कॉल दिलाने वाले विज्ञापनों के बारे में जानकारी

कॉल दिलाने वाले विज्ञापन इसलिए डिज़ाइन किए गए हैं, ताकि आपके कारोबार को कॉल करने में लोगों की दिलचस्पी बढ़ाई जा सके. साथ ही, ये विज्ञापन सिर्फ़ ऐसे डिवाइस पर दिखते हैं जिनसे फ़ोन कॉल किया जा सकता है. जब कोई संभावित ग्राहक आपके विज्ञापन में कॉल करने वाले बटन पर क्लिक करता है, तो उसके डिवाइस से आपके कारोबार को कॉल मिलता है.

शुरू करने से पहले

कॉल दिलाने वाले विज्ञापनों में, कॉल ऐसेट में पहले से इस्तेमाल हो रहे फ़ोन नंबर का इस्तेमाल किया जा सकता है. कॉल ऐसेट के बारे में ज़्यादा जानें.

कॉल दिलाने वाला विज्ञापन कैसे काम करता है

  1. आपका विज्ञापन नीलामी में जीतता है और Search Network पर दिखता है.
  2. कोई आपके विज्ञापन में मौजूद "कॉल करें" बटन पर टैप करता है.
  3. उस व्यक्ति के मोबाइल फ़ोन का डायलर विज्ञापन में सेट किए गए नंबर (आपकी सेटिंग के मुताबिक आपका निजी नंबर या GFN) के साथ खुलता है.
  4. व्यक्ति कॉल करने के लिए कॉल बटन टैप करता है.

अपने विज्ञापन बनाते समय आपसे नीचे दी गई जानकारी डालने को कहा जाएगा:

  • दो हेडलाइन (वैकल्पिक, लेकिन सुझाए गए)
  • आपके कारोबार का नाम
  • आपका फ़ोन नंबर
  • ब्यौरे की दो लाइन
  • डिसप्ले पाथ (ज़रूरी नहीं)
  • फ़ाइनल यूआरएल (ज़रूरी नहीं, लेकिन सुझाया गया. फ़ाइनल यूआरएल दिए जाने पर, वेबपेज पर उपयोगकर्ता को दिया जाने वाला लिंक जुड़ जाएगा)
  • पुष्टि करने वाला यूआरएल, उस वेबपेज का यूआरएल होता है जिसमें आपके कारोबार का फ़ोन नंबर शामिल हो. यह फ़ील्ड सीधे तौर पर आपके विज्ञापन पर नहीं दिखाया जाता.

जब आपका विज्ञापन मोबाइल डिवाइस पर दिखता है, तब ये फ़ील्ड दिख सकते हैं. हालांकि, छोटी स्क्रीन का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा उठाने के लिए कुछ फ़ील्ड हटाए जा सकते हैं.

स्ट्रक्चर्ड स्निपेट ऐसेट और कॉलआउट ऐसेट जैसी चुनिंदा ऐसेट भी आपके विज्ञापन के साथ दिखाई जा सकती हैं. ऐसेट के बारे में ज़्यादा जानें.

अगर आपने कोई फ़ाइनल यूआरएल दिया है, तो आपके कॉल दिलाने वाले विज्ञापन की हेडलाइन या जानकारी पर किए गए क्लिक, उपयोगकर्ता को आपकी वेबसाइट के लैंडिंग पेज पर ले जाएंगे. इसके अलावा, कॉल करने वाले बटन से, सीधे आपके कारोबार को कॉल मिलेगा. अगर आपने फ़ाइनल यूआरएल नहीं दिया है, तो ऐसी कोई हेडलाइन नहीं दिखेगी जिस पर टैप किया जा सकता है और कॉल बटन से कॉल लगेगी. अगर आपने पुष्टि करने वाला अपना यूआरएल डाला है (जो आपके कारोबार का लैंडिंग पेज यूआरएल हो सकता है), तो इसका इस्तेमाल करके सिर्फ़ आपके विज्ञापन और फ़ोन नंबर की पुष्टि की जाती है. यह सीधे आपके विज्ञापन पर नहीं दिखाया जाएगा. फ़ोन नंबर की पुष्टि के बारे में ज़्यादा जानें.

जानकारी उदाहरण विज्ञापन ज़्यादातर भाषाओं के लिए तय सीमा डबल-विथ* वाली भाषाओं के लिए तय सीमा
पहली हेडलाइन (वैकल्पिक) पहली हेडलाइन 30 वर्ण 15 वर्ण
दूसरी हेडलाइन (वैकल्पिक) दूसरी हेडलाइन 30 वर्ण 15 वर्ण
कारोबार का नाम कारोबार का नाम 25 वर्ण 12 वर्ण
फ़ोन नंबर कॉल करें: (555) 555-5555 कुछ नहीं कुछ नहीं
डीटेल की पहली लाइन डीटेल की पहली लाइन 90 वर्ण 45 वर्ण
डीटेल की दूसरी लाइन (ज़रूरी नहीं) डीटेल की दूसरी लाइन 90 वर्ण 45 वर्ण
डिसप्ले पाथ (2)

www.example.com

ध्यान दें: डिसप्ले पाथ, फ़ाइनल यूआरएल या पुष्टि करने वाले यूआरएल में इस्तेमाल किए जाने वाले डोमेन के साथ पॉप्युलेट किया जाएगा, जो इस बात पर निर्भर करता है कि क्रिएटिव में किस तरह की सुविधा दी गई है.
15 वर्ण 7 वर्ण
पुष्टि करने वाला यूआरएल www.example.com/contact कुछ नहीं कोई नहीं
फ़ाइनल यूआरएल ww.example.com/products कोई नहीं कोई नहीं

* डबल-विथ वाली भाषाएं, वे भाषाएं होती हैं जो डबल-विथ वाले वर्णों का इस्तेमाल करती हैं. उदाहरण के लिए, चाइनीज़, जैपनीज़, और कोरियन.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Google Ads की मदद से अपने मार्केटिंग लक्ष्यों को पूरा करना

Google Ads, ऐसे टूल मुहैया करता है जिनसे आपको ऑनलाइन मार्केटिंग का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा लेने में मदद मिलती है. सफलता की कहानियां पढ़ें और जानें कि अपने लक्ष्यों के लिए सही कैंपेन का इस्तेमाल करके, लोग कितने कामयाब हुए हैं.

शुरू करें

या शुरू करने के लिए 1-855-500-2754 पर कॉल करें

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9200453402792625422
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false