अपने विज्ञापन टेक्स्ट के लिए कीवर्ड इंसर्शन की सुविधा सेट अप करना

कीवर्ड इंसर्शन की सुविधा से, संभावित ग्राहकों के लिए आपके विज्ञापनों को ज़्यादा बेहतर बनाया जा सकता है. इस सुविधा की मदद से, आपके विज्ञापन ग्रुप में ऐसे कीवर्ड अपने-आप अपडेट हो जाते हैं जिनकी वजह से आपके विज्ञापन दिखते हैं. अपने विज्ञापन टेक्स्ट में कीवर्ड इंसर्शन की सुविधा इस्तेमाल करने के बारे में ज़्यादा जानें

इस लेख में, विज्ञापन की हेडलाइन, डीटेल की लाइनों या यूआरएल फ़ील्ड में कीवर्ड इंसर्शन कोड जोड़ने के दो तरीके बताए गए हैं: निर्देशों के हिसाब से या मैन्युअल तरीके से.

शुरू करने से पहले

अपने विज्ञापन टेक्स्ट में कीवर्ड इंसर्शन की सुविधा सेट अप करने के लिए, इनमें से कुछ सबसे सही तरीके फ़ॉलो करें:

हां, पुष्टि हो गई विज्ञापन ग्रुप के हिसाब से सही कीवर्ड का ग्रुप बनाएं और हर क्रिएटिव थीम के लिए एक विज्ञापन ग्रुप का इस्तेमाल करें. साथ ही, काम के विज्ञापन क्रिएटिव में कीवर्ड को जोड़ने के लिए, डाइनैमिक कीवर्ड इंसर्शन का इस्तेमाल करें.

हां, पुष्टि हो गई ऐसे विज्ञापन ग्रुप के साथ कीवर्ड इंसर्शन का इस्तेमाल करें जिनमें प्रॉडक्ट या सेवा के टाइप, जगह, और दोनों के कॉम्बिनेशन वाले कीवर्ड हैं.

हां, पुष्टि हो गई पक्का करें कि विज्ञापन सही तरह से बनाए गए हों और कीवर्ड डालने के बाद, स्टाइल से जुड़े दिशा-निर्देशों और व्याकरण के हिसाब से सही हों.

हां, पुष्टि हो गई कीवर्ड इंसर्शन को बेहतर तरीके से अपने ब्रैंड मैसेज और कॉल-टू-ऐक्शन से जोड़ें.

हां, पुष्टि हो गई कीवर्ड के सिर्फ़ उन वैरिएंट का इस्तेमाल करें जिन्हें आपको शामिल करना है. सभी कीवर्ड मैच टाइप, मिलते-जुलते वैरिएंट से मैच कर सकते हैं. इसलिए, आपको उदाहरण के तौर पर, गलत स्पेलिंग या व्याकरण वाले वैरिएंट शामिल करने की ज़रूरत नहीं है. कीवर्ड के मिलते-जुलते वैरिएंट के बारे में ज़्यादा जानें

हां, पुष्टि हो गई पक्का करें कि कीवर्ड डालने के बाद आपके विज्ञापन, विज्ञापनों के लिए बनी नीतियों के मुताबिक हों.

निर्देश

निर्देशों के हिसाब से कीवर्ड इंसर्शन सेट अप करने का तरीका

  1. विज्ञापन टेक्स्ट डालते समय, ब्रेस "{}" टाइप करें और ड्रॉप-डाउन मेन्यू से कीवर्ड इंसर्शन चुनें.
  2. “डिफ़ॉल्ट टेक्स्ट” सेक्शन में, वे शब्द टाइप करें जिन्हें आपको तब दिखाना है, जब टेक्स्ट को किसी कीवर्ड से न बदला जा सके.
  3. अपने कीवर्ड को कैपिटल लेटर में रखने का तरीका चुनें:
    • शीर्षक का केस: सभी कीवर्ड का पहला अक्षर कैपिटल लेटर में होगा. उदाहरण के लिए, “Dark Chocolate”.
    • वाक्य का केस: सिर्फ़ पहले कीवर्ड का पहला अक्षर कैपिटल लेटर में होगा. उदाहरण के लिए, “Dark chocolate”.
    • लोअर केस: कोई भी अक्षर कैपिटल लेटर में नहीं रखा जाएगा. उदाहरण के लिए, “dark chocolate”.
  4. सेट करें पर क्लिक करें.

मैन्युअल तरीके से कीवर्ड इंसर्शन सेट अप करना

  1. विज्ञापन टेक्स्ट डालते समय, जहां आपको कीवर्ड दिखाना हो उस जगह पर {keyword:default text} डालें. "डिफ़ॉल्ट टेक्स्ट" की जगह वे शब्द डालें जिन्हें तब दिखाना हो, जब टेक्स्ट को किसी कीवर्ड से न बदला जा सके.
  2. तय करें कि कीवर्ड टेक्स्ट में कैपिटल लेटर का किस तरह से इस्तेमाल करना है. इसके बाद, keyword को वैसे ही लिखें.
कीवर्ड सिंटैक्स उदाहरण के तौर पर दिखाया गया कीवर्ड
keyword "dark chocolate"
Keyword "Dark chocolate"
KeyWord "Dark Chocolate"
KEYWord "USA Chocolate"
KeyWORD "Chocolate Made In USA"
  1. पक्का करें कि डिफ़ॉल्ट टेक्स्ट इतना छोटा हो कि आपका विज्ञापन वर्ण सीमाओं में ही रहे.
  2. डिसप्ले या लैंडिंग पेज यूआरएल में "é" जैसे खास वर्णों का इस्तेमाल न करें.
  3. अपने विज्ञापन को हमेशा की तरह सेव करें.

कीवर्ड इंसर्शन से जुड़ी समस्या को ठीक करने का तरीका

अगर कीवर्ड इंसर्शन की सुविधा काम नहीं कर रही, तो इसके पीछे ये वजहें हो सकती हैं:

  • बहुत ज़्यादा वर्ण: विज्ञापनों की हेडलाइन में 30 से ज़्यादा वर्ण, डीटेल की लाइन में 90 से ज़्यादा वर्ण या यूआरएल पाथ में 15 से ज़्यादा वर्ण नहीं हो सकते. टेक्स्ट विज्ञापनों की वर्ण सीमाओं के बारे में ज़्यादा जानें
  • बेमतलब: डाले गए कीवर्ड, विज्ञापन की जानकारी देने वाले होने चाहिए.
  • गलत व्याकरण: पक्का करें कि जब कीवर्ड किसी वाक्य में इस्तेमाल किए जाएं तो, उसकी बनावट ना बिगड़े.
  • गलत स्पेलिंग वाले शब्द: Google की विज्ञापन नीतियों के मुताबिक, विज्ञापन टेक्स्ट में गलत स्पेलिंग दिखाने की अनुमति नहीं है. कीवर्ड इंसर्शन, स्पेलिंग की गलतियां अपने-आप ठीक कर सकती है या गलत लिखे गए कीवर्ड के लिए डिफ़ॉल्ट विज्ञापन टेक्स्ट दिखा सकती है. उदाहरण के लिए, आपके कीवर्ड के तौर पर “chocoolate” सही विकल्प हो सकता है, लेकिन कीवर्ड इंसर्शन का इस्तेमाल करने पर, उसे "chocolate" के तौर पर डाला जाएगा.
  • लैंडिंग पेज काम नहीं करता: पक्का करें कि आपके लैंडिंग पेज यूआरएल में डाइनैमिक टेक्स्ट का इस्तेमाल किया जा सकता हो. अगर ऐसा नहीं है, तो अपने लैंडिंग पेज यूआरएल से कीवर्ड इंसर्शन की सुविधा हटा दें.
  • सेक्शुअल कॉन्टेंट: कीवर्ड इंसर्शन की सुविधा का इस्तेमाल हेल्थकेयर और सेक्शुअल कॉन्टेंट के प्रमोशन के लिए नहीं किया जा सकता.
  • डाइनैमिक सर्च विज्ञापन: डाइनैमिक सर्च विज्ञापनों के लिए, कीवर्ड इंसर्शन की सुविधा उपलब्ध नहीं है. ऐसा इसलिए, क्योंकि वे कीवर्ड टारगेटिंग का इस्तेमाल नहीं करते. अगर डाइनैमिक सर्च विज्ञापनों के साथ कीवर्ड इंसर्शन की सुविधा सेट अप की गई है, तो इस सुविधा के डिफ़ॉल्ट टेक्स्ट को आपके विज्ञापन की जानकारी में शामिल किया जाएगा.
  • ट्रेडमार्क: हमारी ट्रेडमार्क की नीति के तहत, प्रतिबंधित ट्रेडमार्क को विज्ञापन टेक्स्ट में नहीं डाला जाएगा.
कीवर्ड इंसर्शन और नए कीवर्ड जोड़ने का सुझाव: नए कीवर्ड जोड़ें सुझाव के ज़रिए सुझाए गए कीवर्ड लागू करते समय, यह पक्का करने की ज़िम्मेदारी आपकी है कि कीवर्ड डाले जाने के बाद आपके विज्ञापनों में, विज्ञापन नीतियों का पालन किया जा रहा हो.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Google Ads की मदद से अपने मार्केटिंग लक्ष्यों को पूरा करना

Google Ads, ऐसे टूल मुहैया करता है जिनसे आपको ऑनलाइन मार्केटिंग का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा लेने में मदद मिलती है. सफलता की कहानियां पढ़ें और जानें कि अपने लक्ष्यों के लिए सही कैंपेन का इस्तेमाल करके, लोग कितने कामयाब हुए हैं.

शुरू करें

या शुरू करने के लिए 1-855-500-2754 पर कॉल करें

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
56301917926416008
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false