ऐसी सेटिंग जिससे अपने ग्राहकों तक पहुंचने के लिए, विज्ञापन टारगेट की जगहें चुनी जा सकती हैं. विज्ञापनों को जगहों के हिसाब से टारगेट करने का तरीका जानें.
- जगह के हिसाब से टारगेटिंग की मदद से, उन जगहों को चुना जा सकता है जहां विज्ञापन दिखाना है.
- डिफ़ॉल्ट रूप से, आपके विज्ञापन आम तौर पर उन लोगों को दिख सकते हैं जो आपकी टारगेट की गई जगहों पर रहते हों या नियमित तौर पर वहां आते रहते हों या आपकी टारगेट की गई जगहों में दिलचस्पी दिखाई हो. उदाहरण के लिए, पेरिस में आपकी बेकरी है और पेरिस आपकी टारगेट की गई जगह है, तो आपके विज्ञापन पेरिस में रहने वाले या वहां नियमित तौर पर आते रहने वाले लोगों को दिख सकते हैं. आपके विज्ञापन उन लोगों को भी दिख सकते हैं जिन्होंने हाल ही में या पहले कभी, पेरिस की बेकरी कीवर्ड का इस्तेमाल करके कुछ खोजा हो. इसके अलावा, अगर टारगेट की जाने वाली अलग-अलग जगहों को सीमित करना है, तो दूसरी जगहों के विकल्पों का इस्तेमाल किया जा सकता है
- ज़्यादातर कैंपेन टाइप के लिए, अपने विज्ञापनों को दिखाने की जगहों को चुना जा सकता है. उदाहरण के लिए, कोई देश, कोई शहर या इलाका या किसी जगह के आस-पास का दायरा भी चुना जा सकता है. Business Profile की जगहें भी चुनी जा सकती हैं. इसके अलावा, Google Ads उन जगहों को भी टारगेट करने का सुझाव दे सकता है जो मौजूदा सेटिंग के आधार पर टारगेट की गई जगहों के आस-पास होती हैं या उनसे किसी तरह जुड़ी होती हैं.
- अगर अपने विज्ञापनों को खास इलाकों में नहीं दिखाना है, तो उन्हें कैंपेन से हटाया जा सकता है.
- जगह के हिसाब से टारगेटिंग की मदद से, अपने कारोबार के लिए सही ग्राहकों को ढूंढा जा सकता है. इससे आपको मुनाफ़ा बढ़ाने में भी मदद मिलेगी.
ध्यान रखें
जगह के हिसाब से टारगेटिंग कई तरह के सिग्नल पर आधारित होती है. इसमें, उपयोगकर्ता की सेटिंग, डिवाइस, और हमारे प्लैटफ़ॉर्म पर उपयोगकर्ता का व्यवहार शामिल होता है. साथ ही, यह जगह की जानकारी की सेटिंग को पूरा करने वाले उपयोगकर्ताओं को विज्ञापन दिखाने के लिए Google का सबसे अच्छा तरीका है. ये सिग्नल बदलते रहते हैं, इसलिए हर स्थिति में इनके 100% सही होने की गारंटी नहीं दी जा सकती.
हमेशा की तरह, आपको अपनी परफ़ॉर्मेंस की सभी मेट्रिक की जांच करके यह पक्का करना होगा कि आपकी सेटिंग आपके विज्ञापन लक्ष्यों को पूरा कर रही हैं या नहीं. इसके अलावा, ज़रूरत पड़ने पर उन्हें बदलना भी होगा.