आपके विज्ञापनों, कीवर्ड, और वेबसाइट के लिए दिशा-निर्देश. हमारी नीतियों का उल्लंघन करने वाले विज्ञापन नहीं दिखाए जाएंगे.
- आपके विज्ञापनों पर लागू होने वाले दिशा-निर्देशों की समीक्षा करने के लिए, Google Ads नीति केंद्र पर जाएं.
- Google की विज्ञापन नीतियां इस तरह से डिज़ाइन की जाती हैं, जिससे हमारे विज्ञापन देखने वाले लोगों को बेहतर अनुभव मिल सके और आपके विज्ञापन अच्छा परफ़ॉर्म करें. साथ ही, ये नीतियां पक्का करती हैं कि विज्ञापन उन देशों में लागू कानून के मुताबिक हों जहां इन्हें दिखाया जा रहा है.
- सभी विज्ञापन, अनुमति मिलने की प्रोसेस से गुज़रते हैं. इससे यह पक्का होता है कि विज्ञापन, उपयोगकर्ताओं के लिए सुरक्षित और उनके हिसाब से हैं. जितनी बार आप कोई नया विज्ञापन बनाते हैं या किसी मौजूदा विज्ञापन में बदलाव करते हैं उतनी बार वह समीक्षा के लिए अपने-आप सबमिट हो जाता है. इससे यह पक्का होता है कि वह हमारी विज्ञापन नीतियों के मुताबिक है.
- जो विज्ञापन इन नीतियों का उल्लंघन करेंगे उन्हें अस्वीकार या निलंबित के तौर पर मार्क किया जाएगा. उस स्थिति में होने पर वे विज्ञापन नहीं दिखाए जाएंगे.