ऐप्लिकेशन कैंपेन में एसेट और विज्ञापन

ऐप्लिकेशन कैंपेन, पूरे Google Search Network और Display Network पर विज्ञापन दिखाते हैं. इनमें Google Search, Google Play, डिस्कवर, YouTube, और दूसरे ऐप्लिकेशन शामिल हैं. विज्ञापन देने वालों को टेक्स्ट, इमेज, वीडियो, और HTML5 एसेट (जहां लागू हो) उपलब्ध करानी चाहिए. Google Ads इन अलग-अलग एसेट को मिलाकर, आपके ऐप्लिकेशन के लिए विज्ञापनों को बना सकता है. साथ ही, आपके लक्ष्यों के आधार पर विज्ञापन को ऑप्टिमाइज़ कर सकता है. ऐप्लिकेशन कैंपेन बनाने का तरीका जानें

विज्ञापन में टेक्स्ट इस्तेमाल करने का तरीका

इन विज्ञापनों के बारे में ध्यान देने वाली अहम बात यह है कि इनमें इस्तेमाल होने वाले टेक्स्ट की हर लाइन का कोई मतलब निकलता हो. भले ही, उस लाइन को अलग से पढ़ा जा रहा हो या किसी दूसरे टेक्स्ट के साथ. आपको दो तरह की टेक्स्ट एसेट मिलेंगी: हेडलाइन (ज़्यादा से ज़्यादा 30 वर्ण) और ब्यौरा (ज़्यादा से ज़्यादा 90 वर्ण). उदाहरण के लिए:

सही टेक्स्ट एसेट गलत टेक्स्ट एसेट

हेडलाइन (ज़्यादा से ज़्यादा 30 वर्ण): अभी डाउनलोड करें

ब्यौरा (ज़्यादा से ज़्यादा 90 वर्ण): गेम में खरीदारी करने पर मज़ेदार ऑफ़र पाएं

(तय सीमा से ज़्यादा वर्ण डाल दिए गए)

हेडलाइन: अभी डाउनलोड करें और गेम में खरीदारी करने पर शानदार ऑफ़र पाएं

ब्यौरा: गेम को अभी डाउनलोड करने पर, आपको शानदार ऑफ़र मिलेंगे. गेम में खरीदारी करते समय इन्हें अनलॉक किया जा सकता है. इसके लिए आपको अलग से पैसे नहीं देने होंगे.

(अधूरे वाक्य)

हेडलाइन: अभी डाउनलोड करें और अगर

ब्यौरा: अगर शुरुआती सात दिनों में ऑर्डर किया जाता है, तो आपका पहला ऑर्डर मुफ़्त

आपके विज्ञापन कहां दिख सकते हैं

ऐप्लिकेशन कैंपेन, अपने-आप काम करने वाली टारगेटिंग का इस्तेमाल करते हैं. इसलिए, कीवर्ड या प्लेसमेंट चुनकर यह तय करना ज़रूरी नहीं है कि आपको अपने विज्ञापन कहां दिखाने हैं. Google Ads, App Store में आपके ऐप्लिकेशन की लिस्टिंग के आधार पर, आपके विज्ञापनों के लिए उस प्लेसमेंट की पहचान करता है जिससे फ़ायदा मिलने की संभावना सबसे ज़्यादा हो. ऐसा करके, यह आपके विज्ञापनों से मिलने वाले इंस्टॉल की संख्या या विज्ञापनों से मिलने वाले दूसरी तरह के कन्वर्ज़न को ऑप्टिमाइज़ करता है.

विज्ञापन बनाने के लिए एसेट इस्तेमाल करने का तरीका

ऐप्लिकेशन कैंपेन, अलग-अलग फ़ॉर्मैट में और अलग-अलग नेटवर्क पर विज्ञापन दिखाते हैं. ये कैंपेन, आपके हिसाब से एक विज्ञापन बनाने के लिए, आपकी अलग-अलग एसेट को एक साथ मिला देते हैं. ये एसेट आपके दिए हुए कॉन्टेंट से ली जा सकती हैं या Play Store, App Store या आपकी वेबसाइट से अपने-आप मिले कॉन्टेंट से. इसमें, वेबसाइट के सिर्फ़ उन पेजों का कॉन्टेंट शामिल किया जाता है जो आपके ऐप्लिकेशन में दिए गए यूनिवर्सल लिंक या ऐप्लिकेशन लिंक में मौजूद है. आपने जो कॉन्टेंट मुहैया कराया है, हो सकता है कि विज्ञापन दिखाने के दौरान उसका इस्तेमाल न किया जाए. ऐसा भी हो सकता है कि उसमें काट-छांट कर दी जाए या बदलाव कर दिया जाए. अगर आपके बनाए गए वीडियो को नहीं जोड़ा जाता है, तो हो सकता है कि आपके App Store या Google Play की एसेट और जानकारी के आधार पर, आपके लिए अपने-आप एक वीडियो बना दिया जाए. यह पक्का करता है कि उपयोगकर्ताओं को आपके विज्ञापन से एक अच्छा अनुभव मिले. इससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि वे विज्ञापन को कब और कहां देखते हैं.

बाहर रखने की सेटिंग

Google के ज़रिए अपने ऐप्लिकेशन के प्रमोशन का विकल्प चुनने का मतलब है कि आपके ऐप्लिकेशन के विज्ञापन, इनमें से किसी भी फ़ॉर्मैट और नेटवर्क पर दिखाए जा सकते हैं. साथ ही, इसमें आपके दिए गए कॉन्टेंट के अलावा और भी कॉन्टेंट हो सकता है. अगर आपके खाते की सेटिंग में यह सेट किया गया है कि आपके विज्ञापन कुछ खास वेबपेजों और ऐप्लिकेशन पर न दिखाए जाएं, तो ऐप्लिकेशन कैंपेन उस सेटिंग के मुताबिक ही काम करेंगे. खास वेबपेजों और वीडियो को बाहर रखने का तरीका जानें

ध्यान रखने वाली बातें

  • आपके विज्ञापनों का अनुवाद नहीं किया जाएगा. पक्का करें कि भाषा के हिसाब से होने वाली टारगेटिंग, आपके विज्ञापनों में इस्तेमाल की गई भाषा से मेल खाती हो.
  • ऐप्लिकेशन कैंपेन के सभी विज्ञापन, Google Ads से जनरेट होते हैं. इसलिए, आप यह नहीं देख पाएंगे कि अलग-अलग विज्ञापनों की परफ़ॉर्मेंस कैसी है. हालांकि, एसेट लेवल की मेट्रिक और परफ़ॉर्मेंस, "कैंपेन" पेज पर मौजूद टेबल में दिखेगी.
  • आप जिन ऐप्लिकेशन का प्रमोशन कर रहे हैं उनके लिए, अलग से ऐप्लिकेशन कैंपेन बनाना न भूलें.

इसी विषय से जुड़ा लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Google Ads की मदद से अपने मार्केटिंग लक्ष्यों को पूरा करना

Google Ads, ऐसे टूल मुहैया करता है जिनसे आपको ऑनलाइन मार्केटिंग का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा लेने में मदद मिलती है. सफलता की कहानियां पढ़ें और जानें कि अपने लक्ष्यों के लिए सही कैंपेन का इस्तेमाल करके, लोग कितने कामयाब हुए हैं.

शुरू करें

या शुरू करने के लिए 1-855-500-2754 पर कॉल करें

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4285620714046492613
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false