए न्योता देता है जिसे आपने Google खाते के वैकल्पिक ईमेल पते के तौर पर डाला है, तो आप उस वैकल्पिक ईमेल पते से या Google खाते से जुड़े मुख्य ईमेल पते के साथ Google Ads स्वीकार और ऐक्सेस कर पाएंगे.

ध्यान रखें कि किसी दूसरे ईमेल पते का इस्तेमाल करके Google Ads में साइन इन करते समय आपको अपने Google खाते के पासवर्ड का ही इस्तेमाल करना होगा (वह पासवर्ड जिसका इस्तेमाल प्राथमिक ईमेल पते में साइन इन करने के लिए किया जाता है).

इस न्योते को स्वीकार करने के बाद, Google Ads “ऐक्सेस और सुरक्षा” पेज में आपको वैकल्पिक ईमेल पते और Google खाते के मुख्य ईमेल पते के उपयोगकर्ता के तौर पर जोड़ दिया जाएगा.

ऐक्सेस हटाना

  1. Google Ads खाते में, एडमिन आइकॉन एडमिन आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. ऐक्सेस और सुरक्षा पर क्लिक करें.
  3. जिस उपयोगकर्ता को आपको हटाना है उसे ढूंढें. इसके बाद, "कार्रवाइयां" कॉलम में, ऐक्सेस हटाएं पर क्लिक करें.

ऐक्सेस लेवल में कैसे बदलाव करें

  1. Google Ads खाते में, एडमिन आइकॉन एडमिन आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. ऐक्सेस और सुरक्षा पर क्लिक करें.
  3. "ऐक्सेस का लेवल" कॉलम में, करसर को किसी उपयोगकर्ता के ऐक्सेस के लेवल पर रखें. इसके बाद, उपयोगकर्ता के लिए, ऐक्सेस का नया लेवल चुनने वाले तीर पर क्लिक करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11442565598435188485
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false