वीडियो विज्ञापनों के लिए अपने आप बनने वाली एंड स्क्रीन के बारे में जानकारी

मोबाइल के लिए समाप्ति स्क्रीनअपने आप बनने वाली एंड स्क्रीन आपके वीडियो के खत्म होने पर आपके उत्पादों या सेवाओं से जुड़ी जानकारी अपने आप जनरेट होने वाली स्क्रीन पर दिखाकर वीडियो विज्ञापनों को इंटरैक्टिव बनाती हैं. यह स्क्रीन आपका वीडियो खत्म होने के बाद कुछ सेकंड के लिए दिखाई देगी.

एंड स्क्रीन दर्शकों को आपका मोबाइल ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने या आपके उत्पाद खरीदने जैसी कार्रवाई के लिए प्रोत्साहित करके आपके कैंपेन के लक्ष्य पाने में आपकी मदद कर सकती है. 

आपके वीडियो विज्ञापन के खत्म होने पर अपने आप बनने वाली एंड स्क्रीन दिखाने से आपके विज्ञापन के लिए हमारे बिल करने या देखे जाने की संख्या की गिनती करने का तरीका नहीं बदलता. दर्शक जब आपका पूरा वीडियो देख लेता है, तो वीडियो खत्म होने के ठीक बाद में दिखाने से यह जुड़ाव के लिए और दूसरे अवसर देती हैं.

 

ध्यान दें: इस लेख में Google Ads में कुछ खास वीडियो विज्ञापनों के लिए मौजूद अपने आप जनरेट होने वाली एंड स्क्रीन के बारे में बताया गया है. आप YouTube में वीडियो के लिए मैन्युअल तरीके से भी एंड स्क्रीन जोड़ सकते हैं. YouTube में वीडियो पर एंड स्क्रीन जोड़ने के बारे में ज़्यादा जानें

यह कैसे काम करता है

एंड स्क्रीन मंज़ूर किए गए वीडियो विज्ञापनों के बाद डिफ़ॉल्ट तौर पर दिखाई देंगी. वे आपके कैंपेन से मिली जानकारी का इस्तेमाल करके अपने आप जनरेट होती हैं. उदाहरण के लिए, किसी मोबाइल ऐप्लिकेशन इंस्टॉल कैंपेन में एंड स्क्रीन पर ऐप्लिकेशन की कुछ जानकारियां दिखाई देंगी. इन जानकारियों में ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने के लिंक के साथ ऐप्लिकेशन का नाम, आइकॉन और उसकी कीमत जैसी जानकारियां दिखाई देंगी. 

मिलते-जुलते लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14933538869243300077
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false