यह बिडिंग की ऐसी रणनीति है जो विज्ञापन से क्लिक या कन्वर्ज़न होने की संभावना के आधार पर, आपके विज्ञापनों के लिए बिड सेट करने के लिए Google के एआई का इस्तेमाल करती है. ऑटोमैटिक बिडिंग की रणनीति को, आपके कारोबार के खास लक्ष्य को पाने में मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है.
- ऑटोमेटेड बिडिंग (बोली अपने-आप सेट होना) का इस्तेमाल करने पर, परफ़ॉर्मेंस के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए आपको अनुमान लगाने की ज़रूरत नहीं रहती. इसकी मदद से, आप आसानी से बोली सेट कर सकते हैं. इसमें मैन्युअल तरीके से सीपीसी बोली लगाने की तरह, किसी खास विज्ञापन ग्रुप या कीवर्ड के लिए बोलियों को मैन्युअल तौर पर अपडेट करने की ज़रूरत नहीं होती.
- अलग-अलग तरह की बोली अपने-आप सेट होने की रणनीतियों से, आपको क्लिक, खोज नतीजों में आपका विज्ञापन दिखने, कन्वर्ज़न या कन्वर्ज़न वैल्यू को बढ़ाने में मदद मिल सकती है.
- स्मार्ट बोली लगाने की रणनीतियां, कन्वर्ज़न के आधार पर या वैल्यू के हिसाब से बोली अपने-आप सेट होने वाली रणनीतियां होती हैं. ये नीलामी के समय उपलब्ध जानकारी के आधार पर, हर नीलामी के लिए खास बोलियां सेट करती हैं. इस जानकारी में दिन का समय, दिखाया जाने वाला खास विज्ञापन या उपयोगकर्ता का डिवाइस, जगह, ब्राउज़र, और ऑपरेटिंग सिस्टम शामिल होता है.
- बोली अपने-आप सेट होने की रणनीतियां, किसी बोली के परफ़ॉर्मेंस से जुड़ी जानकारी का इस्तेमाल करके समय के साथ बेहतर होती जाती हैं. इस तरह, वे आने वाले समय की बोलियों की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाती हैं.
- आप कई कैंपेन के लिए, पोर्टफ़ोलियो के लेवल पर बोली अपने-आप सेट होने की रणनीति या कैंपेन के लेवल पर स्टैंडर्ड बोली लगाने की रणनीति सेट कर सकते हैं.