अपनी कीवर्ड सूची ऑप्टिमाइज़ करना

आप पहले ही एक कीवर्ड सूची बना चुके हैं और अब उसका परफ़ॉर्मेंस बेहतर कैसे बनाया जाए, इस बारे में कुछ सलाह चाहते हैं. कीवर्ड जोड़ने, उनमें बदलाव करने, और उन्हें हटाने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

इस लेख में कुछ ऐसे बेहतर तरीकों के बारे में बताया गया है जिनसे आप अपनी कीवर्ड सूची को ऑप्टिमाइज़ कर सकते हैं.

कीवर्ड प्लैनर के साथ नए कीवर्ड ढूंढना

सर्च नेटवर्क कैंपेन बनाते समय, कीवर्ड आइडिया पाएं और कीवर्ड प्लानर की मदद से उन कीवर्ड के लिए ट्रैफ़िक का आइडिया लगाएं.

इस टूल की मदद से आप देख पाएंगे कि कीवर्ड की सूची कैसे परफ़ॉर्मे कर सकती है. साथ ही, औसतन कितनी बार लोगों ने उन शब्दों को सर्च किया. इस जानकारी का इस्तेमाल करके पता लगाएं कि कौनसे कीवर्ड आपके उत्पाद पर क्लिक की संख्या और उसके लिए जागरूकता बढ़ा सकते हैं.

कीवर्ड प्लैनर का इस्तेमाल करने के बारे में ज़्यादा जानें.

उदाहरण

अगर आप कीवर्ड प्लानर में "रनिंग शू" वाक्यांश डालते हैं, तो यह आपको "डिस्काउंट रनिंग शू" या "मोशन कंट्रोल रनिंग शू" जैसे अतिरिक्त कीवर्ड दिखा सकता है जिन पर आप विचार कर सकते हैं. हर कीवर्ड के आइडिया के लिए, आपको आंकड़े दिखाई देंगे जिनमें यह दिखाया जाएगा कि कीवर्ड कितना मशहूर है या दुनिया भर में लोगों ने उस शब्द को औसतन कितनी बार सर्च किया.

इसे आज़माएं

निगेटिव कीवर्ड की मदद से अपनी क्लिक मिलने की दर (सीटीआर) को बेहतर बनाना.

कुछ मामलों में, शायद आप ऐसे शब्दों पर अपना विज्ञापन न दिखाना चाहें जो आपके उत्पाद या सेवा के मुताबिक सही नहीं हैं. लागतें कम करने और सिर्फ़ मनपसंद खोज के लिए शब्दों पर अपना विज्ञापन दिखाने के लिए, नेगेटिव कीवर्ड जोड़कर देखें.

अपने कैंपेन में नेगेटिव कीवर्ड जोड़ने के बारे में ज़्यादा जानें.

उदाहरण

मान लें कि आप अपने 'रनिंग शू' के स्टोर में सिर्फ़ पुरुषों के जूते बेचते हैं. ऐसे में, अगर लोग महिलाओं या लड़कियों के जूतों को खोजते हैं, तो आप उन खोजों पर अपना विज्ञापन दिखने से रोकने के लिए "महिलाओं " और "लड़कियों " को निगेटिव कीवर्ड के तौर पर जोड़ने पर विचार कर सकते हैं.

'सर्च शब्दों के प्रदर्शन की रिपोर्ट' का इस्तेमाल करना

'सर्च शब्दों के प्रदर्शन की रिपोर्ट' की मदद से आपको पता चलता है कि आपका विज्ञापन देखने और उस पर क्लिक करने के दौरान लोग क्या खोज कर रहे थे. इस जानकारी से आप खराब प्रदर्शन करने वाले कीवर्ड हटा सकते हैं या नए कीवर्ड जोड़ सकते हैं. आप 'सर्च शब्दों के प्रदर्शन की रिपोर्ट' की सहायता से नेगेटिव कीवर्ड की पहचान भी कर सकते हैं.

'सर्च शब्दों के प्रदर्शन की रिपोर्ट' को समझने के बारे में ज़्यादा जानें.

कीवर्ड मिलान के प्रकारों का इस्तेमाल करके अपने विज्ञापन देखने वालों पर ज़्यादा नियंत्रण पाना

कीवर्ड मिलान के प्रकार आपका विज्ञापन देखने वाले लोगों पर आपको ज़्यादा नियंत्रण देता है.

उदाहरण के लिए, सटीक मिलान विकल्प का इस्तेमाल करके, आप एक सटीक कीवर्ड बना सकते हैं. इसमें उस कीवर्ड के करीबी वैरिएशन, जैसे कि गलत वर्तनी, बहुवचन, छोटे रूप, फिर से क्रम में लगाए गए शब्द और उसी मतलब के दूसरे वैरिएशन भी शामिल होते हैं. ब्यौरे के लिए, पूरी तरह मेल: परिभाषा देखें.

कीवर्ड मिलान के प्रकारों का इस्तेमाल करने के बारे में ज़्यादा जानें.

उदाहरण

अगर आप अपना विज्ञापन सिर्फ़ पुरुषों के रनिंग शू खरीदने में दिलचस्पी रखने वाले लोगों को दिखाना चाहते हैं, तो आप पूरी तरह मेल वाले कीवर्ड के तौर पर “पुरुषों के रनिंग शू” जैसा कोई शब्द जोड़ सकते हैं.

इस तरह, आपका विज्ञापन तब दिखाया जाएगा, जब लोग उस पूरी तरह मेल खाने वाले शब्द या "पुरुषों के रनिंग शू" से मिलते-जुलते कीवर्ड की खोज करेंगे. जब लोग “पुरुषों के लिए सबसे अच्छे रनिंग शू” जैसे शब्द खोजेंगे, तब आपका विज्ञापन नहीं दिखेगा, क्योंकि उस वाक्यांश में “सबसे अच्छा” शब्द मौजूद है जो आपके कीवर्ड या उससे मिलते-जुलते शब्द से पूरी तरह मेल नहीं खाता.

सबसे बढ़िया परफ़ॉर्म करने वाले कीवर्ड को प्राथमिकता देने के लिए स्मार्ट बोली लगाना

स्मार्ट बिडिंग, ऑटोमैटिक बिडिंग की रणनीति का सबसेट है. यह हर नीलामी में कन्वर्ज़न या कन्वर्ज़न वैल्यू को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए, Google के एआई का इस्तेमाल करता है. इस सुविधा को "ऑक्शन टाइम बिडिंग" कहते हैं. अगर सर्च कैंपेन के लिए स्मार्ट बिडिंग का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो Google आपके कैंपेन के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए, बेहतर परफ़ॉर्म करने वाले कीवर्ड को अपने-आप प्राथमिकता देगा. स्मार्ट बिडिंग के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12573674169427612270
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false